Best Career Tips : हर Students का किसी न किसी क्षेत्र में इंटरेस्ट होता ही है, जिसके मुताबिक ही वह अपने
Career को तय करता है और Higher Education के लिए स्टडी करता है। लेकिन कई बार छात्र ढेर सारे करियर
के बीच किसी को नहीं चुन पाते। ऐसा इसलिए होता है कि वे अपना Confidence खो देते हैं या कई बार उन्हें कोर्स
के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। आज हम इस खबर में जानेंगे देश के पॉपुलर कोर्स (Popular Courses In
India) के बारे में। बता दें कि यहां ऐसे कोर्स बताए गए हैं जो छात्रों को खूब भाते हैं। बताते चलें की इनका चयन
उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, रुझानों और करियर गोल पर निर्भर यानि Depend करता है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
(01). Engineering
बता दें देश के ज्यादातर छात्रों के बीच Engineering And Technology लोकप्रिय कोर्स है। इसका कारण
इसमें होने वाली मोटी कमाई (Bumper Earn Money) भी है। छात्र इस कोर्स को खूब पसंद करते हैं। आपको बता
दें इंजीनियरिंग कोर्स में Mechanical, Civil, Electrical, Computer Science, Electronics
आदि शामिल हैं। इसके लिए देश में JEE Main, JEECUP आदि एंट्रेस परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
(02). Business Management
बताते चलें छात्रों के बीच Business Management कोर्स भी काफी फेमस है। इसमें विभिन्न विषयों में डिग्री
और Diploma Course शामिल हैं। हर साल लाखों छात्र इन कोर्सों में अपना एडमिशन (Admission) कराते हैं।
(03). Science
आपको बता दें Science यानी विज्ञान भी छात्रों को खूब भाते हैं। छात्र इस क्षेत्र में अपना Career बनाने के लिए
अलग-अलग कोर्स करते हैं। हालांकि हर छात्र की दिलचस्पी अलग-अलग (Different Interests Of
Each Student) होती है। किसी की Physics, तो किसी की Chemistry या Biology में होती है।
(04). Medical
बताते चलें की छात्रों के लिए एक अन्य कोर्स है जो उन्हें खूब पसंद आता है। यह है Medical से जुड़े कोर्स। यह
एक बहुत ही व्यस्त और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन इसमें Doctor बनने के बाद मोटे पैसे कमाए जा सकते हैं।
(05). Computer Application
बताते चलें की इस क्षेत्र में Software Designing, Computer Programming, Database
Management और अन्य विषयों पर ध्यान केंद्रित होता है। इस कोर्स में भी छात्रों का करियर सुनहरा है।
(06). Journalism
आपको बता दें Journalism कोर्स भी छात्रों के बीच फेमस है, जो Media की दुनिया, लेखन, संचार तकनीक,
फिल्म निर्माण और डिजाइन आदि के विषयों पर केंद्रित होता है। छात्रों के लिए यह Journalism कोर्स भी किसी
वरदान से कम नहीं है। इस Journalism कोर्स को देश की कई University ऑफर करती है।
(07). Humanities
आपको बता दें छात्रों के बीच यह Humanities भी लोकप्रिय कोर्स है, जो मानव संसाधन, लोगों के विकास
और मानव संसाधन मैनेजमेंट (Human Resource Management) जैसे विषयों पर केंद्रित होता है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now