Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : ऑनलाइन शुरू करें पेट्रोल-डीजल की बिक्री,...

Business Idea : ऑनलाइन शुरू करें पेट्रोल-डीजल की बिक्री, हर महीने होगी बंपर कमाई, जाने कैसे?

Business Idea : पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की Online Delivery का कारोबार शुरू करना काफी

जोखिम भरा है। आपको बता दें की साल 2016 तक देश में Petrol Delivery की Permission नहीं थी.

इसके बाद सरकार (Government) ने ईंधन की Online Delivery की इजाजत दे दी है।

ऑनलाइन होगी बुकिंग:

अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आप Petrol Diesel की Home Delivery के लिए

Online Booking ले सकते हैं। आप डोर-टू-डोर फ्यूल बेचने का कारोबार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बताते चलें की सबसे पहले आपको इसके लिए एक App या Website डेवलप (Develop) करना पड़ेगा।

वहीं इस App या Website पर ग्राहक Online या Message के जरिए Order कर सकते हैं।

पेट्रोल की घर पर डिलीवरी:

बताते चलें की इन दिनों Mobile, Laptop, Garment और Electroni के साथ-साथ तकरीबन हर तरह के

Products की Home Delivery की जाती है। आप e-Commerce वेबसाइट या ऐप से Shopping करते हैं

और कुछ ही घंटों के अंदर आपके घर पर सामान की Delivery हो जाती है। आपको बता दें की पिछले कुछ

समय से देश में Grocery Fruits & Vegetables की भी Home Delivery तुरंत की जा रही है।

इसके साथ ही मीटी-फिश, चिकन जैसी चीजें भी घर पर Deliver कराई जा रही है।

बढ़ रहा है ट्रेंड:

बता दें की दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग कई बार इस तरह की परेशानी का सामना करना करते हैं कि उनका

Petrol अचानक खत्म हो गया है। अगर आप किसी सुनसान रास्ते पर हैं और वहां आस पास कोई Petrol

Pump नहीं है तो ऐसे मुश्किल वक्त में Petrol की Home Delivery करने वाले ऐप से आपको काफी मदद

मिल सकती है। इसके साथ ही बहुत से लोग Petrol Pump पर जाकर लाइन लगाना नहीं चाहते..

वह भी अपने घर पर Car या अन्य वाहन के लिए Petrol- Diesel की Home Delivery करवाते हैं।

तेल कंपनियां देंगी इजाजत:

अगर आप भी Petrol- Diesel की Home Delivery का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको

पहले Oil Companies से कांटेक्ट करना होगा। वहीं Oil Companies आपके प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट

(DPR) मांगती हैं। अगर आपके DPR कंपनियों को पसंद आए तो आपको Petrol- Diesel की Home Delivery

करने की इजाजत मिल जाती है। इसके लिए हालांकि न्यूनतम मात्रा तय (Fixed Minimum Quantity) है,

कोई भी ग्राहक (Customer) उस मात्रा से कम Petrol- Diesel नहीं मंगा सकता।

नोएडा में है पेपफ्यूल:

नोएडा में एक ईंधन डिलीवरी (Fuel Delivery) स्टार्टअप Pepfules ने कुछ दिनों पहले से कामकाज शुरू किया है।

स्टार्टअप के फाउंडर टिकेन्द्र ने बताया कि इस पर काफी रिसर्च करने की जरूरत पड़ी।

वहीं घर-घर जाकर लोगों से बात की और Online Feedback भी लिया। लोगों की प्रतिक्रिया में पता चला

कि हर दूसरा व्यक्ति Petrol- Diesel ही Home Delivery के लिए Online App चाहता था।

कार में खत्म हुआ पेट्रोल:

नोएडा की Petrol Diesel डिलीवरी स्टार्टअप पेप फ्यूल का कारोबार 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

कंपनी के संस्थापक एक बार कार में Petrol खत्म होने के बाद Petrol Pump ढूंढ रहे थे।

करीब 10 KM के दायरे में उन्हें कोई Petrol Pump नहीं मिला और कार को धक्का मार कर ले जाना पड़ा।

इसके बाद उन्होंने Petrol- Diesel की Home Delivery से संबंधित कारोबार करने के बारे में सोचा।

डीजल से की शुरुआत:

आपको बताते चलें की साल 2016 तक सरकार ने Petrol की डिलिवरी की छूट नहीं दी थी। इसलिए Pepfules ने

शुरुआत Diesel से की। बाकी अब हाल ही में सरकार ने Petrol की Home Delivery की भी इजाजत दे दी है।

Diesel से शुरुआत करने वाले Pepfules के संस्थापकों ने काफी मेहनत की। अगर आप भी Petrol-Diesel की

Online Delivery का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि इसमें काफी जोखिम भी है।

प्रधानमंत्री ऑफिस से मिली मंजूरी:

शुरुआत में Pepfules के संस्थापकों ने PMO (प्रधानमंत्री ऑफिस) को अपने Business का आइडिया भेजा।

वहां से कुछ दिन में मंजूरी मिल गयी। फिर Indian Oil ने उनसे एक Project Report पेश करने को कहा |

वहीं Indian Oil से मंजूरी लेने के बाद उन्होंने Business की शुरुआत की।

उन्होंने अपने Business का आइडिया Indian Oil के अलावा Bharat Petroleum, Petroleum

आप कैसे करें बिजनेस:

बता दें की आप भी इसी प्रोसेस के तहत अपना Online Fuel Business शुरू कर सकते हैं। Process

Engineering Services आदि कंपनियों को भी भेजा था। Indian Oil, Bharat Petroleum, Petroleum

Process Engineering Services & अलावा सरकारी मदद भी मिल सकती है।

बता दें की PM Mudra Loan के तहत 10 लाख रु तक का Loan लिया जा सकता है।

हालांकि इसके लिए कम से कम 12 लाख रु के निवेश यानि Invest करने की जरूरत पड़ सकती है।

यदि आपको पैसे की जरूरत है तो सरकार की PM Mudra Loan आपके बहुत काम आ सकती है।

इस PM Mudra Loan के तहत Business शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए Loan मिलता है। इनमें यदि आप

अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको Shishu Loan यानी 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी।

वहीं Kishor Loan स्कीम के तहत 50 हजार रु से 5 लाख रु तक का लोन मिल सकता है।

इसी तरह Tarun Loan कैटेगरी में 10 लाख रु तक की मदद मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessBusiness Idea : ऑनलाइन शुरू करें पेट्रोल-डीजल की बिक्री, हर महीने होगी...

Business Idea : ऑनलाइन शुरू करें पेट्रोल-डीजल की बिक्री, हर महीने होगी बंपर कमाई, जाने कैसे?

Business Idea : पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की Online Delivery का कारोबार शुरू करना काफी

जोखिम भरा है। आपको बता दें की साल 2016 तक देश में Petrol Delivery की Permission नहीं थी.

इसके बाद सरकार (Government) ने ईंधन की Online Delivery की इजाजत दे दी है।

ऑनलाइन होगी बुकिंग:

अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आप Petrol Diesel की Home Delivery के लिए

Online Booking ले सकते हैं। आप डोर-टू-डोर फ्यूल बेचने का कारोबार कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बताते चलें की सबसे पहले आपको इसके लिए एक App या Website डेवलप (Develop) करना पड़ेगा।

वहीं इस App या Website पर ग्राहक Online या Message के जरिए Order कर सकते हैं।

पेट्रोल की घर पर डिलीवरी:

बताते चलें की इन दिनों Mobile, Laptop, Garment और Electroni के साथ-साथ तकरीबन हर तरह के

Products की Home Delivery की जाती है। आप e-Commerce वेबसाइट या ऐप से Shopping करते हैं

और कुछ ही घंटों के अंदर आपके घर पर सामान की Delivery हो जाती है। आपको बता दें की पिछले कुछ

समय से देश में Grocery Fruits & Vegetables की भी Home Delivery तुरंत की जा रही है।

इसके साथ ही मीटी-फिश, चिकन जैसी चीजें भी घर पर Deliver कराई जा रही है।

बढ़ रहा है ट्रेंड:

बता दें की दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग कई बार इस तरह की परेशानी का सामना करना करते हैं कि उनका

Petrol अचानक खत्म हो गया है। अगर आप किसी सुनसान रास्ते पर हैं और वहां आस पास कोई Petrol

Pump नहीं है तो ऐसे मुश्किल वक्त में Petrol की Home Delivery करने वाले ऐप से आपको काफी मदद

मिल सकती है। इसके साथ ही बहुत से लोग Petrol Pump पर जाकर लाइन लगाना नहीं चाहते..

वह भी अपने घर पर Car या अन्य वाहन के लिए Petrol- Diesel की Home Delivery करवाते हैं।

तेल कंपनियां देंगी इजाजत:

अगर आप भी Petrol- Diesel की Home Delivery का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको

पहले Oil Companies से कांटेक्ट करना होगा। वहीं Oil Companies आपके प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट

(DPR) मांगती हैं। अगर आपके DPR कंपनियों को पसंद आए तो आपको Petrol- Diesel की Home Delivery

करने की इजाजत मिल जाती है। इसके लिए हालांकि न्यूनतम मात्रा तय (Fixed Minimum Quantity) है,

कोई भी ग्राहक (Customer) उस मात्रा से कम Petrol- Diesel नहीं मंगा सकता।

नोएडा में है पेपफ्यूल:

नोएडा में एक ईंधन डिलीवरी (Fuel Delivery) स्टार्टअप Pepfules ने कुछ दिनों पहले से कामकाज शुरू किया है।

स्टार्टअप के फाउंडर टिकेन्द्र ने बताया कि इस पर काफी रिसर्च करने की जरूरत पड़ी।

वहीं घर-घर जाकर लोगों से बात की और Online Feedback भी लिया। लोगों की प्रतिक्रिया में पता चला

कि हर दूसरा व्यक्ति Petrol- Diesel ही Home Delivery के लिए Online App चाहता था।

कार में खत्म हुआ पेट्रोल:

नोएडा की Petrol Diesel डिलीवरी स्टार्टअप पेप फ्यूल का कारोबार 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

कंपनी के संस्थापक एक बार कार में Petrol खत्म होने के बाद Petrol Pump ढूंढ रहे थे।

करीब 10 KM के दायरे में उन्हें कोई Petrol Pump नहीं मिला और कार को धक्का मार कर ले जाना पड़ा।

इसके बाद उन्होंने Petrol- Diesel की Home Delivery से संबंधित कारोबार करने के बारे में सोचा।

डीजल से की शुरुआत:

आपको बताते चलें की साल 2016 तक सरकार ने Petrol की डिलिवरी की छूट नहीं दी थी। इसलिए Pepfules ने

शुरुआत Diesel से की। बाकी अब हाल ही में सरकार ने Petrol की Home Delivery की भी इजाजत दे दी है।

Diesel से शुरुआत करने वाले Pepfules के संस्थापकों ने काफी मेहनत की। अगर आप भी Petrol-Diesel की

Online Delivery का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि इसमें काफी जोखिम भी है।

प्रधानमंत्री ऑफिस से मिली मंजूरी:

शुरुआत में Pepfules के संस्थापकों ने PMO (प्रधानमंत्री ऑफिस) को अपने Business का आइडिया भेजा।

वहां से कुछ दिन में मंजूरी मिल गयी। फिर Indian Oil ने उनसे एक Project Report पेश करने को कहा |

वहीं Indian Oil से मंजूरी लेने के बाद उन्होंने Business की शुरुआत की।

उन्होंने अपने Business का आइडिया Indian Oil के अलावा Bharat Petroleum, Petroleum

आप कैसे करें बिजनेस:

बता दें की आप भी इसी प्रोसेस के तहत अपना Online Fuel Business शुरू कर सकते हैं। Process

Engineering Services आदि कंपनियों को भी भेजा था। Indian Oil, Bharat Petroleum, Petroleum

Process Engineering Services & अलावा सरकारी मदद भी मिल सकती है।

बता दें की PM Mudra Loan के तहत 10 लाख रु तक का Loan लिया जा सकता है।

हालांकि इसके लिए कम से कम 12 लाख रु के निवेश यानि Invest करने की जरूरत पड़ सकती है।

यदि आपको पैसे की जरूरत है तो सरकार की PM Mudra Loan आपके बहुत काम आ सकती है।

इस PM Mudra Loan के तहत Business शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए Loan मिलता है। इनमें यदि आप

अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको Shishu Loan यानी 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी।

वहीं Kishor Loan स्कीम के तहत 50 हजार रु से 5 लाख रु तक का लोन मिल सकता है।

इसी तरह Tarun Loan कैटेगरी में 10 लाख रु तक की मदद मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -