Wednesday, June 7, 2023

Rail Kaushal Vikas Yojana : रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10वीं- 12वीं पास फटाफट ऐसे करें आवेदन

SHARE

RKVY Online Registration 2023 : केंद्र सरकार यानि Central Government द्वारा प्रधानमंत्री कौशल

विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) यानि PMKVY के अंतर्गत रेल कौशल विकास

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) का आयोजन किया गया है। (RKVY Online Registration 2023).

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : क्या है ?

आपको बता दें की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas

Yojana- PMKVY) के अंतर्गत रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) का शुभारम्भ

किया गया है। जिसके अंतर्गत देश भर के 50000 छात्रों के लिए Free Training प्रदान किया जाता है। बता दें इस

प्रशिक्षण यानि Training की कुल अवधि 100 घंटे का होगा जिसके अंतर्गत छात्रों को कई प्रकार के अलग लग

विषय हेतू Training दिया जायेगा और सबसे खास बात यह है की ये Training फ्री है आपको किसी तरह की कोई

पैसा नहीं लगेगा। देश भर के सभी युवा जो की रेलवे में नौकरी (Indian Railway Jobs) करना चाहते हैं, तो

उन सभी छात्रों के लिए यह प्रशिक्षण काफी आवश्यक (Training Is Essential) हो सकता है।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : उद्देश्य

आपको बता दें इस Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार

युवाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण (Skill Wise Training) प्रदान कर सम्बंधित क्षेत्र में रोजगार

प्राप्त कराना है। इसके साथ हीं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनकी रूचि को बढ़ावा देना है।

इस Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के तहत युवा बिल्कुल फ्री में प्रशिक्षण (Free Training) प्राप्त कर

सकते हैं, जिसके लिए Apply की प्रक्रिया शुरू हो चुके है। आवेदन Online के माध्यम से Apply कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : लाभ क्या क्या है ?

बता दें यदि आप भी Central Government द्वारा चलाई जाने वाली इस Rail Kaushal Vikas Yojana

2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस योजना से मिलने वाली लाभ को जानना बेहद

जरुरी है। इस Rail Kaushal Vikas Yojana से मिलने वाली लाभ को नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है। जैसे-

● RKVY के अंतर्गत देश भर के 50000 विद्यार्थीयों के लिए Free Training प्रदान किया जायेगा।

● विद्यार्थीयों के लिए यह Rail Kaushal Vikas Yojana प्रशिक्षण बिलकुल FREE है।

● Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए चयन हुए छात्रों का प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे की होगी।

● RKVY प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विद्यार्थीयों को सर्टिफिकेट (Certificate) प्रदान किया जाता हैं।

● इस Rail Kaushal Vikas Yojana की मदद से छत और छात्रा को अधौगिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

● रेलवे द्वारा छात्रों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर (Golden Opportunity Of Employment For

Students By Railways) हो सकता है, जिसके अंतर्गत आप प्रशिक्षण यानि Training को पूरा अवश्य करें।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : पात्रता क्या क्या चाहिए ?

● इस Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए भारत का नागरिक का होना अनिवार्य है।

● इस योजना के लिए वैसे अभ्यार्थी Online Apply कर सकते हैं, जिनके पास कोई आय का साधन न हो।

● आवेदक का Minimum आयु सीमा 18 वर्ष और Maximum आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।

● केंद्र सरकार को इस Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत जो भी छात्र 10वीं के बाद किसी करण

बस पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन सभी को एक स्थान पर एकत्रित कर Training प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

● छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक (Student Physically And Mentally Fit) होना चाहिए|

● छात्रों का चयन मैट्रिक में आए Mark’s के अनुसार और Trade Options के अनुसार किया जायेगा।

● अभ्यार्थी रेलवे विभाग (Railway Department) में नौकरी पाने का कोई भी दावा नहीं कर सकता।

● अभ्यार्थी के प्रशिक्षण यानि Training के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : आवश्यक दस्तावेज

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card).

● पैन कार्ड (PAN Card).

● 10वीं सर्टिफिकेट (10th Certificate).

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate).

● बैंक खाता (Bank Passbook).

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo).

● ईमेल Id (Email Id).

● मोबाइल नंबर (Mobile No.).

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : महत्त्वपूर्ण तिथियां

Online Apply : 07 January, 2023

Last Date : 20 January, 2023

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वैसे Rail Kaushal Vikas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है।

● इसके होम पेज पर आपको Online Registration का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Application Form खुल जायेगा।

● इस Online Application Form पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भर कर Submit कर देना है।

● Submit करने क बाद आपको Login ID और Password प्राप्त होगा।

● इस Login ID और Password की मदद से पोर्टल में Login कर लेना हैं।

● फिर इसमें मांगे जाने वाली आवश्यक दस्तावेज यानि Required Documents को अपलोड करना हैं।

●अब आपको सबमिट के विकल्प (Submit Options) पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करते हीं आपका इस योजना के लिए Online Apply सफलतापूर्वक हो जायेगा।

Online Apply – Click Here

Official Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY