Govt Teacher In Bihar 2023 : बिहार में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर शिक्षक (Teacher) बनने
के लिए बिहार टीईटी परीक्षा (Bihar TET Exam 2023) क्वालीफाई करनी होती है। आपको बता दें बिहार टीईटी के
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
लिए Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड) आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता हैं। General Category के (पुरुष)
की उम्र 37 साल तय की गई है। General (महिला) के लिए 40 साल. OBC (पुरुष और महिला) के लिए 40
साल. SC/C (पुरुष और महिला) के लिए 42 साल अधिकतम उम्र यानि Maximum Age है।
प्राइमरी स्कूल टीचर (Primary School Teacher):
आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए कैंडिडेट्स 10वीं यानि मैट्रिक, 12वीं यानि इंटर पास
हो. इन दोनों क्लास में कम से कम 45% नंबर हो. 50% नंबरों के साथ Bachelor Degree हो. साथ में B.Ed.
डिग्री (B.Ed. Degree) भी होनी चाहिए. इसके अलावा Diploma in Special Elementary और Diploma
in Education तथा Bachelor in Elementary Education करने वाले कैंडिडेट्स भी प्राइमरी स्कूल
टीचर (Primary School Teacher) की नौकरी के लिए पात्र (Eligible) माने जाते हैं।
आपको बता दें Primary School Teacher बनने के लिए ऊपर बताई गई क्वालीफिकेशन के साथ Bihar TET
Exam क्वालीफाई किया हो. इसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए होने वाला Entrance Exam देना होगा। बताते चलें
की Upper Primary Level पर मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश इत्यादी सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए
कैंडिडेट्स के पास उसी सब्जेक्ट में Post Graduation यानि P.G. + B. Ed होनी चाहिए।
बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए टीचर:
बता दें बिहार में उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए बैचलर डिग्री
में कम से कम 45% नंबर हो. इसके अलावा 12वीं व B. Ed. में 50% नंबर वाले भी Bihar Teacher Naukri
के लिए Online Apply करने के लिए पात्र (Eligible) हैं. अपर प्राइमरी (Upper Primary Level) पद पर
शिक्षक बनने के लिए 4 साल की बैचलर डिग्री में 50% वाले भी Online Apply कर सकते हैं।
बता दें स्नातक (Graduation) में 50% नंबर और एक साल का D.El. Ed डिप्लोमा वाले भी बिहार में उच्च
प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) VI से VII का शिक्षक बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं।
बताते चलें इसके अलावा B.ED., डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma In Elementary Education),
डिप्लोमा इन एजुकेशन (Diploma In Education), डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (Diploma In Special
Education) में दूसरे साल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं।
आपको बता दें Bihar TET Exam एलिबिलिटी के लिए अन्य पैरामीटर ये हैं. जो भारत के नागरिक (Citizens Of
India) हैं और बिहार अधिवास प्रमाण पत्र रखते हैं, इस परीक्षा के लिए पात्र हैं. Teacher Education में लिया
गया Diploma या डिग्री केंद्र, राज्य सरकार या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त हो. डिप्लोमा इन एजुकेशन और
डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन. बताते चलें की B. Ed. इन स्पेशल एजुकेशन (Special Education) तभी मान्य
होगा, जब Rehbailitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त होगा।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now