Saturday, July 27, 2024
HomeBiharB.ED Course Loan Yojana 2023 : बिहार में B.Ed...

B.ED Course Loan Yojana 2023 : बिहार में B.Ed कोर्स करने के लिए 2.90 लाख मिलेगा लोन, यहां से करें आवेदन

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana : अगर आप भी बिहार के छात्र एवं छात्राएं (Boys and Girls) हैं और अपने स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी कर लिए हैं और आगे Teacher बनने की चाहत से बिहार से B.Ed. करना

चाहते हैं और आपका आर्थिक स्थिति (Economic Condition) सही नहीं है तो आप Bihar B.Ed. Course Loan Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Apply).

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Short Details

Article NameBihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023
CategorySarkari Yojana
Scheme NameBihar Student Credit Card Scheme- BSCC
Department NameDepartment of Education, Planning and Development and Labor Resources Department
BenefitEducation Loan
Loan Amount₹4 Lakh
Apply ModeOnline
Who Can Apply?All Eligibly Students Can Apply.
Interest Rate₹4%
Official Websitewww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Kaya Hai?

बताते चलें बिहार राज्य के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो Bihar B.Ed. Entrance Exam को पास करके किसी भी Sarkari & Private B.Ed. College में अपना 1st Year या 2nd Year में Admission ले लिए हैं या फिर Admission लेने के लिए

सोच रहे हैं लेकिन आपका आर्थिक स्थिति (Economic Condition) इतनी भी अच्छी नहीं है कि आप B.Ed. के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों (Government & Private Colleges) का फीस भर सके। तो इस प्रकार के सभी छात्र एवं छात्राओं

के लिए बिहार सरकार की तरफ से Bihar Student Credit Card Yojana के के अंतर्गत Bihar B.Ed. Course Loan Yojana 2023 के तहत 2.90 लाख रुपये का लोन अपनी कोर्स को पूरी करने के लिए दी जा रही है।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Ke Liye Eligibility?

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के लिए आवेदक इंटरमीडिएट यानि 12वीं पास होना चाहिए

● इस Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु आवेदन की तिथि को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आगे की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। (Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Online Apply).

छात्र ने उच्च शिक्षा के लिए बिहार और अन्य राज्य और केंद्र सरकार की नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में Admission लिया है या Admission के लिए चुना गया है।

● पहले से ही डिग्री रखने वाले उम्मीदवार समान स्तर के पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं, लेकिन वे विभिन्न स्तर के कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रावधान तकनीकी/प्रबंधन स्तर के कार्यक्रमों पर लागू नहीं होता है।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 यदि कोई विद्वान अपना पाठ्यक्रम बीच में छोड़ देता है तो सरकार उसे ऋण की शेष राशि देना बंद कर देगी।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Lists?

SL. No.Course Name
01.B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject)
02.M.A./M.Sc./M.Com (All subject)
03.Aalim
04.Shashtri
05.B.C.A.
06.M.C.A.
07.B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)
08.B.Sc. (Agriculture)
09.B.Sc. (Library Science)
10.Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)

SL. No.Course Name
11.B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council
12.Hotel Management and Catering Technology
13.Hospital and Hotel Management
14.Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
15.Bachelor in Yoga (Entry Level+2 Pass)
16.B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches)
17.M.B.B.S.
18.B.Sc. (Nursing)
19.Bachelor of Pharmacy
20.Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.)

SL. No.Course Name
21.Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S)
22.Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
23.Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
24.Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
25.General Nursing Midwifery (G.N.M)
26.Bachelor of Physiotherapy
27.Bachelor of Occupational Therapy
28.Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
29.Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
30.B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing

SL. No.Course Name
31.Bachelor of Architecture
32.Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
33.M.Sc/M.Tech Integrated course (जिसमे नामांकन की योग्यता +2 समकक्ष है)
34.Diploma in Food Processing/ Food Production
35.Diploma in Food & Beverage Services
36.B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
37.Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
38.Master of Business Administration (M.B.A.)
39.Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
40.BL/LLB (5 Year integrated Course)
41.Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
42.Polytechnic

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Interest Rate?

आपको बता दें इस Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 ऋण राशि पर अधिस्थगन अवधि के लिए कोई ब्याज यानि Interest देय नहीं होगा जो कि Course पूरा होने के 1 वर्ष बाद या आवेदक के नियोजित (Employed) होने पर अधिकतम

6 महीने (जो भी पहले हो) के लिए होगा। इसके बाद ऋण राशि पर साधारण ब्याज (Simple Interest Rate) की दर 4% होगी। इसके तहत महिला विकलांग एवं Transgender आवेदकों को मात्र 1% साधारण ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध

कराया जायेगा। आवेदक के Naukri लगने की स्थिति में ऋण की राशि 84 आसान किश्तों में लौटानी होगी। यदि आवेदक किसी कारणवश Loan की अदायगी नहीं कर पाता है तो उसका ऋण (Loan) भी माफ कर दिया जायेगा।

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Required Documents

आवेदक का Aadhaar Card ,

10वीं ,12वीं और स्नातक की मार्कशीट ,

PAN Card ,

निवास प्रमाण पत्र ,

आय प्रमाण पत्र ,

B.Ed. संस्थान का प्रवेश प्रमाण पत्र ,

आवेदक की बैंक पासबुक ,

संस्थान से प्राप्त पाठ्यक्रम शुल्क का विवरण ,

आवेदक, सह-आवेदक और माता/पिता/पति/अभिभावक के दो Passport Size के Photo ,

माता-पिता के Bank Account का 6 माह का विवरण ,

Mobile No. , Email ID ,

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Apply Process?

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको MNSSBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

● इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए New User Registration के विकल्प पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके Registration करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा,

● ऑनलाइन फॉर्म (Online Application Form) भरने के बाद, आपको आवेदन पत्र (Application Form) की हार्ड कॉपी के साथ ऊपर बताए गए सभी Required Documents को संलग्न करके DRCC पर जाना होगा।

DRCC कार्यालय में जाने के बाद, आपके आवेदन की जाँच और सत्यापन किया जाएगा, DRCC कार्यालय का लिंक नीचे दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप अपने क्षेत्र के DRCC कार्यालय का पता लगा सकते हैं।

DRCC कार्यालय में जाने के बाद वहां आपके आवेदन (Online Application Form) की स्क्रूटनी की जाएगी और उसका सत्यापन किया जाएगा। (Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Online Apply).

Bihar B.Ed. Education Loan उसके बाद फिर से अपने छात्र Bihar Student Credit Card के अनुसार ऋण पास करने के लिए अपने माता, पिता, पति, अभिभावक से परामर्श करने के लिए DRCC कार्यालय जाएं, वहां आपके आवेदन की

जांच और सत्यापन किया जाएगा। उस दिन बुलाया जाएगा तुम्हें जाना होगा और वहां तुम्हें सारे दस्तावेज देने होंगे। इसके बाद आपका लोन पास हो जाएगा। एक बार ऋण स्वीकृत हो जाने के बाद, इसे समय-समय पर आपके कॉलेज की फीस

के अनुसार स्थानांतरित कर दिया जाएगा। (Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Online Apply).

Online ApplyRegistration || Login
Application StatusClick Here
Courses or Approval College ListClick Here
DRCC Office List District WiseClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharB.ED Course Loan Yojana 2023 : बिहार में B.Ed कोर्स करने के...

B.ED Course Loan Yojana 2023 : बिहार में B.Ed कोर्स करने के लिए 2.90 लाख मिलेगा लोन, यहां से करें आवेदन

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana : अगर आप भी बिहार के छात्र एवं छात्राएं (Boys and Girls) हैं और अपने स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी कर लिए हैं और आगे Teacher बनने की चाहत से बिहार से B.Ed. करना

चाहते हैं और आपका आर्थिक स्थिति (Economic Condition) सही नहीं है तो आप Bihar B.Ed. Course Loan Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Apply).

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Short Details

Article NameBihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023
CategorySarkari Yojana
Scheme NameBihar Student Credit Card Scheme- BSCC
Department NameDepartment of Education, Planning and Development and Labor Resources Department
BenefitEducation Loan
Loan Amount₹4 Lakh
Apply ModeOnline
Who Can Apply?All Eligibly Students Can Apply.
Interest Rate₹4%
Official Websitewww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Kaya Hai?

बताते चलें बिहार राज्य के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो Bihar B.Ed. Entrance Exam को पास करके किसी भी Sarkari & Private B.Ed. College में अपना 1st Year या 2nd Year में Admission ले लिए हैं या फिर Admission लेने के लिए

सोच रहे हैं लेकिन आपका आर्थिक स्थिति (Economic Condition) इतनी भी अच्छी नहीं है कि आप B.Ed. के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों (Government & Private Colleges) का फीस भर सके। तो इस प्रकार के सभी छात्र एवं छात्राओं

के लिए बिहार सरकार की तरफ से Bihar Student Credit Card Yojana के के अंतर्गत Bihar B.Ed. Course Loan Yojana 2023 के तहत 2.90 लाख रुपये का लोन अपनी कोर्स को पूरी करने के लिए दी जा रही है।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Ke Liye Eligibility?

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के लिए आवेदक इंटरमीडिएट यानि 12वीं पास होना चाहिए

● इस Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु आवेदन की तिथि को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आगे की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। (Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Online Apply).

छात्र ने उच्च शिक्षा के लिए बिहार और अन्य राज्य और केंद्र सरकार की नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में Admission लिया है या Admission के लिए चुना गया है।

● पहले से ही डिग्री रखने वाले उम्मीदवार समान स्तर के पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं, लेकिन वे विभिन्न स्तर के कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रावधान तकनीकी/प्रबंधन स्तर के कार्यक्रमों पर लागू नहीं होता है।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 यदि कोई विद्वान अपना पाठ्यक्रम बीच में छोड़ देता है तो सरकार उसे ऋण की शेष राशि देना बंद कर देगी।

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 Lists?

