MBA Chai Wala Franchise Business : आज कल कई लोग अच्छी पढ़ाई (Good Study) करने के
बाद भी अपना अलग रोजगार (Employment) खोलने के लिए मजबूर हैं. साथ ही कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अच्छी
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
पढ़ाई की है लेकिन फिर भी वह चाय (MBA Chai Wala Franchise Business Idea) बेच रहे हैं. लेकिन मेहनत
और लगन से इस चायवाले ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इसी कड़ी में Near News के इस पोस्ट MBA
Chai Wala Franchise Business में आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी कोई Startup या कोई
पफ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. तो आज हम आपको एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी (MBA Chai Wala Franchise
Business) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप बेहद ही आसानी से अपने ही शहर में शुरु कर सकते हैं।
MBA Chai Wala Kaya Hai?
आपको बता दें कि आखिर MBA Chai Wala Kaya Hai? और यह कहां से शुरु हुआ है, तो आइए जानते हैं
विस्तार से. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MBA Chai Wala भारत में चाय बेचने वाले फ्रेंचाइजी बिजनेस
के रूप में बहुत ही प्रसिद्ध है। बताते चलें इसकी शुरुआत 25 July, 2017 में की गई थी और वर्तमान समय में
इंडिया में MBA Chai Wala Franchise लेकर कुल 500+ आउटलेट खोला जा चूका हैं। MBA Chai Wala
Franchise की डिमांड इस समय अधिक है। इसके साथ ही आपको बता दें कि MBA Chai Wala के संस्थापक
Prafull Billare है. जिन्होंने 25 जुलाई 2017 को छोटे से चाय की दुकान के साथ अपना MBA Chai Wala
Franchise Business शुरू किया था. उस छोटे चाय दुकान का इन्वेस्टमेंट 8000 के आसपास आया था।
MBA Chai Wala Franchise Ke Liye Investment?
आपको बता दें कि इस MBA Chai Wala Franchise को शुरु करने में कुछ लागत भी आवश्यकता होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मबीए चायवाला का फ्रेंचाइजी आप यदि लेते हैं तो आपको बता दें कि कुल
मिलाकर इस MBA Chai Wala Franchise बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको करीब 7 से 10 लाख रुपए
तक कि आवश्यकता होती है. इसमें आपके जमीन से लेकर मैंटेनेंस कॉस्ट भी आ जाता है. इसीलिए अगर आप भी
MBA Chai Wala Franchise शुरु करना चाहते हैं तो आपके पास करीब 7 से 10 रुपए होना अति आवश्यक है।
MBA Chai Wala Franchise Ke Liye Requirements:
आपको बता दें कि इस MBA Chai Wala Franchise के लिए आपको कुछ जरुरी सामान कि भी आवश्यकता
होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MBA Chai Wala Franchise में आपको मिनिमम 5 सालों के
लिए एग्रीमेंट साइन करना होता है. इसके बाद आपके पास कम से कम 100 स्क्वायर फीट जमीन की होनी चाहिए।
साथ ही शुरुआत में 1 से 3 कर्मचारी रख सकते हैं. इसके बाद आप अपने MBA Chai Wala Franchise में और
भी जरुरी सामान जैसे चाय बनाने के लिए सामान, इसके साथ ही आप चाय Menu Lists भी रख सकते हैं. जैसे
इलाइजी चाय, अदरक चाय, रेगुलर चाय, मसाला चाय इत्यादि. इसके बाद आपको अपने कस्टमर्स के लिए अच्छे
बैठने का इंतजाम भी करना होता है। (MBA Chai Wala Franchise In India Hindi).
MBA Chai Wala Franchise Se Profit?
आपको बता दें कि अगर आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी (MBA Chai Wala Franchise) लेते हैं तो
यह वर्तमान में काफी Famous Brand बन चुका है और इसका तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके साथ ही एक
हिसाब लगाया जाए तो MBA Chai Wala Franchise बिजनेस को शुरु करके आप हर महीने करीब 50 हजार
रुपए तक कमा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपको इसकी Marketing भी अच्छे से करनी होती
है. साथ ही आप Online या Offline दोनों तरीकों से अपने क्षेत्र में Marketing कर सकते हैं. उसके बाद आप
जितनी मेहनत अपनी फ्रेंचाइजी पर करेंगे. आपका प्रॉफिट होने कि संभावना उतनी ज्याद रहती है।
MBA Chai Wala Franchise Ke Liye Apply Process?
बता दें आप इस MBA Chai Wala Franchise के लिए Online Registration भी कर सकते हैं. इसके साथ ही
आपको बता दें कि Online Apply करने से पहले कुछ चीजें आपको पहले से तैयार कर ले. इस MBA Chai
Wala Franchise के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
(MBA Chai Wala Franchise Online Apply करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
इसके बाद I Want A Franchise पर क्लिक करें. इसके बाद एक Online Registration Form खुलकर पर
आएगा उसको भरकर सबमिट कर दें। बताते चलें की इसके बाद आपको कस्टमर सर्विस के द्वारा कॉल बैक
किया. एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी (MBA Chai Wala Franchise) की पूरी जानकारी दी जाएगी. अब अगर
आप एग्रीमेंट को साइन करते हैं तो आपको MBA Chai Wala Franchise मिल जाएगी।
MBA Chai Wala Franchise Apply Link – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now