Best Career Options : अच्छी Naukri करना चाहते हैं तो ऐसा कोर्स करे जिसमें आपको सीखने के साथ कमाई
(Earn While Learning) भी अच्छी हो सक. अनुभवी लोगों (Experienced People) की जरूरत तो हमेशा
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
से ही Market में होती है।बताते चलें इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जो
आपके बेहतर भविष्य के लिए सही साबित (Proven Right For A Better Future) हो सकते हैं।
इंटीग्रेशन विथ जॉब मार्केट (Integration With Job Market):
बता दें आज के समय (Today’s Time) में पढ़ाई को थ्योरी में बदल दिया गया है जिससे Job Market के
हिसाब से नई सोच और विषयों (New Thought and Themes) पर कम ध्यान दिया जा रह है. जिसकी वजह
से जॉब न मिलने के भी आसार नजर आ रहे हैं. इन्हीं सब कमियों को देखते हुए आज के समय में Short Term
Course चलाये जा रहे हैं. जो छात्रो को आज के हिसाब से जरूरी Skills सीखने में मदद कर सकते हैं।
मेडिकल कोडर (Medical Coder):
आपको बता दें इस Medical Coder कोर्स के लिए हाई स्कूल डिप्लोमा (High School Diploma) पास हो.
एक Coding Certificate के साथ आप इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। बताते चलें की इस क्षेत्र में डॉक्टरों के
कार्यालयों, अस्पतालों और पुनर्वसन सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर मेडिकल कोर्स रिपोर्ट और बिल
बीमा (Medical Course Report & Bill Insurance) बनाने का काम किया जाता है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller):
आपको बता दें Air Traffic Controller का प्राथमिक उद्देश्य टकरावों को रोकना, हवाई यातायात के प्रवाह को
व्यवस्थित और तेज (Air Traffic Flow Orderly And Fast) करना होता है. इसके अलावा पायलटों के लिए
सूचना और अन्य सहायता प्रदान करना है. कुछ देशों में, Air Traffic Controller एक सुरक्षा या रक्षात्मक
भूमिका निभाता है. इस क्षेत्र में जाने के लिए 12वीं विज्ञान से पास हो. इसके साथ ही हर साल AAI द्वारा आयोजित
Air Traffic Controller Entrance Exam को पास करना होता है।
रियल एस्टेट (Real Estate):
आपको बता दें Real Estate Broker बनने के लिए लाइसेंस (License) की जरूरत होती है, जिसमें एक
परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रो को Certificate Program में शामिल हो सकते
हैं. इसके पाठ में Real Estate Theory, Business Law, Property Management जैसे नाम शामिल हैं.
खासतौर पर Real Estate का काम बड़ी बिल्डिंग बनवाकर इसे मोटी कीमत में बेचने का काम करता है।
साइबर सुरक्षा (Cyber Security):
आपको बता दें Cyber Security के अंतर्गत एथिकल हैकर्स (Ethical Hackers) की एक बड़ी टीम होती है,
जो आपका डेटा चोरी होने, डेटा डिलीट होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से बचाते हैं. इसे
Information Security and Technology Security के नाम से भी जाना जाता है।
फ्लाइट अटेंटेंड (Flight Attendant):
बता दें एक फ्लाइट अटेंटेंड (Flight Attendant) की भूमिका यात्री जहाजों या यात्री ट्रेनों (Passenger
Trains) में समान स्थिति से प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त, एक फ्लाइट अटेंडेंट का काम परिवहन के अन्य
रूपों पर समान कर्मचारियों की तुलना में काफी हद तक सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमता है. Flight में सवार फ्लाइट
अटेंडेंट सामूहिक रूप से एक Cabin Crew बनाते हैं, जो कॉकपिट में पायलटों और इंजीनियरों से अलग होता है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now