SL. No.Course Name
01.B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject)
02.M.A./M.Sc./M.Com (All subject)
03.Aalim
04.Shashtri
05.B.C.A.
06.M.C.A.
07.B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)
08.B.Sc. (Agriculture)
09.B.Sc. (Library Science)
10.Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)

SL. No.Course Name
11.B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council
12.Hotel Management and Catering Technology
13.Hospital and Hotel Management
14.Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
15.Bachelor in Yoga (Entry Level+2 Pass)
16.B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches)
17.M.B.B.S.
18.B.Sc. (Nursing)
19.Bachelor of Pharmacy
20.Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.)

SL. No.Course Name
21.Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S)
22.Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
23.Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
24.Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
25.General Nursing Midwifery (G.N.M)
26.Bachelor of Physiotherapy
27.Bachelor of Occupational Therapy
28.Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
29.Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
30.B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing

SL. No.Course Name
31.Bachelor of Architecture
32.Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
33.M.Sc/M.Tech Integrated course (जिसमे नामांकन की योग्यता +2 समकक्ष है)
34.Diploma in Food Processing/ Food Production
35.Diploma in Food & Beverage Services
36.B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
37.Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
38.Master of Business Administration (M.B.A.)
39.Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
40.BL/LLB (5 Year integrated Course)
41.Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
42.Polytechnic

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Interest Rate?

आपको बता दें इस Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 ऋण राशि पर अधिस्थगन अवधि के लिए कोई ब्याज यानि Interest देय नहीं होगा जो कि Course पूरा होने के 1 वर्ष बाद या आवेदक के नियोजित (Employed) होने पर अधिकतम

6 महीने (जो भी पहले हो) के लिए होगा। इसके बाद ऋण राशि पर साधारण ब्याज (Simple Interest Rate) की दर 4% होगी। इसके तहत महिला विकलांग एवं Transgender आवेदकों को मात्र 1% साधारण ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध

कराया जायेगा। आवेदक के Naukri लगने की स्थिति में ऋण की राशि 84 आसान किश्तों में लौटानी होगी। यदि आवेदक किसी कारणवश Loan की अदायगी नहीं कर पाता है तो उसका ऋण (Loan) भी माफ कर दिया जायेगा।

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Required Documents

आवेदक का Aadhaar Card ,

10वीं ,12वीं और स्नातक की मार्कशीट ,

PAN Card ,

निवास प्रमाण पत्र ,

आय प्रमाण पत्र ,

B.Ed. संस्थान का प्रवेश प्रमाण पत्र ,

आवेदक की बैंक पासबुक ,

संस्थान से प्राप्त पाठ्यक्रम शुल्क का विवरण ,

आवेदक, सह-आवेदक और माता/पिता/पति/अभिभावक के दो Passport Size के Photo ,

माता-पिता के Bank Account का 6 माह का विवरण ,

Mobile No. , Email ID ,

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Ke Liye Apply Process?

Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको MNSSBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

● इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए New User Registration के विकल्प पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके Registration करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा,

● ऑनलाइन फॉर्म (Online Application Form) भरने के बाद, आपको आवेदन पत्र (Application Form) की हार्ड कॉपी के साथ ऊपर बताए गए सभी Required Documents को संलग्न करके DRCC पर जाना होगा।

DRCC कार्यालय में जाने के बाद, आपके आवेदन की जाँच और सत्यापन किया जाएगा, DRCC कार्यालय का लिंक नीचे दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप अपने क्षेत्र के DRCC कार्यालय का पता लगा सकते हैं।

DRCC कार्यालय में जाने के बाद वहां आपके आवेदन (Online Application Form) की स्क्रूटनी की जाएगी और उसका सत्यापन किया जाएगा। (Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Online Apply).

Bihar B.Ed. Education Loan उसके बाद फिर से अपने छात्र Bihar Student Credit Card के अनुसार ऋण पास करने के लिए अपने माता, पिता, पति, अभिभावक से परामर्श करने के लिए DRCC कार्यालय जाएं, वहां आपके आवेदन की

जांच और सत्यापन किया जाएगा। उस दिन बुलाया जाएगा तुम्हें जाना होगा और वहां तुम्हें सारे दस्तावेज देने होंगे। इसके बाद आपका लोन पास हो जाएगा। एक बार ऋण स्वीकृत हो जाने के बाद, इसे समय-समय पर आपके कॉलेज की फीस

के अनुसार स्थानांतरित कर दिया जाएगा। (Bihar B.Ed. Education Loan Yojana 2023 Online Apply).

Online ApplyRegistration || Login
Application StatusClick Here
Courses or Approval College ListClick Here
DRCC Office List District WiseClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -