Career Options for 10th Pass : 10वीं पास युवाओं के लिए Career के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं।
जिन छात्रों ने 10वीं यानि मैट्रिक के बाद किसी कारण से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की है, और Naukri करना
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
चाहते हैं तो, आज के Time में कई तरह से Short Term Courses चल रहे हैं जिन्हे करने के बाद आप अपने
करियर को एक नई दिशा (Give Your Career A New Direction) की ओर ले जा सकते हैं।
नहीं लगेगी ज्यादा ज्यादा फीस:
सबसे अच्छी बात यह है कि इन कोर्स (Short Term Courses) को करने के लिए ज्यादा फीस नहीं देनी पड़ती
है. इन Short Term Course के बाद आप अलग-अलग क्षेत्र में शुरुआत से 10 से 15 हजार तक की Naukri कर
सकते हैं. अपने Career में हर कोई Growth करना चाहता है. लेकिन कभी-कभी छात्र आर्थिक स्थिति के
कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, ऐसे में Short Term Course आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं।
डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी:
बताते चलें की छात्र डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी (Diploma in Stenography) का कोर्स कर सकते हैं. स्टेनोग्राफी के
लिए सरकारी भर्तियां (Sarkari Vacancy) भी निकलती रहती हैं. आप वहां भी Apply कर सकते हैं।
इस कोर्स में Stenography के साथ ही Computer और Typing सिखाई जाती है। जिसके बाद किसी भी
Multinational Company में शुरुआती तौर पर 20 से 25 हजार रुपए की नौकरी मिल जाती है।
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स:
आपको बता दें डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स (Diploma in Fine Arts) एक सर्टिफिकट कोर्स है. जिसे 10वीं यानि
मैट्रिक के बाद कर सकते हैं. यह Diploma in Fine Arts कोर्स 6 महीने से एक साल की अवधि के लिए होते
हैं. इस Diploma in Fine Arts कोर्स को करने के बाद Graphic Designer, Art Teacher, Flash
Animator, Art Liaison Officer जैसी पोस्ट पर काम कर सकते हैं. छात्र 25 से 30 हजार रुपए में इस
Diploma in Fine Arts कोर्स को कर सकते हैं. इस फील्ड में डिग्री (Degree) भी ले सकते है।
डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया:
बताते चलें की डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Diploma in Multimedia) कोर्स 12वीं पास छात्र भी कर सकते हैं।
यह 6 महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स होता है. इस Diploma in Multimedia कोर्स को करने के बाद एनिमेटर ग्राफिक
डिजाइनर (Animator Graphic Designer) के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन आर्ट टीचर:
बता दें की डिप्लोमा इन आर्ट टीचर (Diploma in Art Teacher) कोर्स 6 महीने का कोर्स होता है. इस कोर्स में
Students को पढ़ाने के तरीके सिखाए जाते हैं. ये कोर्स 10वीं यानि मैट्रिक पास के लिए एक अच्छा विकल्प है. जो
छात्र Teaching के फील्ड में अपना Career बनाना चाहते हैं. उनके लिए बेस्ट ऑप्शन (Best Option) है।
प्राइवेट संस्थानों (Private Institution) में Diploma in Art Teacher कोर्स की डिमांड ज्यादा रहती है।