Saturday, July 27, 2024
HomeBiharBPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : आज से...

BPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : आज से BPSC टीचर भर्ती परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये 10 बड़े व कड़े नियम

BPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : BPSC शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज 7 दिसंबर दिन गुरुवार से BPSC शिक्षक भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो रही है। इसको लेकर Bihar Public Service Commission – BPSC ने तैयारी पूरी कर ली है। आपको बता दें की बीते मंगलवार को BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसको लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की।

8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरा है आवेदन फॉर्म

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि टीचर भर्ती परीक्षा के लिए करीब 8,41,835 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है। उन्होंने बताया की पिछले चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों ने OMR शीट भरने में ही काफी गलती थी। इस बार उम्मीदवार पहले ही इसकी प्रैक्टिस कर लें। ये टीचर भर्ती परीक्षा कुल 1,22,286 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।

जिसमे कुल 8,41,835 लाख अभ्यर्थयो ने BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर Online आवेदन दिया था. इसकी जानकारी आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने Press Conference कर दी है। उन्होंने बताया की इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 555 केंद्र बनाए गए है. अलग अलग दिन के परीक्षा के लिए अलग अलग केंद्र को चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Skill India Digital Free Certificate Courses : अब घर बैठे फ्री में कर सकेंगे स्किल कोर्स, जाने पूरी एनरोलमेंट प्रक्रिया

जाने किस – किस तिथि को होगी परीक्षा?

बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC के अनुसार 8,9,10,12,14 दिसंबर और 15 दिसंबर को विभिन्न जिलों मे एकल पाली में पटना जिला स्थित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 14 और 15 दिसंबर को बिहार के 9 जिले पटना, सारण, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णियां में प्राथमिक वर्ग 1 से 5 और उच्च माध्यमिक वर्ग 11 से 12 की परीक्षा आयोजित होगी.

ढाई घंटे पहले शुरू होगा प्रवेश

BPSC अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थ‍ियों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले से प्रवेश / Entry मिलना शुरू हो जाएगा. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले से परीक्षा कक्ष बंद कर दिया जाएगा. यानी कि परीक्षार्थियों को 11 बजे से पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश हर हाल मे ले लेना होगा.

परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के गहन जांच के साथ e-Admit Card एवं Aadhaar Card से मिलान करने के बाद e-Admit Card के Bar-Code Scanning किया जाएगा। इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार भी पूरी सख्ती के साथ जांच होगा, मुन्ना भाई लोग परीक्षा के दौरान ही धर लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Tips To Find Perfect Career : परफेक्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते है तो रखें इन बातों का ध्यान

परीक्षार्थी ओएमआर शीट में ही भरेंगे रौल नंबर

इसके साथ ही BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि इस बार परीक्षार्थी OMR शीट में ही Roll Number भरेंगे. इसमे गोला भरना होगा. अगर किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो OMR के साथ छेड़खानी नही करें. OMR शीट पर एक गोला के अतिरिक्त अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं. अतुल प्रसाद ने कहा कि सिस्टम के साथ मानविय परीक्षण भी होना है।

ये है परीक्षा से जुड़े 10 बड़े व कड़े नियम

  • परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों के सामने ही उनकी OMR शीट परीक्षा कक्ष में ही सील की जाएगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्षा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए हर शिफ्ट में e- Admit Card की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ Exam Center ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने Signature कर उन्हें देना होगा।
  • परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकृति (Objective Type) होगी। परीक्षार्थियों को मार्केर परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।
  • अभ्यर्थियों को सामान प्रवेश द्वार के पास किसी कमरे में बंद कर रखा जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन होगा तो उसे स्विच ऑफ करके रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी / संबंधित जोनल यह सुनिश्चित करेंगे कि कि केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/ कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल न हो। अर किसी वीक्षक या कर्मी के पास Mobile Phone है तो उसे Switch Off कर केंद्राधीक्षक द्वारा अलमारी में रखा जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के e- Admit Card का QR Code Scanning, Biometric Authentication (Fingerprint), Facial Recognition और OMR Answer Sheet के बार कोड का स्कैनिंग किया जाना है।
  • हर परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था की जाएगी। इंटरनेट काम नहीं करेगा ताकि चीटिंग रुक सके।
  •  हर केंद्र पर CCTV की व्यवस्था होगी। Live Streaming से इसकी मॉनिटरिंग होंगी। परीक्षा दिवस के दिन निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। सभी केंद्र जनरेटर की व्यवस्था करके रखेंगे।
  • हर एग्जाम रूम की दीवार पर घड़ी लगी होगी।
  • परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना वीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सिर्फ Black, Blue Ball Pen और White Ball Pen के साथ प्रवेश मिलेगा। हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर रोक होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharBPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : आज से BPSC टीचर भर्ती...

BPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : आज से BPSC टीचर भर्ती परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये 10 बड़े व कड़े नियम

BPSC Bihar Teacher Exam Guidelines 2023 : BPSC शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज 7 दिसंबर दिन गुरुवार से BPSC शिक्षक भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो रही है। इसको लेकर Bihar Public Service Commission – BPSC ने तैयारी पूरी कर ली है। आपको बता दें की बीते मंगलवार को BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसको लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की।

8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरा है आवेदन फॉर्म

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि टीचर भर्ती परीक्षा के लिए करीब 8,41,835 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है। उन्होंने बताया की पिछले चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों ने OMR शीट भरने में ही काफी गलती थी। इस बार उम्मीदवार पहले ही इसकी प्रैक्टिस कर लें। ये टीचर भर्ती परीक्षा कुल 1,22,286 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।

जिसमे कुल 8,41,835 लाख अभ्यर्थयो ने BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर Online आवेदन दिया था. इसकी जानकारी आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने Press Conference कर दी है। उन्होंने बताया की इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 555 केंद्र बनाए गए है. अलग अलग दिन के परीक्षा के लिए अलग अलग केंद्र को चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Skill India Digital Free Certificate Courses : अब घर बैठे फ्री में कर सकेंगे स्किल कोर्स, जाने पूरी एनरोलमेंट प्रक्रिया

जाने किस – किस तिथि को होगी परीक्षा?

बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC के अनुसार 8,9,10,12,14 दिसंबर और 15 दिसंबर को विभिन्न जिलों मे एकल पाली में पटना जिला स्थित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 14 और 15 दिसंबर को बिहार के 9 जिले पटना, सारण, नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णियां में प्राथमिक वर्ग 1 से 5 और उच्च माध्यमिक वर्ग 11 से 12 की परीक्षा आयोजित होगी.

ढाई घंटे पहले शुरू होगा प्रवेश

BPSC अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थ‍ियों को परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले से प्रवेश / Entry मिलना शुरू हो जाएगा. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले से परीक्षा कक्ष बंद कर दिया जाएगा. यानी कि परीक्षार्थियों को 11 बजे से पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश हर हाल मे ले लेना होगा.

परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के गहन जांच के साथ e-Admit Card एवं Aadhaar Card से मिलान करने के बाद e-Admit Card के Bar-Code Scanning किया जाएगा। इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार भी पूरी सख्ती के साथ जांच होगा, मुन्ना भाई लोग परीक्षा के दौरान ही धर लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Tips To Find Perfect Career : परफेक्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते है तो रखें इन बातों का ध्यान

परीक्षार्थी ओएमआर शीट में ही भरेंगे रौल नंबर

इसके साथ ही BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि इस बार परीक्षार्थी OMR शीट में ही Roll Number भरेंगे. इसमे गोला भरना होगा. अगर किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो OMR के साथ छेड़खानी नही करें. OMR शीट पर एक गोला के अतिरिक्त अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं. अतुल प्रसाद ने कहा कि सिस्टम के साथ मानविय परीक्षण भी होना है।

ये है परीक्षा से जुड़े 10 बड़े व कड़े नियम

  • परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों के सामने ही उनकी OMR शीट परीक्षा कक्ष में ही सील की जाएगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा कक्षा छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए हर शिफ्ट में e- Admit Card की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ Exam Center ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने Signature कर उन्हें देना होगा।
  • परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकृति (Objective Type) होगी। परीक्षार्थियों को मार्केर परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।
  • अभ्यर्थियों को सामान प्रवेश द्वार के पास किसी कमरे में बंद कर रखा जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन होगा तो उसे स्विच ऑफ करके रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी / संबंधित जोनल यह सुनिश्चित करेंगे कि कि केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/ कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल न हो। अर किसी वीक्षक या कर्मी के पास Mobile Phone है तो उसे Switch Off कर केंद्राधीक्षक द्वारा अलमारी में रखा जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के e- Admit Card का QR Code Scanning, Biometric Authentication (Fingerprint), Facial Recognition और OMR Answer Sheet के बार कोड का स्कैनिंग किया जाना है।
  • हर परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था की जाएगी। इंटरनेट काम नहीं करेगा ताकि चीटिंग रुक सके।
  •  हर केंद्र पर CCTV की व्यवस्था होगी। Live Streaming से इसकी मॉनिटरिंग होंगी। परीक्षा दिवस के दिन निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। सभी केंद्र जनरेटर की व्यवस्था करके रखेंगे।
  • हर एग्जाम रूम की दीवार पर घड़ी लगी होगी।
  • परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना वीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सिर्फ Black, Blue Ball Pen और White Ball Pen के साथ प्रवेश मिलेगा। हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर रोक होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -