Saturday, July 27, 2024
HomeCareerBest Career Options : 12वीं पास युवा ऐसे बनाएं...

Best Career Options : 12वीं पास युवा ऐसे बनाएं IT सेक्टर में करियर, आसानी से मिलेगी 5 से 10 लाख तक की नौकरी, जानिए पूरी डिटेल

Career Options : सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) जिसे हम शॉर्ट में IT के नाम से जानते हैं,

इसका Craze युवाओं में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, इसका Craze ऐसे ही नहीं बढ़ रहा है, इस

क्षेत्र (IT Sector) में पैसा ही इतना है कि हर युवा चाह रहा है कि वह इसी क्षेत्र में अपना Career बनाए। सबसे अच्छी

बात की अगर आप यह कोर्स (IT Course) करना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं है कि आप B.Tech ही हों। अगर आपने

दूसरे Steam से पढ़ाई भी की है तो भी आप इन कोर्सेस को कर के अपना करियर IT Sector में सेट कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डिप्लोमा कैसे करें:

बता दें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence- AI) का कोर्स Computer Science के अंतर्गत आता है।

इसके लिए कई College और Private Institute डिग्री के साथ-साथ Diploma Course भी कराते हैं।

दरअसल, इस (Artificial Intelligence- AI) कोर्स में आप सीखते हैं कि कैसे एक ऐसी Machine तैयार की

जाए जो इंसानों के लिए लर्निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग (Learning And Problem Solving For Humans)

हो। इसके साथ-साथ यह Machine आपकी आवाज़ के इशारे पर काम करे। जैसे आज के Time में Siri और

Alexa AI के दो शानदार उदाहरण हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको Game Programmer, Robotic

Scientist और Computer Scientist जैसे पदों पर अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिल सकती है।

साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कैसे करें:

बताते चलें की आज हम Digital युग में जी रहे हैं। इंटरनेट और नई-नई टेक्नॉलजी (New Technology) ने हमारे

जीवन को बहुत आसान (Life Much Easier) बना दिया है। आज हम सब कुछ घर बैठे ही कर सकते हैं। हालांकि,

इसमें कई खतरे भी हैं। अब अपराधी यानि Criminal भी Digital अपराध करने लगे हैं। आप से जरा सी भी गलती

हुई नहीं कि वह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने (Causing Financial Harm) के लिए घात लगाए बैठे

हैं। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़े लोग Cyber Security Expert को अपने यहां रखते हैं, ताकि इन

ऑनलाइन खतरों से निपटा जा सके। अगर आपने Cyber Security में डिप्लोमा कर लिया तो समझिए की एक

मोटी सैलरी (Bumper Salary) के साथ एक अच्छी नौकरी कहीं नहीं गई है। Cyber Security से अगर आप

डिप्लोमा करना चाहते हैं तो देश में ऐसे कई Govt. और Private Institute हैं जहां से आप कम फीस में ये कोर्स

कर सकते हैं। Cyber Security में डिप्लोमा करने के बाद आपको Security Administrator, Software

Developer और Information Security Analyst की नौकरी मिल सकती है।

नैनोटेक्नॉलजी में डिप्लोमा कैसे करें:

बताते चलें की नैनोटेक्नॉलजी (Nanotechnology) में Diploma या Certificate कोर्स करना चाहते हैं, तो

आपका 12वीं यानि इंटर Maths से करना जरूरी है। इस Nanotechnology कोर्स में सूक्ष्म चीजों पर रिसर्च

करना होता है। यह कोर्स करने के बाद आप Food and Beverage, Medicine, Agriculture,

Biotechnology और Space Research जैसे क्षेत्र में अपना करियर (Career) बना सकते हैं। अगर आपने

किसी अच्छे संस्थान से साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा (Diploma in Cyber ​​Security) किया है तो आपको

इस सेक्टर में शुरुआती वेतन यानि Salary ही करीब 35 से 40 हजार की मिलने लगेगी।

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कैसे करें:

आपको बताते चलें की क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) से Diploma ज्यादा लोग नहीं करते,

इसकी मुख्य वजह यह है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है। दरअसल, कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी

(Computer Technology) में क्लाउड कंप्यूटिंग का बहुत बड़ा रोल है। Cloud Computing एक नेटवर्क की

तरह होता है जिससे डाटा तेजी से प्रोसेस होता है। Cloud Computing के जरिए कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर

भी किया जा सकता है। अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से Cloud Computing में डिप्लोमा कर लिया तो

आपको 10 से 15 लाख रुपए वेतन यानि Salary की नौकरी बड़े आराम से मिल जाएगी।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें:

बता दें ग्राफिक्स डिजाइनर (Graphics Designing) की जरूरत आज हर क्षेत्र में पड़ती है। दरअसल, Graphics

का मतलब होता है कि आप किसी Report को या फिर किसी भी चीज को दिखाने के लिए Text और Picture

दोनों को एक साथ मिला कर प्रदर्शित करते हैं। अगर आपने Graphics Designing में डिप्लोमा किया है तो

आपके लिए हर क्षेत्र में नौकरी के मौके हैं। आप यह कोर्स National Institute of Design, IIT Delhi, IIT

Bombay, MIT Institute of Design, Pune, Symbiosis Institute of Design, Pune

के अलावा किसी प्राइवेट संस्थान (Private Institute) से भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerBest Career Options : 12वीं पास युवा ऐसे बनाएं IT सेक्टर में...

Best Career Options : 12वीं पास युवा ऐसे बनाएं IT सेक्टर में करियर, आसानी से मिलेगी 5 से 10 लाख तक की नौकरी, जानिए पूरी डिटेल

Career Options : सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) जिसे हम शॉर्ट में IT के नाम से जानते हैं,

इसका Craze युवाओं में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, इसका Craze ऐसे ही नहीं बढ़ रहा है, इस

क्षेत्र (IT Sector) में पैसा ही इतना है कि हर युवा चाह रहा है कि वह इसी क्षेत्र में अपना Career बनाए। सबसे अच्छी

बात की अगर आप यह कोर्स (IT Course) करना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं है कि आप B.Tech ही हों। अगर आपने

दूसरे Steam से पढ़ाई भी की है तो भी आप इन कोर्सेस को कर के अपना करियर IT Sector में सेट कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डिप्लोमा कैसे करें:

बता दें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence- AI) का कोर्स Computer Science के अंतर्गत आता है।

इसके लिए कई College और Private Institute डिग्री के साथ-साथ Diploma Course भी कराते हैं।

दरअसल, इस (Artificial Intelligence- AI) कोर्स में आप सीखते हैं कि कैसे एक ऐसी Machine तैयार की

जाए जो इंसानों के लिए लर्निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग (Learning And Problem Solving For Humans)

हो। इसके साथ-साथ यह Machine आपकी आवाज़ के इशारे पर काम करे। जैसे आज के Time में Siri और

Alexa AI के दो शानदार उदाहरण हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको Game Programmer, Robotic

Scientist और Computer Scientist जैसे पदों पर अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिल सकती है।

साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कैसे करें:

बताते चलें की आज हम Digital युग में जी रहे हैं। इंटरनेट और नई-नई टेक्नॉलजी (New Technology) ने हमारे

जीवन को बहुत आसान (Life Much Easier) बना दिया है। आज हम सब कुछ घर बैठे ही कर सकते हैं। हालांकि,

इसमें कई खतरे भी हैं। अब अपराधी यानि Criminal भी Digital अपराध करने लगे हैं। आप से जरा सी भी गलती

हुई नहीं कि वह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने (Causing Financial Harm) के लिए घात लगाए बैठे

हैं। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़े लोग Cyber Security Expert को अपने यहां रखते हैं, ताकि इन

ऑनलाइन खतरों से निपटा जा सके। अगर आपने Cyber Security में डिप्लोमा कर लिया तो समझिए की एक

मोटी सैलरी (Bumper Salary) के साथ एक अच्छी नौकरी कहीं नहीं गई है। Cyber Security से अगर आप

डिप्लोमा करना चाहते हैं तो देश में ऐसे कई Govt. और Private Institute हैं जहां से आप कम फीस में ये कोर्स

कर सकते हैं। Cyber Security में डिप्लोमा करने के बाद आपको Security Administrator, Software

Developer और Information Security Analyst की नौकरी मिल सकती है।

नैनोटेक्नॉलजी में डिप्लोमा कैसे करें:

बताते चलें की नैनोटेक्नॉलजी (Nanotechnology) में Diploma या Certificate कोर्स करना चाहते हैं, तो

आपका 12वीं यानि इंटर Maths से करना जरूरी है। इस Nanotechnology कोर्स में सूक्ष्म चीजों पर रिसर्च

करना होता है। यह कोर्स करने के बाद आप Food and Beverage, Medicine, Agriculture,

Biotechnology और Space Research जैसे क्षेत्र में अपना करियर (Career) बना सकते हैं। अगर आपने

किसी अच्छे संस्थान से साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा (Diploma in Cyber ​​Security) किया है तो आपको

इस सेक्टर में शुरुआती वेतन यानि Salary ही करीब 35 से 40 हजार की मिलने लगेगी।

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कैसे करें:

आपको बताते चलें की क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) से Diploma ज्यादा लोग नहीं करते,

इसकी मुख्य वजह यह है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है। दरअसल, कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी

(Computer Technology) में क्लाउड कंप्यूटिंग का बहुत बड़ा रोल है। Cloud Computing एक नेटवर्क की

तरह होता है जिससे डाटा तेजी से प्रोसेस होता है। Cloud Computing के जरिए कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर

भी किया जा सकता है। अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से Cloud Computing में डिप्लोमा कर लिया तो

आपको 10 से 15 लाख रुपए वेतन यानि Salary की नौकरी बड़े आराम से मिल जाएगी।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें:

बता दें ग्राफिक्स डिजाइनर (Graphics Designing) की जरूरत आज हर क्षेत्र में पड़ती है। दरअसल, Graphics

का मतलब होता है कि आप किसी Report को या फिर किसी भी चीज को दिखाने के लिए Text और Picture

दोनों को एक साथ मिला कर प्रदर्शित करते हैं। अगर आपने Graphics Designing में डिप्लोमा किया है तो

आपके लिए हर क्षेत्र में नौकरी के मौके हैं। आप यह कोर्स National Institute of Design, IIT Delhi, IIT

Bombay, MIT Institute of Design, Pune, Symbiosis Institute of Design, Pune

के अलावा किसी प्राइवेट संस्थान (Private Institute) से भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -