PepsiCo Franchise Online Apply : जैसा की आप सभी लोगो को पता है की गर्मियां शुरु हो गयी है और गर्मी
में लोग चाय पीने (Tea Drinking) के बजाय कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीना पसंद करते है। बताते चलें की
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आजकल पहले के मुकाबले सभी लोग Cold Drink को काफी चाव के साथ पीते है। जैसे गर्मियां शुरु होते ही Cold
Drink की Demand बढ जाती है तो इसके लिए PepsiCo कम्पनी अपने कम्पनी के फ्रैंचाइजी को लोगों
को देती है जिससे इस PepsiCo कम्पनी के प्रोडक्ट को Customers तक काफी आसानी से पहुचाया जा सकता
है। अगर अपको इस PepsiCo कम्पनी के Franchise लेना है तो इस पोस्ट ध्यानपुर्वक पढें।
आपको बताते चलें की Pepsi कम्पनी का अधिकारिक नाम PepsiCo है और यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रिय
कम्पनी है जिसका मुख्यालय New York के परचेस मे स्थित है। पहले यह कम्पनी भारतीय कम्पनी हुवा करती थी
लेकीन किसी कारणवश इस कम्पनी को Coca Cola Company को बेंचना पडा जिसके बाद से इस कम्पनी
को कोका कोला अलग कम्पनी के तौर पर संचालीत करती है इस PepsiCo कम्पनी का स्वामित्व सिर्फ कोका कोला
के पास है और इस PepsiCo कम्पनी के काम करने का अंदाज आज भी पेप्सी वाला ही है।
PepsiCo Franchise Kaya Hai?
आपको बता दें Distributorship या Franchise के बारे में अगर आपको नहीं पता तो जान लीजिए कि जब
कोई कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार (Network Expansion) करना चाहती है। लेकिन वह इस काम को
खुद नहीं कर पाती तो अपने नाम से ब्रांच ओपन करवाती है और अपने कंपनी के नाम से प्रोडक्ट को बेचने का
अधिकार (Right) देती है। इसे ही Distributorship या Franchise कहते है।
बताते चलें की इसी तरह PepsiCo भी अपने प्रोडक्ट्स की सेल को बढ़ाने के लिए Distributorship या
Franchise देती है ताकि उनका प्रोडक्ट हर जगह आसानी से पहुंच जाए और कंपनी को प्रॉफिट हो।
PepsiCo Franchise Ke Liye Investment
बता दें PepsiCo Franchise के लिए आपको मोटा पैसा खर्चा करना पड़ता है। अगर आपके पास खुद की जमीन है
तो आपको कम पैसा खर्च करना पड़ेगा। वहीं, अगर अगर आपके पास खुद की जमीन (Own Land) नहीं है तो
आपका खर्चा बढ़ जाएगा। जमीन के साथ ही आपको PepsiCo Franchise Fees देनी पड़ती है।
आपको बताते चलें की प्रोडक्ट रखने के लिए गोडाउन बनाना पड़ता है और अच्छा शोरूम (Nice Showroom)
बनवाना पड़ता है तो मोटा-मोटी यह खर्च 20 से 25 लाख के आसपास आ जाता है।
● जमीन का दाम- खुद की जमीन हो तो पैसा नहीं लगेगा।
● Distributorship Fees : 10 से 15 लाख
● गोडाउन का खर्च : 2 से 5 लाख
● दुकान का खर्च : 2 से 4 लाख
● अन्य खर्चें : 1 से 1.5 लाख
● Total Investment : 20 से 25 लाख
PepsiCo Franchise Ke Liye Jamin?
बताते चलें PepsiCo Franchise के लिए आपके पास कम से कम 1500 से 2000 Square Feet जमीन
होनी चाहिए। क्योंकि Godown और शॉप के लिए कंपनी जमीन की डिमांड (Demand) करती है। आपकी जमीन
अच्छी लोकेशन (Good Location) पर होगी तो PepsiCo Distributorship मिलने में आसानी होगी।
बता दें सबसे पहले आपके पास शॉप के लिए 200 से 500 Square Feet जमीन होनी चाहिए। इसके बाद
Godown के लिए 1000 से 1500 Square Feet जमीन की जरूरत पड़ेगी।
PepsiCo Franchise Ka Profit Margin Kaya Hai?
बताते चलें की इतना मान के चलिए कि आपकों घाटा बिल्कुल भी नहीं होगा। PepsiCo कंपनी हर प्रोडक्ट पर
अलग-अलाट Profit Margin देती है। किसी प्रोडक्ट पर आपको ज्यादा मार्जिन (Profit Margin) मिल सकता है
तो किसी पर काम। PepsiCo Franchise लेते समय ही कंपनी आपको पूरी जानकारी दे देती है। या इस बारे में
आप अधिक जानकारी के लिए Profit Margin कंपनी में कांटेक्ट (Contact) करके पूछ सकते है।
PepsiCo Franchise Ke Liye Required Documents
● Personal Document : (इसके अंदर कई डाक्यूमेंट्स आते है)
● ID Proof : Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
● Address Proof : Ration Card , Electricity Bill
● Bank Account Passbook, Photograph, Email ID, Phone Number
● Financial Document
● GST Number
● Other Document
PepsiCo Franchise Ke Liye Apply Kaise Kare?
● ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PepsiCo के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)
●वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact का आप्शन मिलेगा उसके उस पर Click करें।
● PepsiCo के ऑफिसियल वेबसाइट पर Contact पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा, जिसपर कई
सारे PepsiCo के सब ब्रांड्स दिखेंगे। उसपर Pepsi सेलेक्ट करें।
● फिर नए पेज पर Country का ऑप्शन मिलेगा, वहां पर International पर सेलेक्ट कर लें।
● International सेलेक्ट करने के बाद एक न्य पेज ओपन होगा।
● उसपर General question सेलेक्ट करें और Next के उपर क्लिक करें।
● फिर एक Online Form खुलकर आएगा, फॉर्म की सारी डिटेल भरकर Submit पर क्लिक कर दें।
● Submit करने के कुछ दिनों बाद खुद PepsiCo कंपनी की कॉल (Call) आएगी।
तब आपको PepsiCo Franchise यानि Distributorship से संबंधित जारी दी जाती है।
PepsiCo Franchise Online Apply – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now