Friday, June 2, 2023

Business Idea : बंपर कमाई के लिए शुरू करें ‘रोशनी’ का बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा, जाने कैसे?

SHARE

LED Bulb Business Idea : देश में कई ऐसे कारोबार यानि Business हैं जिसमें बहुत कम रुपये निवेश यानि

Investment करके अच्छी कमाई (Earn Money) की जा सकती है। केंद्र में Modi सरकार भी Business को

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

बढ़ावा दे रही है। साथ ही सरकार स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुकी हैं।

जिसका फायदा उठाया जा सकता है। कोई भी Business Start करने से पहले उसकी Demand और Market

को देखना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसा Business Idea बता रहे हैं। जिसकी डिमांड गांव से

लेकर शहर तक है। यह LED बल्ब बनाने का बिजनेस है। LED Bulb की डिमांड (Demand) काफी बढ़ गई है।

आपको बताते चलें की इन बल्बों के आने के बाद रोशनी (Light) काफी हद तक बढ़ी है, जिसके साथ-साथ बिजली

के बिलों (Electricity Bills) पर भी लगाम लगी है। बता दें इस बिजनेस (LED Bulb Business idea) की वजह

से कई लोगों को रोजगार भी मिला है, जिसकी ट्रेनिंग सरकार (Government) की तरफ से दी जाती है।

जानिए किसे कहते हैं LED:

आपको बता दें यह LED बल्ब टिकाऊ होता है और लंबे समय (Long Time) तक चलता है। प्लास्टिक का होने

की वजह से इसके टूटने का डर भी नहीं रहता। बताते चलें की LED को Light-Emitting Diode कहते है जब

इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी मुहैया करता है, जिन्हें LED कहा जाता

है। यह सबसे ज्यादा रोशनी (Light) देता है। बता दें एक LED बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या उससे

ज्यादा होती है, जबकि CFL बल्ब की 8000 घंटे तक ही होती है। खास बात येहै कि Light-Emitting Diode-

यह भी पढ़े :  Flipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू…

LED बल्ब को रिसाइकिल (Recycled) किया जा सकता है। LED में CFL बल्बों की तरह पारा (Mercury) नहीं

होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) जैसे घटक शामिल होते हैं।

शुरू कर सकते हैं बिजनेस:

बता दें की LED बल्ब बिजनेस (LED Bulb Business idea) को आप बेहद मामूली निवेश से भी शुरू कर सकते

हैं। कम निवेश में इसे सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है। बताते चलें की Ministry of Micro, Small and

Medium Enterprises के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। अब हर जगह स्वरोजगार

कार्यक्रम के तहत LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही जो कंपनियां Light-Emitting Diode-

LED बल्ब बनाती हैं वो भी ट्रेनिंग (Training) मुहैया कराती है। इनसे भी संपर्क किया जा सकता है।

यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग:

बताते चलें LED Bulb बनाने की Training के दौरान आपको बेसिक आफ LED, Basic of PCB, LED

Driver, Fitting- Testing, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा बहुत सारी

चीज़ों के बारे में बताया जाएगा। अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 50,000 रुपये में शुरू

किया जा सकता है। इस LED Bulb Business के लिए आपको जरूर नहीं की कोई दुकान खोलनी है, इसे आप

घर पर भी बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं। (LED Bulb Business Idea).

LED बल्ब बनाने से कमाई:

आपको बता दें एक LED बल्ब को बनाने में करीब 50 रुपये तक की लागत (Cost) आती है और Market में

यह बड़ी आसानी से 100 रुपये में बिक जाता है। यानी एक बल्ब पर दोगुना मुनाफा (Double Profit) है। अगर आप

एक दिन में 100 LED बल्ब भी बनाते हैं तो 5000 रुपये की सीधी कमाई आपकी जेब में आएगी।

ऐसे में 1.50 लाख रुपये तक हर महीने आसानी से कमाए जा सकते हैं। (LED Bulb Business Idea).

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.