Saturday, July 27, 2024
HomeCareerTrain Driver : 10वीं पास भी बन सकते हैं...

Train Driver : 10वीं पास भी बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर, जानिए कितनी मिलती है सैलरी और अन्य सुविधाएं

Railway Train Driver Kaise Bane : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में हजारों पद हैं, जिनपर हर साल

भर्तियां होती हैं. इनमें से ट्रेन ड्राइवर का भी एक पद है. ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट (Loco Pilot) कहते हैं. इस पद

के लिए भी बड़ी संख्या में लोग Online Application Form भरते हैं। लोको पायलट का काम काफी जिम्मेदारी

भरा होता है। सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक सुरक्षित पहुंचाने का दारोमदार Loco Pilot पर

होता है। लोको पायलट पद अच्छी खासी Salary और Indian Railway की ओर से कई अन्य लाभ भी मिलते

हैं. आज हम जानेंगे कि ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट कैसे बनते हैं। (How To Become A Train Driver).

असिस्टेंट लोको पायलट पद पर नहीं होती है सीधे भर्ती:

आपको बता दें भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में सीधे लोको पायलट के पद पर सीधे यानि Direct भर्ती

नहीं होती. सबसे पहले Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती होती है. असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर दो

साल की जॉब और 60 हजार KM के Running Experience के बाद सीनियर लोको पायलट पद पर

प्रमोशन मिलता है. इसके बाद लोको पायलट और Loco Supervisor पद पर प्रमोशन होता है।

असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए योग्यता:

बताते चलें Assistant Loco Pilot- ALP पर भर्ती होने के लिए 10वीं या 12वीं Physics और Mathematics

विषयों के साथ पास होना चाहिए। आपको बता दें इसके साथ Mechanical, Electrical, Technician,

Wireman आदि ट्रेड में ITI सर्टिफिकेशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया होना जरूरी होता है।

कैसे होती है असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती:

बता दें Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board

RRB) की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बताते चलें की RRB Assistant Loco Pilot- ALP

की भर्ती प्रक्रिया कई स्टेज में होती है। लिखित परीक्षा Online मोड में आयोजित की जाती है।

असिस्टेंट लोको पायलट के काम:

बताते चलें RRB Assistant Loco Pilot- ALP सिग्नल ट्रांसमिशन, रेल इंजन सही तरीके से काम कर रहा या नहीं

इसकी जांच, Repair Work के साथ सीनियर को असिस्ट करने जैसे काम करने होते हैं।

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी:

बता दें सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, एक RRB Assistant Loco Pilot- ALP

का वेतनमान 19,900 से 35,000 रुपये प्रति माह होता है. Senior Assistant Loco Pilot, Loco Pilot and

इसके अलावा Loco Supervisor पद पर प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerTrain Driver : 10वीं पास भी बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर, जानिए...

Train Driver : 10वीं पास भी बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर, जानिए कितनी मिलती है सैलरी और अन्य सुविधाएं

Railway Train Driver Kaise Bane : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में हजारों पद हैं, जिनपर हर साल

भर्तियां होती हैं. इनमें से ट्रेन ड्राइवर का भी एक पद है. ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट (Loco Pilot) कहते हैं. इस पद

के लिए भी बड़ी संख्या में लोग Online Application Form भरते हैं। लोको पायलट का काम काफी जिम्मेदारी

भरा होता है। सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक सुरक्षित पहुंचाने का दारोमदार Loco Pilot पर

होता है। लोको पायलट पद अच्छी खासी Salary और Indian Railway की ओर से कई अन्य लाभ भी मिलते

हैं. आज हम जानेंगे कि ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट कैसे बनते हैं। (How To Become A Train Driver).

असिस्टेंट लोको पायलट पद पर नहीं होती है सीधे भर्ती:

आपको बता दें भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में सीधे लोको पायलट के पद पर सीधे यानि Direct भर्ती

नहीं होती. सबसे पहले Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती होती है. असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर दो

साल की जॉब और 60 हजार KM के Running Experience के बाद सीनियर लोको पायलट पद पर

प्रमोशन मिलता है. इसके बाद लोको पायलट और Loco Supervisor पद पर प्रमोशन होता है।

असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए योग्यता:

बताते चलें Assistant Loco Pilot- ALP पर भर्ती होने के लिए 10वीं या 12वीं Physics और Mathematics

विषयों के साथ पास होना चाहिए। आपको बता दें इसके साथ Mechanical, Electrical, Technician,

Wireman आदि ट्रेड में ITI सर्टिफिकेशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया होना जरूरी होता है।

कैसे होती है असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती:

बता दें Assistant Loco Pilot- ALP पद पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board

RRB) की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बताते चलें की RRB Assistant Loco Pilot- ALP

की भर्ती प्रक्रिया कई स्टेज में होती है। लिखित परीक्षा Online मोड में आयोजित की जाती है।

असिस्टेंट लोको पायलट के काम:

बताते चलें RRB Assistant Loco Pilot- ALP सिग्नल ट्रांसमिशन, रेल इंजन सही तरीके से काम कर रहा या नहीं

इसकी जांच, Repair Work के साथ सीनियर को असिस्ट करने जैसे काम करने होते हैं।

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी:

बता दें सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, एक RRB Assistant Loco Pilot- ALP

का वेतनमान 19,900 से 35,000 रुपये प्रति माह होता है. Senior Assistant Loco Pilot, Loco Pilot and

इसके अलावा Loco Supervisor पद पर प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -