Tuesday, May 30, 2023

Berojgar Card Online Apply : अब हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार, कैसे बनायें अपना बेरोजगार कार्ड? जानें पूरी प्रक्रिया

SHARE

Berojgar Card Online Apply : देश के तमाम बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए

सरकार ने रोजगार कार्ड (Berojgar Card) जारी किए है। आप रोजगार कार्ड बनाकर अपने अनुसार रोजगार

प्राप्त कर सकते हैं, आगे इस पोस्ट में आपको पूरे विस्तार से Berojgar Card Online Apply कैसे करें उसकी

संपूर्ण जानकारी के साथ Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ। इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

बताते चलें सरकार द्वारा रोजगार युवा को ध्यान में रखते हुए Berojgar Card Online Apply करने का प्रक्रिया

प्रारंभ कर दिया गया, ऐसे में देश के तमाम बेरोजगार युवा इस Berojgar Card को बनवा सकते हैं।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Berojgar Card Online Apply Ka Details

Portal NameNational Career Service- NCS Portal
Article NameBerojgar Card Online Apply
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply.
Apply ModeOnline Apply
RequirementsAadhar Card and E Shram Card Linked Mobile Number For OTP Verification
Official Websitewww.ncs.gov.in

Berojgar Card Online Apply Kaya Hai?

बताते चलें देश की तमाम बेरोजगार व्यक्ति Berojgar Card Online Apply करके आप अपने अनुसार जॉब

के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा जो प्राप्त कर पाएंगे। भारत सरकार की नई पहल के अनुसार नेशनल करियर

पोर्टल (National Career Portal) पर बेरोजगार कार्ड Online Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

आए दिन हमारे देश में बेरोजगारी (Unemployment In Our Country) बढ़ती जा रही है, इस बेरोजगारी को कम

करने के लिए सरकार ने सरकारी संस्था से लेकर Private Institute तक की सभी जॉब भर्ती एवं आवेदन हेतु

नेशनल करियर पोर्टल (National Career Portal) जारी कर रखे हैं। जिस पोर्टल पर बेरोजगार व्यक्ति अपना

Berojgar Card Apply Online करके रोजगार के लिए आवेदन (Application) दे सकते हैं। इसकी सभी

बेरोजगार युवा Online Registration करके अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस National

Career Portal पर आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न प्रकार के सभी सेक्टरों में आप अपने

यह भी पढ़े :  SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में निकली बंपर बहाली, बिना एग्जाम सीधे इंटरव्यू और फिर जॉइनिंग, आवेदन शुरू…

आवश्यकता अनुसार नौकरी पा सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है

या National Career Portal बिल्कुल फ्री है और बिल्कुल सही तरीके से नौकरियां दी जाती है।

आपको बताते चलें की नेशनल करियर पोर्टल भारत सरकार (Government Of India) की वेबसाइट है।

Berojgar Card Online Apply Kaise Kare?

● Berojgar Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

(Berojgar Card Online Apply करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

● National Career Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर रजिस्टर विकल्प

देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration

Form खुलकर आ जाएगा। बताते चलें जिसमें आपको सबसे पहले Register As वाले विकल्प में क्लिक करके

Jobseeker विकल्प चयन करें। चयन करने के बाद आपको Unique Identification (UID) Type का

विकल्प मिलेगा,उस पर क्लिक करके एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट (चयन) करें।

● अब आप जो डॉक्यूमेंट चयन किए हैं, वह डॉक्यूमेंट नंबर (Documents Number) दर्ज करें तथा अपना

Date Of Birth दर्ज करें और Submit विकल्प पर क्लिक कर दें। अब आपके नंबर पर OTP प्राप्त होगा।

● वह OTP- One Time Password दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें।

● सबमिट विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Registration Form खुलकर आ जाएगा।

● अब इसमें मांगी गई सभी जानकारी (All Information) को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

● आवश्यकता अनुसार सभी दस्तावेज (Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करें।

● सभी Documents अपलोड होने के बाद अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें।

● सबमिट विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID और Password प्राप्त होगा।

● अब आप इस Login ID और Password की मदद से पोर्टल पर लॉगिन (Login) हो जाएं।

● लॉगइन होने के बाद आप अपना बेरोजगार कार्ड डाउनलोड (Berojgar Card Download) कर लें।

Berojgar Card Download होने के बाद इसी पोर्टल के मदद से आप रोजगार के लिए ऑनलाइन

आवेदन दे सकते हैं। बताते चलें उपरोक्त ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर व समझकर Berojgar Card

Online Apply अप्लाई प्रक्रिया जान सकते हैं और Berojgar Card बनवा सकते हैं।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.