Monday, March 27, 2023

Google Job Interview : अब नौकरी के इंटरव्यू के लिए Google देगा आपका साथ, बेहतर बनाएगा आपकी स्किल्स, जानिए कैसे?

Google Job Interview : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google अब जॉब इंटरव्यू (Job Interview) के लिए आपकी तैयारी कराएगा।

Google ने ये ठानी:

बताते चलें की वैसे तो Google समय-समय पर अपनी Service और Tools को Update करता रहता है,

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

लेकिन इस बार Google ने आपको नौकरी (Job Interview ) के लिए तैयार कराने की ठानी है।

Google ने लांच की ये वेबसाइट:

Google ने इसके लिए Interview Warmup नाम से एक वेबसाइट लॉन्च (Website Lunch की है।

जहां यूजर्स अपने इंटरव्यू की प्रैक्टिस यानि Interview Preparation कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Teacher Naukri 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर्स के 3120 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू, होनी चाहिए ये पात्रता

इसलिए अब इंटरव्यू (Interview) को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

बताते चलें की जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस (Job Interview Preparation) करने में गूगल फ्री (Google Free) में

आपकी मदद करेगा, जिससे आपके सेलेक्शन की संभावना (Chances of Selection) बढ़ जाएगी।

AI को होगा इस्तेमाल:

आपको बताते चलें की गूगल इंटरव्यू की तैयारी (Google Interview Preparation) कराने के लिए मशीन लर्निंग

और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल (Use of Technology) करेगा।

इससे यूजर्स को मनपसंद नौकरी पाने (Get The Job You Want) में मदद (Help) मिलेगी।

इससे उम्मीदवारों का ना केवल उत्साह बढ़ेगा, बल्कि सही Feedback मिलने से वे खुद को Improve कर पाएंगे।

वहीं Google ने सबसे पहले यह टूल Google Career Certificate के लिए विकसित (Develop) किया था।

यह भी पढ़े :  BRABU P.HD. Course Work Exam : एजुकेशन संकाय के कोर्सवर्क की परीक्षा आज से, बदल गए केंद्र, यहां पढ़ें सुबह की ताजा खबर

सबको मिलेगा मौका:

आपको बता दें की Interview Warmup फीचर Grow Google का हिस्सा है।

इसके जरिए गूगल Technology से बढ़ने वाले Job के मौकों का फायदा सभी तक पहुंचाने की कोशिश करता है।

इससे यूजर्स को अपनी पसंद का Carrier और Naukri पाने का बेहतर मौका मिलता है।

कोई भी यूजर इस टूल का फायदा उठा (Take Advantage Of This Tool) सकता है।

वहीं Interview की प्रैक्टिस के दौरान यूजर्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं और Feedback दिया जाता है।

कैसे काम करता है Inerview Warmup:

● सबसे पहले Inerview Warmup की ऑफिसर वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● यहां “Start Practicing” पर क्लिक करें।

● अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

● यहां अपनी पसंद के अनुसार फील्ड चुनें

● एक बार फील्ड चुनने के बाद आपके पास 05 सवालों के जवाद देने का Options आएगा।

यह भी पढ़े :  BRABU LLB Result : अगले सप्ताह इस वेबसाइट पर जारी होगा LLB परीक्षा का रिजल्ट, पढ़ें सबसे लेटेस्ट जानकारी

● यहां आपको 05 सवालों के जवाब देने हैं।

● सभी जवाब देने के बाद आप उन्हें Review भी कर सकते है।

● आप चाहे तो सारे सवाल एक साथ भी देख सकते हैं।

● सभी सवाल Background, Situation और Technical जैसे सभी पहलुओं को कवर करते हैं।

● यह पूरी प्रोसेस Text- To Speech के जरिए चलती है।

Google ने तय किया रिलेटेड फील्ड:

बता दें गूगल ने इंटरव्यू की तैयारी (Google Interview Preparation) कराने के लिए कुछ फील्ड तय की हैं।

इनमें Data Analytics, Project Management, UX Design, E-Commerce, IT Support औरतों

General शामिल हैं। इन पांच फील्ड के लिए इंटरव्यू की प्रैक्टिस (Interview Preparation) कराई जाती है।

इंटरव्यू वॉर्म आ टूल OSX पर क्रोम, विंडोज और एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन के अलावा iOS डिवाइस पर सफारी के

लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) पर उपलब्ध है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.