Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessPineapple Farming Business Idea : अनानास की खेती कैसे...

Pineapple Farming Business Idea : अनानास की खेती कैसे करें? हर महीने होगी बंपर कमाई, यहां जानिए आसान तरीका

Pineapple Farming Business Idea : अनानास यानी Pineapple खाने से कई तरह के फायदे होते हैं। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी कई दिक्कतों को खत्म करने में उपयोगी है। (New Business Idea).

बता दें Market में इसकी अच्छी खासी कीमत बनी रहती है। मौजूदा समय में अनानास की खेती (Pineapple Farming) बहुत कम लोग करते हैं, लेकिन आप अनानास की खेती से अच्छी मुनाफा हासिल कर सकते हैं

आपको बताते चलें की कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती (Pineapple Farming) की जाती है। (Pineapple Farming Business Idea).

अनानास में है मुनाफा कमाने का बेहतर अवसर

बता दें अनानास की खेती (Pineapple Farming) के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साल में कई बार किया जा सकता है। अन्य फसलों के मुकाबले अनानास में Bumper Profit कमाने का बेहतर अवसर रहता है

अनानास एक Cactus Variety का सदाबहार फल है। बेहतर उत्पादन (Pineapple Production) लेने के लिए May-July तक अनानास की रोपाई करने की सलाह दी जाती है। (New Business Idea).

आपको बताते चलें की आज भारत में करीब 92,000 हेक्टेयर पर अनानास की खेती (Pineapple Farming) हो रही है। जिससे हर साल 14.96 लाख टन की उपज मिलती है। (Pineapple Farming Business Idea).

करीब 18 से 20 महीने में पकने लगते है फल

बता दें अनानास यानी Pineapple का रख रखाव भी बेहद आसान है। इसके साथ ही Season को लेकर भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। केरल (Keral) जैसे कई प्रदेशों में किसान 12 महीने ही इसकी खेती

(Pineapple Farming) करते हैं। इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने (Months) लग जाते हैं। बताते चलें फल पकने पर उसका रंग लाल-पीला होना

शुरू हो जाता है। जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम शुरू किया जाता है। अनानास को गर्म मौसम का फल माना जाता है। हालांकि अनानास यानी Pineapple की खेती साल भर की जा सकती है

इन राज्यों में होती है अनानास की खेती

आपको बता दें भारत (India) के ज्यादातर इलाकों में अनानास की खेती मुख्य फसल के रूप में की जाती है। Andhra Pradesh, Kerala, Tripura, Mizoram, West Bengal और Assam जैसे राज्यों में अनानास की खेती ज्यादा होती है

यहां उगाए गए अनानास का स्वाद पूरी दुनिया चखती है। वहीं U.P., Madhya Pradesh और Bihar के कुछ किसान अब बेहतर आमदनी की तलाश में अनानास की खेती (Cultivation Of Pineapple) की तरफ रुख कर रहे हैं।

कितनी होगी कमाई?

बताते चलें अनानास के पौधों (Pineapple Farming) पर एक ही बार फल लगते हैं। यानी आप एक लॉट में सिर्फ एक बार ही अनानास (Pineapple) हासिल कर सकते हैं। इसके बाद दूसरे लॉट के लिए फिर से फसल उगानी होती है।

कई तरह के रोगों में अनानास खाया जाता है। लिहाजा Market में इसकी Demand ज्यादा रहती है। भारत से दूसरे देशों में अनानास का निर्यात (Export Of Pineapple) किया जाता है। बता दें कई किसान इसकी खेती के साथ-साथ इसके प्रोसेस्ड

फूड ( Pineapple Processing) बनाकर Market में बेचते हैं। बाजार में यह फल करीबन 150 से 200 रुपये प्रति KG बिक जाता है। ऐसे में अगर प्रति हेक्टेयर किसान 30 टन अनानास का भी उत्पादन (Production Of Pineapple) करें तो लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessPineapple Farming Business Idea : अनानास की खेती कैसे करें? हर महीने...

Pineapple Farming Business Idea : अनानास की खेती कैसे करें? हर महीने होगी बंपर कमाई, यहां जानिए आसान तरीका

Pineapple Farming Business Idea : अनानास यानी Pineapple खाने से कई तरह के फायदे होते हैं। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी कई दिक्कतों को खत्म करने में उपयोगी है। (New Business Idea).

बता दें Market में इसकी अच्छी खासी कीमत बनी रहती है। मौजूदा समय में अनानास की खेती (Pineapple Farming) बहुत कम लोग करते हैं, लेकिन आप अनानास की खेती से अच्छी मुनाफा हासिल कर सकते हैं

आपको बताते चलें की कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती (Pineapple Farming) की जाती है। (Pineapple Farming Business Idea).

अनानास में है मुनाफा कमाने का बेहतर अवसर

बता दें अनानास की खेती (Pineapple Farming) के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साल में कई बार किया जा सकता है। अन्य फसलों के मुकाबले अनानास में Bumper Profit कमाने का बेहतर अवसर रहता है

अनानास एक Cactus Variety का सदाबहार फल है। बेहतर उत्पादन (Pineapple Production) लेने के लिए May-July तक अनानास की रोपाई करने की सलाह दी जाती है। (New Business Idea).

आपको बताते चलें की आज भारत में करीब 92,000 हेक्टेयर पर अनानास की खेती (Pineapple Farming) हो रही है। जिससे हर साल 14.96 लाख टन की उपज मिलती है। (Pineapple Farming Business Idea).

करीब 18 से 20 महीने में पकने लगते है फल

बता दें अनानास यानी Pineapple का रख रखाव भी बेहद आसान है। इसके साथ ही Season को लेकर भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। केरल (Keral) जैसे कई प्रदेशों में किसान 12 महीने ही इसकी खेती

(Pineapple Farming) करते हैं। इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने (Months) लग जाते हैं। बताते चलें फल पकने पर उसका रंग लाल-पीला होना

शुरू हो जाता है। जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम शुरू किया जाता है। अनानास को गर्म मौसम का फल माना जाता है। हालांकि अनानास यानी Pineapple की खेती साल भर की जा सकती है

इन राज्यों में होती है अनानास की खेती

आपको बता दें भारत (India) के ज्यादातर इलाकों में अनानास की खेती मुख्य फसल के रूप में की जाती है। Andhra Pradesh, Kerala, Tripura, Mizoram, West Bengal और Assam जैसे राज्यों में अनानास की खेती ज्यादा होती है

यहां उगाए गए अनानास का स्वाद पूरी दुनिया चखती है। वहीं U.P., Madhya Pradesh और Bihar के कुछ किसान अब बेहतर आमदनी की तलाश में अनानास की खेती (Cultivation Of Pineapple) की तरफ रुख कर रहे हैं।

कितनी होगी कमाई?

बताते चलें अनानास के पौधों (Pineapple Farming) पर एक ही बार फल लगते हैं। यानी आप एक लॉट में सिर्फ एक बार ही अनानास (Pineapple) हासिल कर सकते हैं। इसके बाद दूसरे लॉट के लिए फिर से फसल उगानी होती है।

कई तरह के रोगों में अनानास खाया जाता है। लिहाजा Market में इसकी Demand ज्यादा रहती है। भारत से दूसरे देशों में अनानास का निर्यात (Export Of Pineapple) किया जाता है। बता दें कई किसान इसकी खेती के साथ-साथ इसके प्रोसेस्ड

फूड ( Pineapple Processing) बनाकर Market में बेचते हैं। बाजार में यह फल करीबन 150 से 200 रुपये प्रति KG बिक जाता है। ऐसे में अगर प्रति हेक्टेयर किसान 30 टन अनानास का भी उत्पादन (Production Of Pineapple) करें तो लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -