Saturday, March 18, 2023

Business Idea : सिर्फ 1 लाख रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी 40 हजार तक कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

Biscuit Making Business Idea : अगर आप किसी ऐसे बिजनेस (Business Idea) की तलाश में हैं। जिसमें

मंदी का चांस बेहद कम हो । हर महीने बंपर कमाई (Earn Money) हो तो हम आपको एक Business Idea दे रहे

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

हैं। यह बिजनेस है बिस्कुट बनाने का बिजनेस (Biscuit Making Business)।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Result : इस कारण से रुका स्नातक पार्ट- 1 का रिजल्ट, यूनिवर्सिटी ने 50 कॉलेजों को भेजा रिमाइंडर, जाने पूरी डिटेल्स

आपको बता दें की COVID-19 काल के दौरान इसकी बिक्री ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

हर घर में रोजाना रहती है इस प्रोडक्ट की डिमांड:

बताते चलें इस (Biscuit Making Business) प्रोडक्ट की डिमांड हर घर में रोजाना रहती है। बच्चों से लेकर बड़ों

तक सभी लोग इसको काफी पसंद करते हैं। बता दें की Biscuit Business यानी आप बेकरी प्रोडक्ट बनाकर

मोटी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए Government मदद भी करती है। यानी आप

सरकारी सहायता के जरिए इस बिजनेस (Biscuit Making Business) को आराम से शुरू कर सकते हैं।

सरकार की Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। इस तरह के

Biscuits, Cakes, Chips या Bread बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए प्लांट लगाने के

लिए जगह, लोकैपसिटी मशीनरी और Row- Material में निवेश यानि Investment करना होगा।

यह भी पढ़े :  BRABU LLB Result 2023 : इस दिन जारी होगा एलएलबी परीक्षा का परिणाम, कॉपियों की जांच पूरी, जाने लेटेस्ट अपडेट

बिस्कुट प्लांट का खर्च:

आपको बता दें Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत बिजनेस (Biscuit Making Business) शुरू

करने के लिए आपको सिर्फ 100000 रुपये निवेश करना होगा। कुल खर्च का 80% तक फंड की मदद सरकार यानि

Government से मिल जाएगी। इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस बिजनेस से हर महीने

40,000 रुपये से ज्यादा की कमाई (Earn Money) आसानी से कर सकते हैं। प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च

5.36 लाख रुपये लगेंगे। इसके लिए अगर आपके पास 1 लाख रुपये तो बाकी की रकम PM Mudra Loan के

जरिए मिल जाएगी। बता दें Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत सेलेक्शन होने पर बैंक से टर्म लोन 2.87

लाख रुपये और Working Capital 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत 500 वर्गफुट तक का खुद

की जगह होनी जरूरी है। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल (Project File) के साथ दिखाना होगा।

यह भी पढ़े :  Bihar Police Bharti : बिहार पुलिस में 48000 पदों पर बंपर भर्ती की सूचना जारी, जाने पात्रता से लेकर आवेदन तक की पूरी जानकारी

बिस्कुट बनाने के लिए रॉ मैटेरियल:

● गेहूं का आटा (Wheat Flour),

● चीनी (Sugar),

● तेल (Oil),

● ग्लूकोज (Glucose),

● दूध पाउडर (Milk Powder),

● नमक (Salt),

● बैकिंग पाउडर (Baking Powder),

● कुछ खाद्य केमिकल्स (Food Chemicals),

बिस्कुट बनाने वाली मशीनें:

● मिक्सर (Mix करने वाली मशीन),

● ड्रॉपिंग मशीन (बिस्कुट को आकार देने वाली मशीन),

● बेकिंग ओवन मशीन (पकाने और बेक करने वाली मशीन),

● पैकिंग मशीन (पैक करने की मशीन),

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस:

बताते चलें की बिस्कुट के बिजनेस (Biscuit Making Business) के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस, उद्योग

आधार (Udyog Aadhar), GST नंबर और फायर एंड पॉल्यूशन विभाग से NOC लानी पड़ेगी।

40,000 तक होगी कमाई:

बताते चलें की अगर आप रोजाना 400 KG बिस्कुट बनाते हैं तो आपको Row- Material और अन्य खर्च मिला कर

करीब 105 से 110 रुपए प्रति KG खर्च होगा। इस बिस्कुट को आप Market में 120 रुपये प्रति KG के भाव से बेच

सकते हैं। इस हिसाब से आप हर महीने 35,000 से लेकर ₹40,000 तक का Bumper Profit कमा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.