Friday, June 2, 2023

Business Idea : घर बैठे शुरू करें यह बिज़नेस, और कमाए लाखों में, यहां जानिए पूरी जानकारी

SHARE

BUSINESS IDEA : कोराना काल (COVID-19) में कई लोगों ने अपना कमाई (Earn Money) का जरिया

खोया है तो उन लोगों के लिए आज हम एक अच्छी खासी कमाई (Good Income) करने का उपाय लेकर आए है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

व्यापारी यानि Merchant एकमात्र कमाई का जरिया है ऐसे लोगों के लिए लेकिन Question ये उठता है कि कौन

सा व्यापार शुरू (Business Startup) किया जाए जिससे अच्छी खासी कमाई (Earn Money) हो सकें .

वैसे तो दुनिया में कई Business है जिनके जरिया अच्छी खासी कमाई (Good Income) की जा सकती है परंतु

कम पढ़े लिखे लोग हर Business में अपनी किस्मत नहीं आजमाते क्योंकि वे ज्यादा Loss नहीं उठाना चाहते

लेकिन पढ़े-लिखे (Educated) लोग हमेशा कमाई (Earn Money) करने का दूसरा जरिया ढूंढते रहते हैं।

इस जरिए आप भी कर सकते है अच्छी खासी कमाई:

बताते चलें की आज हम आपको एक ऐसे व्यापार यानि Business के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप

यह भी पढ़े :  Astrology : पिता के लिए होती हैं बेहद लकी इसीलिए कहलाती हैं 'पापा की परी'

अच्छी खासी कमाई (Good Income) कर सकते हैं और आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस Business में

आपको ज्यादा लागत यानि High Cost नहीं लगानी पड़ेगी। धुप अगरबत्ती का व्यापार (Incense Stick

Business) ही एक ऐसा व्यापार है जिसे कम लागत यानि Low Cost में शुरू किया जा सकता है व्यापार

(Incense Stick Business) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पूरा पोस्ट पढ़ें।

मशीनों की पड़ेगी आवश्यकता:

अगरबत्ती का कारखाना (Agarbatti Factory) शुरू करने के लिए आपको मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी 

और भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत (Incense Stick Making Machine Price)

35000 रुपए से 175000 रुपए तक है. मशीनें अगरबत्ती बनाने के काम को और Easy कर देती है।

वे एक बार में 150 से 200 अगरबत्ती (Incense Stick Business) बना देती है. अगरबत्ती बनाने के लिए जिन

मशीनों (Incense Stick Making Machine) की आवश्यकता पड़ती है इनमें Mixer Machine, Dryer

Machine और Main Production Machine शामिल है. Mixer Machine कच्चे माल का पेस्ट बनाने

के काम आता है और Main Production Machine पेस्ट को बांस पर लपेटने का काम करता है. अगरबत्ती

बनाने के मशीन सेमी और पूरी Automatic भी होती है. इस प्रकार आपका काम और भी आसान हो जाता है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.