Saturday, July 27, 2024
HomeCareerCareer Tips : 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में...

Career Tips : 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में हैं कंफ्यूजन तो इन टिप्स की लें मदद, टेंशन होगी छूमंतर, जानें…

Career After 10th Pass : करियर को लेकर सही फैसला (Right Decision) लेना आसान नहीं होता है।

बताते चलें की कई बार कुछ फैसले गलत (Judgment Wrong) भी हो जाते हैं. लेकिन फिर भी अपनी तरफ से

बेस्ट कोशिश करते रहना चाहिए. इन दिनों 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (10th Board Exam Result) जारी

किए जा रहे हैं। लाखों स्टूडेंट्स 11वीं कक्षा में बेस्ट स्ट्रीम (Best Stream) चुनने की उधेड़बुन में हैं।

10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें?

आपको बता दें 10वीं यानि मैट्रिक के बाद 11वीं की पढ़ाई (11th Class Studies) में बहुत फर्क आ जाता है। बताते

चलें जहां 10वीं में 10-11 विषयों की पढ़ाई (Studies Of Subjects) करनी होती है, वहीं 11वीं में आप अपनी पसंद

के विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. आमतौर पर स्टू़डेंट्स के पास Arts, Science और Commerce स्ट्रीम का

विकल्प होता है. इसके बाद इन स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) में अपनी पसंद के विषय चुनने होते हैं।

आज यहाँ जानिए 10वीं यानि मैट्रिक के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें (Stream After 10th).

रुचि पहचानने के लिए अंकों को आधार न बनाएं:

● Stream चुनने से पहले अपनी रुचियों को पहचानें। आप जिस Subject को पसंद करते हैं, उसे चुनें।

● विषयों (Subjects) में अपनी रुचि पहचानने के लिए अंकों को आधार न बनाएं।

● कई बार छात्र जिस Subject में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, वो उन्हें पसंद नहीं होता।

● आप ऐसे Subject का चुनाव करें, जिसे आप बिना थके-बिना रुके पढ़ सकते हैं।

● ऐसे Subject, जो आपको हमेशा अधिक सीखने के लिए प्रेरित करते हैं, उन्हें स्ट्रीम के रुप में चुनना चाहिए।

सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझें:

● विषय (Subject) चुनने से पहले उसका Syllabus जरूर देखें। कई बार विद्यार्थी रुचि के अनुरूप Subject

का चुनाव तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में उस विषय के Syllabus में कठिनाई महसूस करते हैं।

● छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) चुनने से पहले कम से कम 2

बार संबंधित विषय का पाठ्यक्रम (Related Subject Syllabus) देखें और उसे समझें। इसके बाद तय करें कि

क्या वे कितना Syllabus पढ़ पाएंगे और वो Syllabus 12वीं के बाद कितना काम आएगा।

Career Counselors की मदद लें:

● 10वीं की परीक्षाओं (10th Board Exam) के बाद अगर आप स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce)

चुनने को लेकर असमंजस में हैं तो करियर काउंसलर्स से मार्गदर्शन (Guidance) ले सकते हैं।

● भारत में Online और Offline दोनों माध्यम में करियर काउंसलर्स (Career Counselors) उपलब्ध हैं,

जो छात्रों को 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प के हिसाब से Stream चुनने में मदद करते हैं।

● इसके अलावा छात्रों को अलग-अलग प्रदेश की सरकारों की ओर से निशुल्क करियर काउंसलिंग की

सुविधा (Free Career Counseling Facility) भी दी जाती है। छात्र इनसे संपर्क (Contact) कर सकते हैं।

करियर की संभावनाएं देखें:

● आपको बताते चलें की भारत में 10वीं (Board 10th Pass) के बाद छात्रों यानि Students के सामने

Science, Commerce, Arts, Agriculture, Designing Course, Polytechnic Course,

Paramedical Course और Short Term Diploma Course जैसे स्ट्रीम विकल्प मौजूद होते हैं।

● स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) चुनने से पहले छात्र संबंधित स्ट्रीम में करियर की संभावना देखें।

इससे आपको स्ट्रीम चुनने में मदद मिलेगी। बदलते वक्त के साथ कुछ Stream में नए अवसर सामने आ रहे हैं तो

कुछ में Carrier Options खत्म हो रहे हैं, इसलिए छात्र बुद्धिमानी से स्ट्रीम (Stream) का चुनाव करें।

दबाव में न लें कोई स्ट्रीम:

● अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र Family के दबाव या Friends की देखा-देखी और उत्साह में गलत स्ट्रीम ले

लेते हैं। बाद में जब वे अपनी Stream में अच्छा नहीं कर पाते तो उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।

● छात्रों को सलाह दी जाती है वे सोच-समझ कर स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) का चुनाव करें।

● छात्र अपने माता-पिता, शिक्षकों और बड़े भाई-बहनों से मार्गदर्शन (Guidance From Parents, Teachers,

And Older Siblings) ले सकते हैं, लेकिन दबाव में आकर कोई भी निर्णय न लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerCareer Tips : 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में हैं कंफ्यूजन तो...

