New Business Ideas : अक्सर लोग अपना बिजनेस शुरू (New Business Startup) करने की प्लानिंग
करते हैं, लेकिन कभी Funding और कभी Plan के चलते आइडिया फेल हो जाते हैं। लेकिन, ऐसे कुछ छोटे
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
और Part Time Business भी हैं, जिन्हें आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इनके लिए मोटी पूंजी की भी जरूरत
नहीं है। इनमें मुनाफा यानि Profit भी अच्छा खासा होता है। ऐसे कई सफल उदाहरण हैं, जिन्होंने छोटे से बिजनेस
(Small Business) से अपनी शुरुआत की और आज उन्होंने अपनी कंपनी (Company) बना ली।
आज आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ छोटी लागत वाले बिजनेस (New Business Startup) के बारे में…
(01.) Mineral Water Supplier:
आपको बता दें की यह बिजनेस (Mineral Water Supplier Business) 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता
है। किसी भी सीजन में इस बिजनेस की Demand कम नहीं होती। यह Mineral Water Supplier Business
आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए दो लोगों की जरूरत होगी। पानी की बोतल को Supply करने के पहले
आपको सिर्फ Smartphone पर ऑर्डर की बुकिंग (Order Booking) लेनी होगी।
बताते चलें की इस बिजनेस में Cash Payment के चलते मुनाफा पहले महीने से ही मिलने लगता है।
(02.) Breakfast Shop:
आपको बता दें की ये Breakfast Shop बेहद डिमांडिंग बिजनेस है। सुबह अक्सर लोग Office निकलने की जल्दी
में होते हैं। वहीं काफी ऐसे होते हैं जो परिवार (Family) के साथ नहीं रहते। ये लोग बेहतर Breakfast की तलाश में
रहते हैं। इस काम को Part Time या Full Time दोनों तरह से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए शुरुआत में
20 से 25 हजार रुपए की लागत लगेगी। हालांकि, इसके लिए भी आपको उपयुक्त जगह की जरूरत होगी।
(03.) Mobile Repairing:
आपको बता दें वर्तमान (Present) में भारत में करीब 80 करोड Smartphone उपभोक्ता है और आने वाले तीन
साल में इनकी संख्या 100 करोड़ पहुंच जाएगी। मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing) गांव से लेकर छोटे शहर
में एक बेहतरीन बिजनेस है। बताते चलें की इस बिजनेस (Mobile Repairing Business) को शुरू करने के
लिए आप रिपेयरिंग कोर्स कहीं से भी कर सकते हैं। यह कोर्स 3 से 6 महीने का होता है। आप इस बिजनेस
(Mobile Repairing Business) को शुरू कर अच्छी कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।
(04.) Fertilizer & Seed Store:
बताते चलें की अगर आप गांव (Village) में रहते हैं तो Fertilizer & Seed Store खोलकर अच्छी कमाई कर
सकते हैं। किसानों को खाद और बीज की जरूरत हर सीजन में होती है। वह इसकी खरीदारी अपने पास के
दूकान (Fertilizer & Seed Store) से करते हैं। आप अपने गांव या कस्बे में फट्रिलाइजर और सीड स्टोर खोल
सकते हैं। इस बिजनेस (Fertilizer & Seed Store) की शुरुआत आप छोटी लागत से कर सकते हैं।
(05.) योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor):
आपको बता दें की Yoga Trainer की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसा इसलिए कि Yoga से आप कई तरह की बीमारी
और टेंशन (Illness And Stress) से छुटकारा पा सकते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना
जाता है और दुनियाभर (Whole World) में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत
में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इसे बिजनेस (Yoga Instructor) के तौर पर करने पर
आपको कोई निवेश यानि Investment भी नहीं करना होगा। हां, आपके पास Yoga का ज्ञान होना जरूरी है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now