Friday, March 29, 2024
HomeBusinessBest Business Idea : घर बैठे नौकरी के साथ शुरू करें ये...

Best Business Idea : घर बैठे नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई, जानें आइडिया?

Wooden Furniture Business Idea : अगर आपका नौकरी (Sarkari Naukri) के पैसों से खर्च पूरे नहीं हो पा

रहे हैं. इसके अलावा कुछ अतिरिक्त कमाई यानि Extra Income करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को अपनी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं. इससे आपकी आमदनी यानि Income कई गुना बढ़ जाएगी. अगर आपके घर में

कुछ जगह है तो आप अपने घर पर ही वुडन फर्नीचर का बिजनेस (Wooden Furniture Business) शुरू कर

सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार यानि Central Government से लोन भी लिया जा

सकता है. ऐसे में आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. बताते चलें की आज के समय में वुडन

फर्नीचर की बढ़ती मांग ने इस बिजनेस (Wooden Furniture Business) को काफी बढ़ावा दिया है।

मोदी सरकार भी आपकी मदद के लिए तैयार:

आपको बता दें घरों को सजाने और रेनोवेट (Decorate And Renovate Homes) करने के लिए लोग आज

कल वुडन आइटम्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह बेहद मुनाफे वाला कारोबार (Profitable business) है. इस

बिजनेस के लिए मोदी सरकार (Modi Government) आपकी मदद के लिए भी तैयार है. सरकार आपको

बिजनेस शुरू करने के लिए PM Mudra Yojana (PMMY) के तहत कम ब्याज दर पर कर्ज भी देती है।

इतनी आएगी लागत:

बता दें वुडन फर्नीचर के बिजनेस (Wooden Furniture Business) को शुरू करने के लिए आपके पास करीब

1.85 लाख रुपये होना चाहिए. PM Mudra Yojana (PMMY) के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत

लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इसमें आप फिक्स्ड कैपिटल (Fixed Capital) के तौर पर

3.65 लाख रुपये और तीन माह के Working Capital के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।

दरअसल, मोदी सरकार अपनी Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) के तहत छोटे कारोबारियों

को लोन मुहैया कराती है. ऐसे में 75-80% तक बिजनेस शुरू करने के लिए लोन मिल जाता है. इस Pradhan

Mantri MUDRA Yojana (PMMY) के तहत आप भी अपना बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकते हैं. यह

बिजनेस करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इसे नौकरी यानि Job के साथ-साथ आप आसानी से देख सकते हैं।

जानिए कितना होगा मुनाफा:

आपको बता दें इस बिजनेस (Wooden Furniture Business) को शुरू करने के बाद से ही आपको मुनाफा

मिलना शुरू हो जाएगा. सारे खर्च निकालकर आपको 60,000 से 100000 रुपये तक आराम से फायदा हो

सकता है. इन पैसों से आप जल्द ही लोन भी चुका लेंगे. और कम लागत (Reduced Cost) के साथ भी आप

अपनी Income Double कर सकते हैं. जो आपके आने वाले कल को सुरक्षित करने में आपकी मदद करेगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.