Small Business Idea : COVID-19 महामारी के दौरान जिस तरह से लोगों की नौकरियां यानि Jobs गईं
उससे लोग काफी डर (Fear Enough) गए. हालांकि इस दौरान तेजी के साथ लोगों ने Business में हाथ आजमाना
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
शुरू किया और पाया कि उन्हें इस Business से काफी फायदा (Great Advantage) मिल रहा है. वहीं कई
लोगों ने दूसरों की देखा-देखी Business करना शुरू कर दिया. बहरहाल Naukri की जगह Business करना कई
मामलों में Better Option है. खैर, किसी भी Business को शुरू करने से पहले उसके बारे में ठीक से पता कर लेना
जरूरी होता है. यहां हम आपको एक ऐसे ही Business के बारे में बता रहे हैं जिसे आप मामूली लागत (Marginal
Cost) से शुरू कर सकते हैं और महीने की अच्छी-खासी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं।
आपको बता दें की यह बिजनेस (Small Business Idea) है आटे की चक्की (Flour Mill Business).
आटा चक्की का बिजनेस:
बताते चलें की आटा चक्की का बिजनेस (Flour Mill Business) काफी मुनाफेदार (Profitable) साबित हो
सकता है. आप इस बिजनेस (Flour Mill Business) को दो तरह से शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस
(Flour Mill Business) को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसे शुरू करने के लिए लाइसेंस और
रजिस्ट्रेशन (Licence & Registration) की जरुरत नहीं होगी. हालांकि अगर आप इसे (Flour Mill
Business) बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको Licence & Registration की जरुरत पड़ेगा।
बिजनेस को शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
बताते चलें की बिजनेस शुरू (Flour Mill Business Startup) करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद
जरूरी है. आटा चक्की के बिजनेस की शुरुआत (Flour Mill Business Startup) हमेशा ऐसी जगह से करें
जहां आपको अच्छी-खासी संख्या में ग्राहक यानि Customers मिल सकें. आप इसका बिजनेस (Flour
Mill Business Startup) चाहे तो मार्केट में शुरू कर सकते हैं या फिर गांव में खेत के पास शुरू कर सकते हैं
जिससे किसान आसानी से अपनी फसल के उत्पादों को पिसवा सकें. (Flour Mill Business Startup).
हर महीने होगी अच्छी कमाई:
बता दें इस बिजनेस (Flour Mill Business) को शुरू करने के लिए Government भी आपकी मदद करेगी।
Government ने बिजनेस (Flour Mill Business) शुरू करने वालों की मदद करने के लिए कई ऐसी योजनाएं
शुरू की हैं जिससे एक आम व्यक्ति आसान से अपना बिजनेस शुरू (Flour Mill Business Startup) कर
सकता है. आटा चक्की के बिजनेस (Flour Mill Business Startup) को शुरू करने के लिए आपको
शुरुआत में लगभग 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करना होगा. वही इस बिजनेस (Flour Mill
Business Startup) के जरिए आपको हर महीने अच्छा मुनाफा (Bumper Profit) मिल जाएगा।