Career Tips : 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में हैं कंफ्यूजन तो इन टिप्स की लें मदद, टेंशन होगी छूमंतर, जानें…

Career After 10th Pass : करियर को लेकर सही फैसला (Right Decision) लेना आसान नहीं होता है।

बताते चलें की कई बार कुछ फैसले गलत (Judgment Wrong) भी हो जाते हैं. लेकिन फिर भी अपनी तरफ से

बेस्ट कोशिश करते रहना चाहिए. इन दिनों 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (10th Board Exam Result) जारी

किए जा रहे हैं। लाखों स्टूडेंट्स 11वीं कक्षा में बेस्ट स्ट्रीम (Best Stream) चुनने की उधेड़बुन में हैं।

10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें?

आपको बता दें 10वीं यानि मैट्रिक के बाद 11वीं की पढ़ाई (11th Class Studies) में बहुत फर्क आ जाता है। बताते

चलें जहां 10वीं में 10-11 विषयों की पढ़ाई (Studies Of Subjects) करनी होती है, वहीं 11वीं में आप अपनी पसंद

के विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. आमतौर पर स्टू़डेंट्स के पास Arts, Science और Commerce स्ट्रीम का

विकल्प होता है. इसके बाद इन स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) में अपनी पसंद के विषय चुनने होते हैं।

आज यहाँ जानिए 10वीं यानि मैट्रिक के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें (Stream After 10th).

रुचि पहचानने के लिए अंकों को आधार न बनाएं:

● Stream चुनने से पहले अपनी रुचियों को पहचानें। आप जिस Subject को पसंद करते हैं, उसे चुनें।

● विषयों (Subjects) में अपनी रुचि पहचानने के लिए अंकों को आधार न बनाएं।

● कई बार छात्र जिस Subject में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, वो उन्हें पसंद नहीं होता।

● आप ऐसे Subject का चुनाव करें, जिसे आप बिना थके-बिना रुके पढ़ सकते हैं।

● ऐसे Subject, जो आपको हमेशा अधिक सीखने के लिए प्रेरित करते हैं, उन्हें स्ट्रीम के रुप में चुनना चाहिए।

सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझें:

● विषय (Subject) चुनने से पहले उसका Syllabus जरूर देखें। कई बार विद्यार्थी रुचि के अनुरूप Subject

का चुनाव तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में उस विषय के Syllabus में कठिनाई महसूस करते हैं।

● छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) चुनने से पहले कम से कम 2

बार संबंधित विषय का पाठ्यक्रम (Related Subject Syllabus) देखें और उसे समझें। इसके बाद तय करें कि

क्या वे कितना Syllabus पढ़ पाएंगे और वो Syllabus 12वीं के बाद कितना काम आएगा।

Career Counselors की मदद लें:

● 10वीं की परीक्षाओं (10th Board Exam) के बाद अगर आप स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce)

चुनने को लेकर असमंजस में हैं तो करियर काउंसलर्स से मार्गदर्शन (Guidance) ले सकते हैं।

● भारत में Online और Offline दोनों माध्यम में करियर काउंसलर्स (Career Counselors) उपलब्ध हैं,

जो छात्रों को 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प के हिसाब से Stream चुनने में मदद करते हैं।

● इसके अलावा छात्रों को अलग-अलग प्रदेश की सरकारों की ओर से निशुल्क करियर काउंसलिंग की

सुविधा (Free Career Counseling Facility) भी दी जाती है। छात्र इनसे संपर्क (Contact) कर सकते हैं।

करियर की संभावनाएं देखें:

● आपको बताते चलें की भारत में 10वीं (Board 10th Pass) के बाद छात्रों यानि Students के सामने

Science, Commerce, Arts, Agriculture, Designing Course, Polytechnic Course,

Paramedical Course और Short Term Diploma Course जैसे स्ट्रीम विकल्प मौजूद होते हैं।

● स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) चुनने से पहले छात्र संबंधित स्ट्रीम में करियर की संभावना देखें।

इससे आपको स्ट्रीम चुनने में मदद मिलेगी। बदलते वक्त के साथ कुछ Stream में नए अवसर सामने आ रहे हैं तो

कुछ में Carrier Options खत्म हो रहे हैं, इसलिए छात्र बुद्धिमानी से स्ट्रीम (Stream) का चुनाव करें।

दबाव में न लें कोई स्ट्रीम:

● अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र Family के दबाव या Friends की देखा-देखी और उत्साह में गलत स्ट्रीम ले

लेते हैं। बाद में जब वे अपनी Stream में अच्छा नहीं कर पाते तो उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।

● छात्रों को सलाह दी जाती है वे सोच-समझ कर स्ट्रीम (Arts, Science & Commerce) का चुनाव करें।

● छात्र अपने माता-पिता, शिक्षकों और बड़े भाई-बहनों से मार्गदर्शन (Guidance From Parents, Teachers,

And Older Siblings) ले सकते हैं, लेकिन दबाव में आकर कोई भी निर्णय न लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -