Bihar Job Fair 2022 : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Dept. Govt of Bihar)
के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय RDS कॉलेज, मुजफ्फरपर में कल यानि 16 व 17 November,
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
2022 को प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगाएगा।
35 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग:
आपको बता दें की इस दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 35 से अधिक कंपनियां
5000 से अधिक अलग-अलग रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार यानि Interview लेंगी।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:
बता दें की इस दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 8वीं, 10वीं, स्नातक, ITI, डिप्लोमा
इत्यादि योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
NCS पोर्टल पर निबंधन होना जरूरी:
बता दें की रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदकों को NCS पोर्टल पर निबंधित होना होगा। Click Here
आवश्यक कागजात:
बताते चलें की इस दो दिवसीय रोजगार मेला (Bihar Job Fair 2022) में भाग लेने के लिए BioData, Aadhaar
Card, Photo एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र की छाया प्रति साथ लाने होंगे।