Railway Train Driver Kaise Bane : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में हजारों पद हैं, जिनपर हर साल
भर्तियां होती हैं. इनमें से ट्रेन ड्राइवर का भी एक पद है. ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट (Loco Pilot) कहते हैं. इस पद
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
के लिए भी बड़ी संख्या में लोग Online Application Form भरते हैं। लोको पायलट का काम काफी जिम्मेदारी
भरा होता है। सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक सुरक्षित पहुंचाने का दारोमदार Loco Pilot पर
होता है। लोको पायलट पद अच्छी खासी Salary और Indian Railway की ओर से कई अन्य लाभ भी मिलते
हैं. आज हम जानेंगे कि ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट कैसे बनते हैं। (How To Become A Train Driver).
असिस्टेंट लोको पायलट पद पर नहीं होती है सीधे भर्ती:
आपको बता दें भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में सीधे लोको पायलट के पद पर सीधे यानि Direct भर्ती
नहीं होती. सबसे पहले Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती होती है. असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर दो
साल की जॉब और 60 हजार KM के Running Experience के बाद सीनियर लोको पायलट पद पर
प्रमोशन मिलता है. इसके बाद लोको पायलट और Loco Supervisor पद पर प्रमोशन होता है।
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए योग्यता:
बताते चलें Assistant Loco Pilot- ALP पर भर्ती होने के लिए 10वीं या 12वीं Physics और Mathematics
विषयों के साथ पास होना चाहिए। आपको बता दें इसके साथ Mechanical, Electrical, Technician,
Wireman आदि ट्रेड में ITI सर्टिफिकेशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया होना जरूरी होता है।
कैसे होती है असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती:
बता दें Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board
RRB) की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बताते चलें की RRB Assistant Loco Pilot- ALP
की भर्ती प्रक्रिया कई स्टेज में होती है। लिखित परीक्षा Online मोड में आयोजित की जाती है।
असिस्टेंट लोको पायलट के काम:
बताते चलें RRB Assistant Loco Pilot- ALP सिग्नल ट्रांसमिशन, रेल इंजन सही तरीके से काम कर रहा या नहीं
इसकी जांच, Repair Work के साथ सीनियर को असिस्ट करने जैसे काम करने होते हैं।
असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी:
बता दें सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, एक RRB Assistant Loco Pilot- ALP
का वेतनमान 19,900 से 35,000 रुपये प्रति माह होता है. Senior Assistant Loco Pilot, Loco Pilot and
इसके अलावा Loco Supervisor पद पर प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |