Saturday, July 27, 2024
HomeCareerTTE : रेलवे में बनना चाहते है टीटीई, तो...

TTE : रेलवे में बनना चाहते है टीटीई, तो जानें योग्यता व चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

How To Become A TTE : क्या आप भी रेलवे में TTE के पद पर Sarkari Naukri हासिल करना चाहते है तो, आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए है जिसमें हम आप सभी को How To Become A TTE के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही साथ हम आप सभी को TTE पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व अन्य पात्रता्ओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे.

नियर न्यूज़ के पाठको को यह भी जानकारी दें की, हमारे देश में बहुत से युवाओं का सपना रेलवे में Sarkari Naukri हासिल करना होता है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते है. साथ ही प्रत्येक वर्ष IRCTC में विभिन्न विभागों के अंतर्गत बंपर भर्तियां भी निकालती हैं. इनमें कई पद समलित होते है और उन में से एक पद TTE का भी है.

How to become a tte. Jpg

TTE को Traveling Ticket Examiner के नाम से भी जानते है। वहीं रेलवे के इस ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) के पद पर सरकारी नौकरी हासिल करने-का, करोड़ों लोगो का सपना होता है. ऐसे में यदि आप भी टीटीई बनने के लिए इक्छुक है तो आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए बेहद उपयोगी है.

जिसमें हम आप सभी को टीटीई पद के लिए निर्धारित योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

यह भी पढ़े: दुनिया के इन 3 कोर्स को कर लिए तो समझों लाइफ सेट

TTE पद पर आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) के पद पर Sarkari Naukri के लिए इक्छुक उमीदवारों को हमारे द्वारा बताए गये योग्यता का होना अनिवार्य है. जिसमें हम आप सभी को बता दें कि, इसके पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य. साथ में अभ्यर्थी ने देश में कहीं से मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्थान से 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो.

वहीं शैक्षिक योग्यता पूर्ण होने के साथ ही आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

कैसे होगा चयन – How To Become A TTE

यदि हम TTE पद के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो, सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. वहीं इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के पूरे 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रश्न पत्र में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और जनरल रीजनिंग जैसे विषयों से समलित होंगे जिससे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के बेस पर ही उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, और अंतिम चरण में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन इत्यादि से गुजरना पड़ता है.

यह भी पढ़े: Skill India Digital Free Certificate Courses

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को How To Become A TTE के बारे में बताई गई है. जो कि रेलवे में TTE के पद पर Sarkari Naukri हेतु इच्छुक उमीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “How To Become A TTE” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerTTE : रेलवे में बनना चाहते है टीटीई, तो जानें योग्यता व...

TTE : रेलवे में बनना चाहते है टीटीई, तो जानें योग्यता व चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

How To Become A TTE : क्या आप भी रेलवे में TTE के पद पर Sarkari Naukri हासिल करना चाहते है तो, आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए है जिसमें हम आप सभी को How To Become A TTE के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही साथ हम आप सभी को TTE पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व अन्य पात्रता्ओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे.

नियर न्यूज़ के पाठको को यह भी जानकारी दें की, हमारे देश में बहुत से युवाओं का सपना रेलवे में Sarkari Naukri हासिल करना होता है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते है. साथ ही प्रत्येक वर्ष IRCTC में विभिन्न विभागों के अंतर्गत बंपर भर्तियां भी निकालती हैं. इनमें कई पद समलित होते है और उन में से एक पद TTE का भी है.

How to become a tte. Jpg

TTE को Traveling Ticket Examiner के नाम से भी जानते है। वहीं रेलवे के इस ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) के पद पर सरकारी नौकरी हासिल करने-का, करोड़ों लोगो का सपना होता है. ऐसे में यदि आप भी टीटीई बनने के लिए इक्छुक है तो आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए बेहद उपयोगी है.

जिसमें हम आप सभी को टीटीई पद के लिए निर्धारित योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

यह भी पढ़े: दुनिया के इन 3 कोर्स को कर लिए तो समझों लाइफ सेट

TTE पद पर आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) के पद पर Sarkari Naukri के लिए इक्छुक उमीदवारों को हमारे द्वारा बताए गये योग्यता का होना अनिवार्य है. जिसमें हम आप सभी को बता दें कि, इसके पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य. साथ में अभ्यर्थी ने देश में कहीं से मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्थान से 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो.

वहीं शैक्षिक योग्यता पूर्ण होने के साथ ही आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

कैसे होगा चयन – How To Become A TTE

यदि हम TTE पद के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो, सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. वहीं इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के पूरे 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रश्न पत्र में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और जनरल रीजनिंग जैसे विषयों से समलित होंगे जिससे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के बेस पर ही उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, और अंतिम चरण में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन इत्यादि से गुजरना पड़ता है.

यह भी पढ़े: Skill India Digital Free Certificate Courses

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को How To Become A TTE के बारे में बताई गई है. जो कि रेलवे में TTE के पद पर Sarkari Naukri हेतु इच्छुक उमीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “How To Become A TTE” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -