Saturday, July 27, 2024
HomeBiharBihar Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 :...

Bihar Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 : 7 से 14 मार्च तक यहां लगेगा बिहार रोजगार मेला, 1200 पदों पर होगी बहाली

Six day Bihar Job fair 2024 : रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार में बेगूसराय के अलग अलग प्रखंडों में 7 से 14 मार्च तक छह दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

Begusarai Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 : बिहार के बेगूसराय में युवाओं के लिए अच्छी खबरों हैं. दरसअल, बेगूसराय में प्रखंडवार जॉब कैंप लगने वाला है. इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. प्रखंड मुख्यालयों में लगने वाले अलग-अलग तारीख के कैंप में रिक्त स्थान के हिसाब से अभ्यर्थियों की बहाली होगी.

7 से 14 मार्च तक बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों में लगेगा जॉब कैंप

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार ने बताया की नए साल 2024 में पहली बार 6 दिनों तक लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में 7 से 14 मार्च तक Begusarai Job Camp 2024 का आयोजन किया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी और कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज ने बताया कि कैंप में 1200 पदों पर युवाओं को बहाल किया जाएगा. इसमें सुरक्षा सुपरवाइजर के 200, सुरक्षा जवान के 500 और स्वान दस्ता के 500 पदों पर बहाली होगी.

ये भी पढ़ें : AIIMS Patna Recruitment 2024

मैट्रिक फेल स्टूडेंट्स भी इस कैंप में हो सकते है शामिल

वहीं Begusarai Job Fair में मैट्रिक फेल अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. यह जॉब कैंप जिले के केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही लगाया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 से 36 साल तक निर्धारित की गई है. 

इसमें निजी क्षेत्र की बड़ी सिक्योरिटी सर्विस कंपनी SIS इंडिया लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 17 से लेकर 24 हजार रुपए तक Monthly Salary दिया जाएगा.

देखें किस दिन कौन से प्रखंड में लगेगा रोजगार मेला

कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले के कई प्रखंडों में जॉब कैंप लगाया जाना है. इसके तहत सदर प्रखंड मुख्यालय- 7 मार्च, बखरी प्रखंड मुख्यालय- 9 मार्च को, गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय- 11 मार्च, बलिया प्रखंड मुख्यालय- 12 मार्च, शामहो प्रखंड मुख्यालय- 13 मार्च, साहेबपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय- 14 मार्च को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ISRO URSC Recruitment 2024

जो भी युवा इस कैंप (Begusarai Rojgar Mela 7th to 14th March 2024) में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जिनका नहीं है, वे पहले रजिस्ट्रेशन करा लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharBihar Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 : 7 से 14...

Bihar Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 : 7 से 14 मार्च तक यहां लगेगा बिहार रोजगार मेला, 1200 पदों पर होगी बहाली

Six day Bihar Job fair 2024 : रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार में बेगूसराय के अलग अलग प्रखंडों में 7 से 14 मार्च तक छह दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

Begusarai Rojgar Mela 7th to 14th March 2024 : बिहार के बेगूसराय में युवाओं के लिए अच्छी खबरों हैं. दरसअल, बेगूसराय में प्रखंडवार जॉब कैंप लगने वाला है. इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. प्रखंड मुख्यालयों में लगने वाले अलग-अलग तारीख के कैंप में रिक्त स्थान के हिसाब से अभ्यर्थियों की बहाली होगी.

7 से 14 मार्च तक बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों में लगेगा जॉब कैंप

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार ने बताया की नए साल 2024 में पहली बार 6 दिनों तक लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में 7 से 14 मार्च तक Begusarai Job Camp 2024 का आयोजन किया जाएगा.

जिला नियोजन पदाधिकारी और कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज ने बताया कि कैंप में 1200 पदों पर युवाओं को बहाल किया जाएगा. इसमें सुरक्षा सुपरवाइजर के 200, सुरक्षा जवान के 500 और स्वान दस्ता के 500 पदों पर बहाली होगी.

ये भी पढ़ें : AIIMS Patna Recruitment 2024

मैट्रिक फेल स्टूडेंट्स भी इस कैंप में हो सकते है शामिल

वहीं Begusarai Job Fair में मैट्रिक फेल अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं. यह जॉब कैंप जिले के केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ही लगाया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 से 36 साल तक निर्धारित की गई है. 

इसमें निजी क्षेत्र की बड़ी सिक्योरिटी सर्विस कंपनी SIS इंडिया लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 17 से लेकर 24 हजार रुपए तक Monthly Salary दिया जाएगा.

देखें किस दिन कौन से प्रखंड में लगेगा रोजगार मेला

कंपनी के यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले के कई प्रखंडों में जॉब कैंप लगाया जाना है. इसके तहत सदर प्रखंड मुख्यालय- 7 मार्च, बखरी प्रखंड मुख्यालय- 9 मार्च को, गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय- 11 मार्च, बलिया प्रखंड मुख्यालय- 12 मार्च, शामहो प्रखंड मुख्यालय- 13 मार्च, साहेबपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय- 14 मार्च को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ISRO URSC Recruitment 2024

जो भी युवा इस कैंप (Begusarai Rojgar Mela 7th to 14th March 2024) में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जिनका नहीं है, वे पहले रजिस्ट्रेशन करा लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -