Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessNew Business Idea : सिर्फ 10 हजार में शुरू...

New Business Idea : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी 50000+ कमाई, जानें कैसे…?

Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको

Extra Income के लिए कुछ ऐसे Business Idea के बारे में बताएंगे, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

और खास बात यह है कि इस बिजनेस (New Business Idea) को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 से

हजार रुपये की जरूरत होगी, लेकिन आप इसके जरिए कमाई अच्छी (Money Earning) कर सकते हैं।

आज यहां पर हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताते हैं-

सब्जियों या फलों का बिजनेस (Vegetable or Fruit Business):

आप सब्जियों या फिर फलों का बिजनेस (Vegetable or Fruit Business) करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप इस Vegetable or Fruit Business को 5 से 10 हजार रुपये में बहुत ही Easy से शुरू कर सकते

खास बात यह है इस Business में Profit की संभावना ज्यादा होती है और लाभ का % भी अधिक होता है।

फूलों का बिजनेस (Flower Business):

आप फूलों का बिजनेस (Flower Business) करके भी अच्छी कमाई (Money Earning) कर सकते हैं।

बताते चलें की फूलों का बिजनेस (Flower Business) करना भी एक अच्छा Idea हो सकता है।

वहीं इस Flower Business से आप हर दिन आराम से 2 से 4 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

फास्ट फूड का बिजनेस (Fast Food Business):

आपको बताते चलें की आजकल लोगों में खाने की दीवानगी (Food Craving) काफी ज्यादा देखी जाती है

तो आप फास्ट फूड कॉर्नर (Fast Food Business) की भी शुरुआत कर सकते हैं।

चाउमीन, बर्गर, फिंगर चिप्स और मोमोज आदि का बिजनेस लोकप्रिय Fast Food Business बन गया

वहीं आप इस Fast Food Business को बड़े लेवल पर चेन के रूप में भी शुरू कर सकते हैं।

लॉंड्री का बिजनेस (Laundry Business):

बता दें की शहर हो या फिर गांव (City Or Village) सभी जगह Laundry Business की काफी कमी हो गई है।

आप इस बिजनेस (Laundry Business) को बहुत की कम निवेश (Investment) में शुरू कर सकते हैं।

वहीं इस Business को आप अपने घर से भी कर सकते हैं या फिर कोई भीड़ वाले इलाके में भी देख सकते हैं।

अचार का बिजनेस (Pickle Business):

बता दें की आचार के बिजनेस (Pickle Business) से भी आप पैसा कमा (Money Earning) सकते हैं। वहीं

अचार के बिजनेस (Pickle Business) को व्यक्ति के द्वारा केवल 10,000 रुपये में शुरू कर सकता है। अचार

के बिजनेस (Pickle Business) में प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने पर कम से कम ₹25,000 से ₹30,000 तक का

मुनाफा (Bumper Profit) प्रतिमाह के आधार पर व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessNew Business Idea : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये 5...

New Business Idea : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी 50000+ कमाई, जानें कैसे…?

Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको

Extra Income के लिए कुछ ऐसे Business Idea के बारे में बताएंगे, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

और खास बात यह है कि इस बिजनेस (New Business Idea) को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 से

हजार रुपये की जरूरत होगी, लेकिन आप इसके जरिए कमाई अच्छी (Money Earning) कर सकते हैं।

आज यहां पर हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताते हैं-

सब्जियों या फलों का बिजनेस (Vegetable or Fruit Business):

आप सब्जियों या फिर फलों का बिजनेस (Vegetable or Fruit Business) करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप इस Vegetable or Fruit Business को 5 से 10 हजार रुपये में बहुत ही Easy से शुरू कर सकते

खास बात यह है इस Business में Profit की संभावना ज्यादा होती है और लाभ का % भी अधिक होता है।

फूलों का बिजनेस (Flower Business):

आप फूलों का बिजनेस (Flower Business) करके भी अच्छी कमाई (Money Earning) कर सकते हैं।

बताते चलें की फूलों का बिजनेस (Flower Business) करना भी एक अच्छा Idea हो सकता है।

वहीं इस Flower Business से आप हर दिन आराम से 2 से 4 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

फास्ट फूड का बिजनेस (Fast Food Business):

आपको बताते चलें की आजकल लोगों में खाने की दीवानगी (Food Craving) काफी ज्यादा देखी जाती है

तो आप फास्ट फूड कॉर्नर (Fast Food Business) की भी शुरुआत कर सकते हैं।

चाउमीन, बर्गर, फिंगर चिप्स और मोमोज आदि का बिजनेस लोकप्रिय Fast Food Business बन गया

वहीं आप इस Fast Food Business को बड़े लेवल पर चेन के रूप में भी शुरू कर सकते हैं।

लॉंड्री का बिजनेस (Laundry Business):

बता दें की शहर हो या फिर गांव (City Or Village) सभी जगह Laundry Business की काफी कमी हो गई है।

आप इस बिजनेस (Laundry Business) को बहुत की कम निवेश (Investment) में शुरू कर सकते हैं।

वहीं इस Business को आप अपने घर से भी कर सकते हैं या फिर कोई भीड़ वाले इलाके में भी देख सकते हैं।

अचार का बिजनेस (Pickle Business):

बता दें की आचार के बिजनेस (Pickle Business) से भी आप पैसा कमा (Money Earning) सकते हैं। वहीं

अचार के बिजनेस (Pickle Business) को व्यक्ति के द्वारा केवल 10,000 रुपये में शुरू कर सकता है। अचार

के बिजनेस (Pickle Business) में प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने पर कम से कम ₹25,000 से ₹30,000 तक का

मुनाफा (Bumper Profit) प्रतिमाह के आधार पर व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -