12th Pass Jobs : बेरोजगारी (Unemployment) के इस दौर में सबको Naukri चाहिए, बिना Naukri के आज
के युग में Survive करना मुश्किल यानि Possible ही नहीं बल्कि नामुमकिन यानि Impossible है। लेकिन क्या
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Naukri सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल सकती है जो अच्छे खासे पढ़े लिखे हों। क्या वो लोग जो अपनी पारिवारिक
समस्या या खराब आर्थिक स्थिति (Family Problems or Poor Financial Condition) के कारण आगे नहीं
पढ़ पाए उन्हें Naukri करने का हक नहीं है। ऐसा नहीं है, पढ़ाई (Study) जरूरी होती है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि
आप सिर्फ 12वीं यानि इंटर पास हैं तो आपको Naukri नहीं मिलगी। आज हम आपको ऐसी ही कुछ Private
Jobs के बारे में बताएंगे जो आपको सिर्फ 12वीं यानि इंटर पास करने के बाद ही मिल जाएंगी।
Call Center में जॉब:
बता दें की कई बार आपने सुना होगा कि Call Center में Naukri निकली है, लेकिन वहां जाने के लिए आपको
अच्छी अंग्रेजी (Good English) आनी चाहिए और आप कम से कम स्नातक पास यानि Graduate होने चाहिए।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब कई ऐसी कंपनियां हैं जो 12वीं यानि इंटर पास लोगों को भी Naukri
देती हैं। बशर्ते आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर (Communication Skills Better) करनी होगी।
Back Office Job:
आपको बता दें की किसी भी Office में कुछ लोगों की जरूरत होती है जो Back Office Assistant के पद पर
काम करते हैं। ऐसे लोगों के पास Office के कई अंदरूनी काम होते हैं। ये काम छोटे-मोटे ही होते हैं लेकिन Naukri
Office के अंदर आराम की होती है। इसके साथ ही आपको इस Naukri में ठीक-ठाक पैसे भी मिल जाते हैं।
Bouncer की जॉब:
बताते चलें की अगर आपकी कद-काठी अच्छी (Good Stature) है। आप बॉडीबिल्डिंग (Bodybuilding) करते
हैं, लेकिन आप सिर्फ 12वीं पास हैं, तो आप Bouncer की Naukri कर सकते हैं। कई Security Agency हैं
जो अच्छे पैसे देकर ऐसे लड़कों को हायर (Hire Such Boys By Paying Good Money) करती हैं जो
बाउंसर के लिए फिट हों। इसके साथ ही आप किसी क्लब वगैरा में भी बाउंसर की Naukri कर सकते हैं।
Shopping Mall में जॉब:
आपको बता दें की 12वीं यानि इंटर पास लोगों के लिए Shopping Mall में भी कई काम होते हैं। जैसे वहां
Operation Team में या फिर Security Team में या फिर Customer Attendant की जॉब। ये सभी जॉब्स
12वीं यानि इंटर पास युवाओं को मिल सकती हैं। बस इसके लिए आपको अपनी Personality पर थोड़ा काम
करना होगा। अब सवाल ये उठता है कि आपको Shopping Mall में ये जॉब मिलेगी कैसे? इसके लिए
आपको अपने शहर के शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में जाकर वहां के Admin या फिर Manager से मिलना
होगा और उन्हें समझाना होगा कि आप Shopping Mall में इस नौकरी के लिए कितने सही आदमी हैं।
Production में जॉब:
बताते चलें की इस क्षेत्र में बहुत नौकरियां हैं। यहां दिन के हिसाब से पैसे मिलते हैं। दरअसल, जितने भी Product
आप अपने आस-पास देखते हैं उन्हें किसी ना किसी कंपनी में ही तैयार किया जाता है। आपको बस उन भारतीय
कंपनियों यानि Indian Companies के Production Center पर जाना होगा जहां ये प्रोडक्ट तैयार किए जाते
हैं। जैसे मान लीजिए की आप किसी बोतल बनाने वाली कंपनी (Bottling Company) में काम करना चाहते हैं
तो आपको वहां जाना होगा और वहां अपने अनुसार कोई काम चुन लेना होगा। बड़े-बड़े शहरों (Big Cities) में तो
कई ऐड भी लगे होते हैं सड़कों के किनारे यानि Road Side कि फलां कंपनी में Worker की जरूरत है।
ऐसे में अगर आपको कहीं काम नहीं मिल रहा है तो आप यहां काम कर सकते हैं।