Govt Jobs : हर सरकारी नौकरी के अपने नियम होते हैं. (Every Government Job Has Its Own Rules).
हर साल लाखों युवा करते है सरकारी नौकरी की तैयारी:
आपको बता दें की हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी (Government Job Preparation) करते हैं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Sarkari Naukri को सिर्फ हासिल करना ही मुश्किल नहीं है, बल्कि उसमें बने रहने के लिए कई तरह के त्याग
भी करने पड़ते हैं. भारत की कई Sarkari Naukri में शरीर पर टैटू बनवाना मना है (Sarkari Naukri)!
टैटू को लेकर देखी जा रही काफी दीवानगी:
बताते चलें इन दिनों कॉलेज Students में भी Tattoo को लेकर काफी दीवानगी (Craze) देखी जा रही है।
हालांकि अगर आप Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपने इस शौक को लंबा इंतजार (Long
Wait For Hobby) करवाना पड़ सकता है. भारत की कई उच्च नौकरियों में टैटू को लेकर काफी सख्त नियम
(Very Strict Rules Regarding Tattoos In High Jobs) बनाए गए हैं (Tattoo Banned Jobs). जानिए
किस सरकारी नौकरी के उम्मीदवार शरीर के किसी भी हिस्से पर Tattoos नहीं बनवा सकते हैं।
हाथ से जाएगा इन Sarkari Naukri का मौका:
बताते चलें की अगर आपने शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू (Tattoo On Any Part Of The Body) बनवाया
है तो आप इन प्रमुख Sarkari Naukri के लिए आवेदन यानि Apply नहीं कर सकते हैं…
◆ भारतीय प्रशासनिक सेवा- IAS (Indian Administrative Service)
◆ भारतीय पुलिस सेवा- IPS (Indian Police Service)
◆ भारतीय राजस्व सेवा- IRS (Internal Revenue Service)
◆ भारतीय विदेश सेवा- IFS (Indian Foreign Service)
◆ भारतीय सेना- Indian Army
◆ भारतीय नेवी- Indian Navy
◆ भारतीय वायुसेना- Indian Air Force
◆ भारतीय तटरक्षक बल- Indian Coast Guard
◆ पुलिस- Police
टैटू बनवाना क्यों मना है?
आपको बता दें की इन Sarkari Jobs के लिए Apply करने वाले उम्मीदवारों के शरीर (Candidates Body)
पर कैसा भी Tattoo पाए जाने पर इन्हें Reject कर दिया जाता है. इसके पीछे कई Reasons बताई जाती हैं-
● आपको बताते चलें की Tattoo को कई तरह के रोगों का कारण माना जाता है।
इससे HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A व B जैसे रोगों का खतरा अधिक होता है।
● कई लोगों के मन में एक धारणा होती है कि शरीर पर Tattoo बनवाने वाला शख्स अनुशासन में नहीं रहेगा।
उन्हें लगता है कि उसके शौक काम से ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
● सुरक्षा बलों में Tattoo वाले शख्स को नौकरी नहीं दी जाती है क्योंकि इससे सुरक्षा को खतरा होता है।
व्यक्ति के पकड़े जाने पर टैटू (Tattoo) से उसकी पहचान की जा सकती है।