Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessNew Business Idea : कम पैसे में शुरू करें यह धांसू बिजनेस,...

New Business Idea : कम पैसे में शुरू करें यह धांसू बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार रुपये तक कि कमाई, जान लीजिये तरीका

Flour Mill Business Idea : भारत के घरों में आटे का इस्तेमाल (Use Of Flour) लगभग हर दिन होता है।

बताते दें की इसलिए फ्लोर मिल का बिजनेस (Flour Mill Business) एक अच्छा आइडिया हो सकता है जो

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको तगड़ा मुनाफा (Bumper Profit) कमा कर दे. एक बार अगर आप अपना नाम स्थापित कर लेते हैं तो

आपके पास Customers की कोई कमी नहीं होगी. यह रोजमर्रा के काम की वस्तु है तो हर दिन कमाई (Earn

Money) भी अच्छी ही होगी. फ्लोर मिल का बिजनेस (Flour Mill Business) शुरू करने के लिए आपको

बहुत अधिक खर्च करने की भी जरूरत (Need To Spend A Lot) नहीं है।

हर घर की रसोई में होता है आटे का इस्तेमाल:

आपको बता दें कि आटे का इस्तेमाल (Use Of Flour) हर घर की रसोई में होता है. वहीं मौजूदा समय में साधारण

आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा (Multigrain Flour) बनाने का भी चलन है. इसके लिए आप गेहूं, बाजरा, ज्वार,

मक्का, रागी, चना, दाल आदि अनाजों को सही अनुपात में चक्की में पीसकर आटा तैयार कर बेच सकते हैं।

आज आइए जानते हैं फ्लोर मिल का बिजनेस (Flour Mill Business) कैसे शुरू कर सकते हैं।

ऐसे करें बिजनेस की शुरुआत:

बता दें फ्लोर मिल के बिजनेस (Flour Mill Business) की शुरुआत आप अपनी छोटे या बड़े लेवल पर अपनी

इच्छानुसार कर सकते हैं. अगर आपके पास निवेश यानि Investment के लिए ज्यादा पैसे है तो आप अनाज

पीसने और आटे की पैकिंग (Flour Packing) के लिए बड़ी मशीनें खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपका बजट कम

है तो सामान्य आटा चक्की खरीदकर छोटी सी जगह पर आप इस Flour Mill Business की शुरुआत कर सकते

हैं. इसमें आपको सिर्फ मंडी या Market से Wholesale में अनाज खरीदना है और उसे पीसकर बेचना है।

Organic Floor से होगा ज्यादा फायदा:

बता दें वर्तमान में लोगों का रुझान Organic Floor की तरफ बढ़ा हुआ है. ऐसे में आप नए प्रयोग करके अपने

बिजनेस (Flour Mill Business) को बढ़ा सकते हैं। वहीं इसके लिए आप सीधे किसानों से अनाज खरीदकर उसका

आटा तैयार करके सामान्य से अधिक दाम में बेच सकते हैं. खाद्य पदार्थों में बहुत ज्यादा मिलावट को देखते हुए शहरी

क्षेत्रों में भी अब लोग सीधे मिल से आटा खरीदने पर भरोसा (Rely On Buying Flour) करते हैं।

इस तरह आप मार्केट (Market) में अपनी साख बना सकते हैं। (Flour Mill Business Idea).

इस तरह होगी डबल कमाई:

आपको बता दें फ्लोर मिल (Flour Mill Business Idea) में बेसिक आटे के साथ-साथ आप कई तरह के

प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं. आप सीजन के अनुसार मक्का, बाजरा, रागी आदि का आटा भी तैयार करके बेच

सकते हैं। बताते चलें की इसके साथ आप छोटी मशीन (Small Machine) लगाकर मसाले आदि पीसने का

काम भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा पूंजी का निवेश (Capital Investment) नहीं करना पड़ता है

लेकिन कमाई डबल (Earning Double) हो जाती है. इस तरह फ्लोर मिल के बिजनेस (Flour Mill Business

Idea) के जरिए आप हर महीने 30-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.