Friday, March 29, 2024
HomeBusinessSmall Business Idea : घर बैठे शुरू करें गोल्ड फिश का बिजनेस...

Small Business Idea : घर बैठे शुरू करें गोल्ड फिश का बिजनेस और हर महीने कमाएं 1 लाख तक रुपए, जानिए कैसे..?

Gold Fish Farming Business Idea : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का बुरा असर देश भर

में करोडों लोगों के ऊपर पड़ा है। इस महामारी (Corona Pandemic) के कारण कई लोगों को अपने रोजगार से

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब स्थिति सुधरी जरूर (The Situation Has Improved) है। वहीं मंदी की आहट

(Slowdown) फिर से लोगों को परेशान (Upset People) करने लगी है। ऐसे में इस दौरान Naukri पाना

काफी Difficult काम हो गया है। इन सब के बीच अगर आप अपना खुद का रोजगार (Self Employment)

शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक बेहद ही Best Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस बिजनेस से हर महीने कमा सकते है 2 लाख रुपये:

आपको बता दें इस बिजनेस को शुरू (New Business Startup) करके आप हर महीने 2 लाख रुपये तक की

कमाई (Money Earning) कर सकते हैं। इस सुपरहिट बिजनेस में आपको Gold Fish Farming करनी होगी।

बताते चलें देश भर में कई लोग Gold Fish Farming करके शानदार कमाई (Money Earning) कर रहे हैं।

देश में कई लोग अपने घरों में मछली को रखना पसंद करते हैं (I Like To Keep Fish At Home). वहीं कहा जाता

है कि गोल्ड फिश (Gold Fish Farming Business Idea) को घर में रखने से गुडलक आता है। बाजारों यानि

Markets में गोल्ड फिश काफी महंगे दामों पर बिकती हैं। ऐसे में Gold Fish Farming Business Idea को शुरू

करके आप हर महीने अपनी शानदार कमाई (Bumper Money Earning) कर सकते हैं।

इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस बिजनेस (Gold Fish Farming Business Idea) के बारे में विस्तार से…

इस बिजनेस को शुरू करने में आएगी इतनी लागत:

बता दें गोल्ड फिश की फार्मिंग (Gold Fish Farming Business Idea) को शुरू करने में करीब 1 लाख से

2.50 लाख रुपये तक की लागत (Cost) आएगी। वहीं इस बिजनेस (Gold Fish Farming Business Idea)

को शुरू करने के लिए आपको 100 वर्ग फुट के एक्वेरियम (Aquarium) को खरीदना होगा। वहीं इस

Aquarium को खरीदने के लिए आपको 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा 50 हजार रुपये आपको

दूसरे जरूरी सामानों को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे। (Gold Fish Farming Business Idea).

गोल्ड फिश की फार्मिंग के लिए होगी इसकी जरूरत:

आपको बताते चलें की फार्मिंग (Gold Fish Farming Business Idea)के लिए आपको सीड (Seed) की

जरूरत भी होगी। Seed खरीदते समय इस बात को जान लें कि Female और Male का रेश्यो 4:1 होना जरूरी है।

सीड डालने के करीब 4 से 6 महीने बाद ये बेचने के लिए तैयार हो जाएंगी। (Gold Fish Farming).

वहीं फार्मिंग (Gold Fish Farming Business Idea) के दौरान अगर आप अच्छी मात्रा में इन मछलियों को तैयार

करके बेचते हैं। ऐसे में इस Business के जरिए आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.