How To Become A CBI Officer : आजकल कई हाई प्रोफाइल केस में CBI जांच की खबरें आप पढ़ते होंगे।
कई फिल्मों में भी CBI का रोल देख आपको Agency के साथ काम करने का मन करता होगा। अगर आप भी उनमें
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
शामिल हैं, जिनका Dream देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी Central Bureau of Investigation-
CBI में काम करने का है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस-किस तरह से आपको CBI के साथ काम
करने का मौका (How To Become A CBI Officer) मिल सकता है। इस एजेंसी का काम बड़े बड़े क्रिमिनल
और देश की सुरक्षा से जुड़े कई तरह अपराधों की जांच करना है। यहां काम कर आप को नाम, पैसा और सम्मान
मिलता है। आज आइए जानते हैं कैसे बन सकते हैं सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer)…
तीन तरह से CBI के साथ काम करने का मौका:
बता दें केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि Central Bureau of Investigation- CBI में काम करने का मौका आपको
तीन तरीके से मिलता है। पहला Departmental Competitive Examination होता है, जिसमें चुनिंदा
विभागों के लोगों को शामिल होने का मौका मिलता है। दूसरा देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC के जरिए और
तीसरा कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL) के माध्यम से।
UPSC पास कर बनें सीबीआई ऑफिसर:
संघ लोक सेवा आयोग यानि Uion Public Service Commission- UPSC की सिविल सर्विस एग्जाम के
जरिए CBI अफसर बन सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का
चयन IAS, IPS और IFS जैसे पदों पर होता है। आपको बता दें इन्हीं में से कुछ कैंडिडेट्स को Central Bureau
of Investigation- CBI में जाने का मौका मिलता है और वे देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का हिस्सा बनते हैं।
SSC CGL एग्जाम देकर बन सकते हैं CBI ऑफिसर:
कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की SSC CGL की परीक्षा पास कर आप CBI में सब-इंस्पेक्टर बन सकते हैं।
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री (Graduation Degree) होनी
चाहिए। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम (Maximum) 30 साल होनी चाहिए।
परीक्षा पास करने के बाद कहां होती है पोस्टिंग:
आपको बता दें परीक्षा पास करने वाले जिन कैंडिडेट्स का फाइनल तौर पर सेलेक्शन होता है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए
भेजा जाता है। इसके बाद उनकी पोस्टिंग Delhi CBI Headquarters में होती है। हालांकि इसके अलावा
Mumbai, Kolakata जैसे मेट्रो सिटी (Metro City) में भी उनको पोस्टिंग दी जाती है।
CBI की 7 ब्रांच के साथ काम करने का मौका:
बता दें फाइनल सेलेक्शन (Final Selection) के बाद CBI की 7 ब्रांच में काम करने का मौका मिलता है। सभी
ब्रांच Special Investigation में एक्सपर्ट होते हैं। इन ब्रांच में काम करने का मौका मिलता है…
● द एंटी करप्शन डिवीजन (Anty Corruption Bureau),
● द स्पेशनल क्राइम डिवीजन,
● द इकोनॉमिक ऑफेंस डिवीजन (EOW),
● द पॉलिसी एंड इंटरपोल कॉरपोरेशन डिवीजन,
● द डिवीजन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन,
● द डायरेक्टरेट ऑफ प्रॉसीक्यूशन डिवीजन,
● द डिवीजन फॉर सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL),
CBI ऑफिसर की सैलरी:
बताते चलें की वर्तमान मे CBI में Sub- Inspector या CBI ऑफिसर का वेतन पे स्केल (Salary Pay Scale)
के अनुसार 9300-34800 रुपए है जबकि 4200 रूपये का ग्रेड पे और अन्य भत्ते मिलते हैं। जब आप CBI के पद
पर Join करते है तो शुरूआत में औसतन 40,000 रूपये Salary दी जाती है, हालांकि यह वेतन (Salary)
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली और
सुविधाएं जैसे घर, मंहगाई भत्ता, यात्रा भत्ता (TA) इलाज, पेंशन (Pension) भी मिलती हैं।
आवेदन कैसे करें:
बताते चलें की यदि आप सीबीआई में ऑफिसर (CBI Officer) के पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो
CBI अधिकारी बनने के लिए हर वर्ष कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर
परीक्षा (CGL) के परीक्षा आयोजित किए जाते है, जिनहे पास करना अनिवार्य होता है तो ऐसे मे SSC CGL
अधिसूचना प्राप्त करने की कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की आधिकारिक वेबसाइट जाकर देख सकते है,
और वही से CBI की लिए Online Application Form Apply कर सकते है, या फिर Offline तरीके से भी इसके
लिए आवेदन दिये गए पते पर भेज सकते है, इस प्रकार Online और Offline दोनों तरीके से सीबीआई यानि
Central Bureau of Investigation- CBI पद के लिए अप्लाई कर सकते है।