Business Ideas : कोरोना (COVID-19) महामारी के बाद से देश (India) में काफी चीजें बदल गई (A Lot Of
Things Have Changed) हैं. फैक्ट्रियों के बंद हो जाने समेत अन्य रोजगार के साधन छिन गए है. ऐसे में अगर
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आप रोजगार को लेकर परेशान (Worried About Employment) हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप
बिना कहीं जाए महज अपने घर की खाली या बेकार पड़ी छत को इस्तेमाल करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।
घर बैठे आसानी से कर सकते है कमाई:
बता दें की इन दिनों Market में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए आप घर बैठे आसानी से कमाई (Earn
Money Easily From Home) कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश यानि Investment की भी
जरूरत नहीं है. बताते चलें की कुछ बिजनेस शुरू (Business Startup) करने के लिए तो सरकार
(Government) की ओर से आर्थिक मदद (Financial Aid) तक की जाती है. तो कौन-से हैं वो बिजनेस
आईडियाज (Business Ideas) जिनसे बदल सकती है आपकी जिंदगी (Life) आइए जानते हैं.
Mobile Tower से मिलेगा तगड़ा किराया:
बता दें की अगर आप Business में नए हैं और आपको व्यापार करने का कोई अनुभव (Any Business
Experience) नहीं है तो आप अपने घर की छत को मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने के लिए किराए
पर दे सकते हैं. इससे आप पर कोई जोखिम (No Risk) नहीं होगा. वहीं कमाई (Earn Money भी काफी ज्यादा
होगी. खाली छत पर Mobile Tower लगाने के लिए आपको Telecom Company या उनके Agent से
Contact करना होगा. इसके बदले वे आपको Area के अनुसार एकमुश्त रकम देंगे. ये 30 हजार रुपए से लेकर
लाखों में भी हो सकती है. हालांकि Mobile Tower Install कराने से पहले आपको आस-पड़ोस के लोगों से
NOC लेना होगा और स्थानीय नगर निगम या Authority से इसकी Permission लेनी होगी।
Solar Plant से करें कमाई:
बिजली की बढ़ती जरूरतों (Growing Power Needs) को देखते हुए सरकार Solar Plant लगाने को बढ़ावा दे
रही है. ऐसे में आप घर की खाली छत को Solar Plant लगाने के लिए किराए यानि Rent पर दे सकते हैं. इसके
बदले Company आपको अच्छा अमाउंट (Good Amount) देगी. आप चाहे तो खुद पर Solar Plant
Install कराकर इससे पैदा होने वाली Bijli Power House या Private Electric Company को बेच
सकते हैं. आपको बिजली बेचने पर Unit के हिसाब से रकम मिलेगी. आप चाहे तो Government की ओर से
संचालित Solar Policy के जरिए अपने एरिया के डिस्काॅम से संपर्क (Contact) कर सकते हैं।
Organic Farming है बेहतर विकल्प:
बताते चलें की अगर आप Gardening के शौकीन हैं तो अपने छत को Organic Farming के लिए इस्तेमाल कर
सकते हें. शहरी क्षेत्रों (Urban Areas) में जगह की कमी को देखते हुए आजकल Terrace Farming का चलन
काफी बढ़ गया है. लोग Organic सब्जियां व फल खाना पसंद करते हैं ऐसे में आप इसका बिजनेस (Organic
Farming) कर सकते हैं. इसमें लागत यानि Cost कम आती है. साथ ही कीमत भी अच्छी मिलती (Price Is
Good Too) है. बताते चलें की ड्रिप सिस्टम से सिंचाई (Drip Irrigation System) करने पर छत के खराब
होने का भी डर नहीं रहता है. ऐसे में आप इस Organic Farming विकल्प को ट्राई कर सकते हैं।
पापड़-अचार बनाने का बिजनेस:
बता दें की महिलाओं के लिए लघु उद्योग यानि Small Industry की शुरुआत के लिए कई तरह की Schemes
चलाई जा रही हैं. इनमें उन्हें पापड़ एवं अचार आदि बनाने की ट्रेनिंग (Papad And Pickle Making Training)
दी जाती है. आप चाहे तो ये प्रशिक्षण यानि Training प्राप्त करके घर की खाली छत का इस्तेमाल इस बिजनेस
(Papad And Pickle Making Business) के लिए कर सकती हैं. इसमें Government की ओर से लोन भी
मुहैया कराया जाता है. इसके लिए आप आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क यानि Contact कर सकते हैं।