Saturday, July 27, 2024
HomeCareerTop 5 Best Part Time Jobs : इन टॉप...

Top 5 Best Part Time Jobs : इन टॉप 5 पार्ट टाइम जॉब में मिलेगी फुल टाइम जॉब से ज्यादा सैलरी, जाने कैसे करें अप्लाई?

Best Part Time Jobs : आज के समय में डिग्रियों से ज्यादा Skills Demand बढ़ रही है. अगर आपने किसी भी फील्ड की अनिवार्य Skills Develop कर ली हैं, तो आसानी से उसमें Naukri पाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं

यही नहीं, कई फील्ड ऐसी भी हैं, जिनमें आप Part Time Jobs में भी Regular Jobs से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बताते चलें भारत में कुछ हाई सैलरी वाली Part Time Jobs की जानकारी आज यहां दी जा रही है

(01). Digital Marketing

भारत में Digital Marketing का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से इस Digital Marketing में Naukri भी खूब पैदा हो रही हैं. Digital होते युग में अधिकतर कंपनियां Online Marketing में काफी निवेश कर रही हैं.

इनमें उनकी मदद करती हैं, Digital Marketing Company. अगर आप भी Social Media & Digital Marketing की जानकारी रखते हैं, तो आसानी से बिना किसी अनुभव या डिग्री के इन कंपनियों में Job पा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

(02). Content Writer

आजकल Content Writer की Demand भी काफी ज्यादा है. देश ही नहीं विदेश की कंपनियां भी Freelance Writers से अपने लिए Content लिखवा रही हैं. आपको बताते चलें की ऐसे में अगर आप में भाषा और लिखने

(Language And Writing) की समझ है, तो Linkedin अथवा अन्य जॉब पोर्टल्स के माध्यम से आप ऐसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो Blogging से भी इस Content Writer फील्ड में शुरूआत कर सकते हैं

अच्छे कंटेंट राइटर्स (Good Content Writers) को पैसा भी खूब दिया जाता है। बताते चलें इसके साथ ही फ्लेग्जिबल वर्क ऑवर्स भी इस जॉब की खासियत है। (Flexible Work Hours Are Also A Specialty Of This Job.)

(03). Online Tutor

अगर आप में किसी स्पेसिफिक विषय की अच्छी नॉलेज (Good Knowledge Of Specific Subject) है और उस विषय से संबंधित डिग्रियां आपके पास हैं, तो आप Online Tutor बनके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

आजकल Online Classes के अनगिनत प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिन्हें हर समय Online Tutor की Demand रहती है. कई ट्यूटर हर दिन कुछ घंटो की Online Classes से ही महीने भर में लाखों से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं।

(04). Online Survey and Data Entry Operator

बताते चलें आजकल Online Survey and Data Entry भी कई कंपनियों की ओर से कराई जाती हैं. जिसके लिए कंपनियां फ्रीलांसर्स को हायर (Hire Freelancers) करती हैं। अगर आपके पास Typing Skills हैं और इंटरनेट की

अच्छी नॉलेज है, तो आप पोर्टल्स पर ऐसी जॉब आसानी से ढूंढ़ सकते हैं और घर बैठे ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी Special Degree या Experience की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी

(05). Social Media Manager

आपको बता दें टेक्नॉलोजी के युग (Era Of Technology) में हर कंपनी को अपना Social Media हैंडल करने के लिए Social Media Manager की आवश्यकता पड़ती है. फिर चाहे वह Government Institute हों या Private.

कई कंपनियां इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को हायर करती हैं. ऐसे में Social Media की अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों के लिए यह Best Part Time Job Option साबित हो सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerTop 5 Best Part Time Jobs : इन टॉप 5 पार्ट टाइम...

Top 5 Best Part Time Jobs : इन टॉप 5 पार्ट टाइम जॉब में मिलेगी फुल टाइम जॉब से ज्यादा सैलरी, जाने कैसे करें अप्लाई?

Best Part Time Jobs : आज के समय में डिग्रियों से ज्यादा Skills Demand बढ़ रही है. अगर आपने किसी भी फील्ड की अनिवार्य Skills Develop कर ली हैं, तो आसानी से उसमें Naukri पाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं

यही नहीं, कई फील्ड ऐसी भी हैं, जिनमें आप Part Time Jobs में भी Regular Jobs से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बताते चलें भारत में कुछ हाई सैलरी वाली Part Time Jobs की जानकारी आज यहां दी जा रही है

(01). Digital Marketing

भारत में Digital Marketing का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से इस Digital Marketing में Naukri भी खूब पैदा हो रही हैं. Digital होते युग में अधिकतर कंपनियां Online Marketing में काफी निवेश कर रही हैं.

इनमें उनकी मदद करती हैं, Digital Marketing Company. अगर आप भी Social Media & Digital Marketing की जानकारी रखते हैं, तो आसानी से बिना किसी अनुभव या डिग्री के इन कंपनियों में Job पा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

(02). Content Writer

आजकल Content Writer की Demand भी काफी ज्यादा है. देश ही नहीं विदेश की कंपनियां भी Freelance Writers से अपने लिए Content लिखवा रही हैं. आपको बताते चलें की ऐसे में अगर आप में भाषा और लिखने

(Language And Writing) की समझ है, तो Linkedin अथवा अन्य जॉब पोर्टल्स के माध्यम से आप ऐसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो Blogging से भी इस Content Writer फील्ड में शुरूआत कर सकते हैं

अच्छे कंटेंट राइटर्स (Good Content Writers) को पैसा भी खूब दिया जाता है। बताते चलें इसके साथ ही फ्लेग्जिबल वर्क ऑवर्स भी इस जॉब की खासियत है। (Flexible Work Hours Are Also A Specialty Of This Job.)

(03). Online Tutor

अगर आप में किसी स्पेसिफिक विषय की अच्छी नॉलेज (Good Knowledge Of Specific Subject) है और उस विषय से संबंधित डिग्रियां आपके पास हैं, तो आप Online Tutor बनके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

आजकल Online Classes के अनगिनत प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिन्हें हर समय Online Tutor की Demand रहती है. कई ट्यूटर हर दिन कुछ घंटो की Online Classes से ही महीने भर में लाखों से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं।

(04). Online Survey and Data Entry Operator

बताते चलें आजकल Online Survey and Data Entry भी कई कंपनियों की ओर से कराई जाती हैं. जिसके लिए कंपनियां फ्रीलांसर्स को हायर (Hire Freelancers) करती हैं। अगर आपके पास Typing Skills हैं और इंटरनेट की

अच्छी नॉलेज है, तो आप पोर्टल्स पर ऐसी जॉब आसानी से ढूंढ़ सकते हैं और घर बैठे ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी Special Degree या Experience की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी

(05). Social Media Manager

आपको बता दें टेक्नॉलोजी के युग (Era Of Technology) में हर कंपनी को अपना Social Media हैंडल करने के लिए Social Media Manager की आवश्यकता पड़ती है. फिर चाहे वह Government Institute हों या Private.

कई कंपनियां इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को हायर करती हैं. ऐसे में Social Media की अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों के लिए यह Best Part Time Job Option साबित हो सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -