Saturday, July 27, 2024
HomeBiharBihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में 15 दिसंबर...

Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में 15 दिसंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला, इतनी सीटों पर होगी बहाली, जानें कैसे करें आवेदन?

Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को Naukri देने के लिए बेगूसराय जिला नियोजनालय के द्वारा प्रत्येक महीने तीन से चार Job Camp का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बेरोजगार युवाओं को पसंदीदा Naukri नहीं मिल पा रही है।

बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 हज़ार तक की सैलरी में बिहार के बाहर जाकर काम नहीं कर सकते. इतनी कम सैलरी में बचेगा क्या? (Bihar Rojgar Mela Dates 2023)

15 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला

आपको बताते चलें बेगूसराय नियोजन कार्यालय के द्वारा बताया बेगूसराय जिले के 80 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 15 December को नियोजन कार्यालय में Rojgar Mela आयोजित करने का फैसला लिया है. इस रोजगार मेला में युवाओं के पसंद के मुताबिक Private Sector की कंपनी रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : Bihar SSC 10+2 Inter Level 2023: 12000+ पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 12वीं पास हैं तो अभी यहां करें अप्लाई

सुबह 10:30 से लगेगा रोजगार मेला

बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया जिले के 80 बेरोजगारों को 15 December 2023 को नियोजन कार्यालय में सुबह 10:30 से लेकर शाम 04:30 बजे तक Job उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.

25000 हजार तक मिलेगी सैलरी

बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया की इंटर पास युवाओं को Relationship Officer और Senior Relationship Officer के पोस्ट पर चयन किया जाएगा. इन चयनित अभ्यर्थियों को 11000 से बेहतर मिलना स्टार्ट होगा. जबकि Branch Manager के पोस्ट पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इनकी सैलरी 25000 तक होगी.

लाना होंगे ये कागजात

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया जिन अभ्यर्थियों के पास अपना Driving License और Bike हो, वहीं स्टॉफ में हिस्सा लेकर जॉब लेकर प्राप्त कर पायेंगे. जॉब कैंप में आने वाले अभ्यर्थी अपना Resume, Aadhar Card, PAN Card, संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र अंक पत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो को लाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharBihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में 15 दिसंबर को यहां लगेगा...

Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में 15 दिसंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला, इतनी सीटों पर होगी बहाली, जानें कैसे करें आवेदन?

Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को Naukri देने के लिए बेगूसराय जिला नियोजनालय के द्वारा प्रत्येक महीने तीन से चार Job Camp का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बेरोजगार युवाओं को पसंदीदा Naukri नहीं मिल पा रही है।

बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 हज़ार तक की सैलरी में बिहार के बाहर जाकर काम नहीं कर सकते. इतनी कम सैलरी में बचेगा क्या? (Bihar Rojgar Mela Dates 2023)

15 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला

आपको बताते चलें बेगूसराय नियोजन कार्यालय के द्वारा बताया बेगूसराय जिले के 80 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 15 December को नियोजन कार्यालय में Rojgar Mela आयोजित करने का फैसला लिया है. इस रोजगार मेला में युवाओं के पसंद के मुताबिक Private Sector की कंपनी रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : Bihar SSC 10+2 Inter Level 2023: 12000+ पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 12वीं पास हैं तो अभी यहां करें अप्लाई

सुबह 10:30 से लगेगा रोजगार मेला

बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया जिले के 80 बेरोजगारों को 15 December 2023 को नियोजन कार्यालय में सुबह 10:30 से लेकर शाम 04:30 बजे तक Job उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.

25000 हजार तक मिलेगी सैलरी

बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और नियोजनालय के कुंदन कुमार ने बताया की इंटर पास युवाओं को Relationship Officer और Senior Relationship Officer के पोस्ट पर चयन किया जाएगा. इन चयनित अभ्यर्थियों को 11000 से बेहतर मिलना स्टार्ट होगा. जबकि Branch Manager के पोस्ट पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इनकी सैलरी 25000 तक होगी.

लाना होंगे ये कागजात

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया जिन अभ्यर्थियों के पास अपना Driving License और Bike हो, वहीं स्टॉफ में हिस्सा लेकर जॉब लेकर प्राप्त कर पायेंगे. जॉब कैंप में आने वाले अभ्यर्थी अपना Resume, Aadhar Card, PAN Card, संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र अंक पत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो को लाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -