Saturday, July 27, 2024
HomeCareerBihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी...

Bihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी टीचर? कौन सी डिग्री-डिप्‍लोमा होने चाहिए? यहां पढ़ें संपूर्ण जानकारी

Govt Teacher In Bihar 2023 : बिहार में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर शिक्षक (Teacher) बनने

के लिए बिहार टीईटी परीक्षा (Bihar TET Exam 2023) क्वालीफाई करनी होती है। आपको बता दें बिहार टीईटी के

लिए Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड) आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता हैं। General Category के (पुरुष)

की उम्र 37 साल तय की गई है। General (महिला) के लिए 40 साल. OBC (पुरुष और महिला) के लिए 40

साल. SC/C (पुरुष और महिला) के लिए 42 साल अधिकतम उम्र यानि Maximum Age है।

प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary School Teacher):

आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए कैंडिडेट्स 10वीं यानि मैट्रिक, 12वीं यानि इंटर पास

हो. इन दोनों क्लास में कम से कम 45% नंबर हो. 50% नंबरों के साथ Bachelor Degree हो. साथ में B.Ed.

डिग्री (B.Ed. Degree) भी होनी चाहिए. इसके अलावा Diploma in Special Elementary और Diploma

in Education तथा Bachelor in Elementary Education करने वाले कैंडिडेट्स भी प्राइमरी स्कूल

टीचर (Primary School Teacher) की नौकरी के लिए पात्र (Eligible) माने जाते हैं।

आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए ऊपर बताई गई क्वालीफिकेशन के साथ Bihar TET

Exam क्वालीफाई किया हो. इसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए होने वाला Entrance Exam देना होगा। बताते चलें

की Upper Primary Level पर मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश इत्यादी सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए

कैंडिडेट्स के पास उसी सब्जेक्ट में Post Graduation यानि P.G. + B. Ed होनी चाहिए।

बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए टीचर:

बता दें बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए बैचलर डिग्री

में कम से कम 45% नंबर हो. इसके अलावा 12वीं व B. Ed. में 50% नंबर वाले भी Bihar Teacher Naukri

के लिए Online Apply करने के लिए पात्र (Eligible) हैं. अपर प्राइमरी (Upper Primary Level) पद पर

शिक्षक बनने के लिए 4 साल की बैचलर डिग्री में 50% वाले भी Online Apply कर सकते हैं।

बता दें स्नातक (Graduation) में 50% नंबर और एक साल का D.El. Ed डिप्लोमा वाले भी बिहार में उच्च

प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं।

बताते चलें इसके अलावा B.ED., डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma In Elementary Education),

डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma In Education), डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (Diploma In Special

Education) में दूसरे साल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं।

आपको बता दें Bihar TET Exam एलिबिलिटी के लिए अन्य पैरामीटर ये हैं. जो भारत के नागरिक (Citizens Of

India) हैं और बिहार अधिवास प्रमाण पत्र रखते हैं, इस परीक्षा के लिए पात्र हैं. Teacher Education में लिया

गया Diploma या डिग्री केंद्र, राज्य सरकार या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त हो. डिप्लोमा इन एजुकेशन और

डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन. बताते चलें की B. Ed. इन स्पेशल एजुकेशन (Special Education) तभी मान्य

होगा, जब Rehbailitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerBihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी टीचर? कौन सी...

Bihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी टीचर? कौन सी डिग्री-डिप्‍लोमा होने चाहिए? यहां पढ़ें संपूर्ण जानकारी

Govt Teacher In Bihar 2023 : बिहार में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर शिक्षक (Teacher) बनने

के लिए बिहार टीईटी परीक्षा (Bihar TET Exam 2023) क्वालीफाई करनी होती है। आपको बता दें बिहार टीईटी के

लिए Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड) आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता हैं। General Category के (पुरुष)

की उम्र 37 साल तय की गई है। General (महिला) के लिए 40 साल. OBC (पुरुष और महिला) के लिए 40

साल. SC/C (पुरुष और महिला) के लिए 42 साल अधिकतम उम्र यानि Maximum Age है।

प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary School Teacher):

आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए कैंडिडेट्स 10वीं यानि मैट्रिक, 12वीं यानि इंटर पास

हो. इन दोनों क्लास में कम से कम 45% नंबर हो. 50% नंबरों के साथ Bachelor Degree हो. साथ में B.Ed.

डिग्री (B.Ed. Degree) भी होनी चाहिए. इसके अलावा Diploma in Special Elementary और Diploma

in Education तथा Bachelor in Elementary Education करने वाले कैंडिडेट्स भी प्राइमरी स्कूल

टीचर (Primary School Teacher) की नौकरी के लिए पात्र (Eligible) माने जाते हैं।

आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए ऊपर बताई गई क्वालीफिकेशन के साथ Bihar TET

Exam क्वालीफाई किया हो. इसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए होने वाला Entrance Exam देना होगा। बताते चलें

की Upper Primary Level पर मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश इत्यादी सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए

कैंडिडेट्स के पास उसी सब्जेक्ट में Post Graduation यानि P.G. + B. Ed होनी चाहिए।

बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए टीचर:

बता दें बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए बैचलर डिग्री

में कम से कम 45% नंबर हो. इसके अलावा 12वीं व B. Ed. में 50% नंबर वाले भी Bihar Teacher Naukri

के लिए Online Apply करने के लिए पात्र (Eligible) हैं. अपर प्राइमरी (Upper Primary Level) पद पर

शिक्षक बनने के लिए 4 साल की बैचलर डिग्री में 50% वाले भी Online Apply कर सकते हैं।

बता दें स्नातक (Graduation) में 50% नंबर और एक साल का D.El. Ed डिप्लोमा वाले भी बिहार में उच्च

प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं।

बताते चलें इसके अलावा B.ED., डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma In Elementary Education),

डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma In Education), डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (Diploma In Special

Education) में दूसरे साल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं।

आपको बता दें Bihar TET Exam एलिबिलिटी के लिए अन्य पैरामीटर ये हैं. जो भारत के नागरिक (Citizens Of

India) हैं और बिहार अधिवास प्रमाण पत्र रखते हैं, इस परीक्षा के लिए पात्र हैं. Teacher Education में लिया

गया Diploma या डिग्री केंद्र, राज्य सरकार या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त हो. डिप्लोमा इन एजुकेशन और

डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन. बताते चलें की B. Ed. इन स्पेशल एजुकेशन (Special Education) तभी मान्य

होगा, जब Rehbailitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -