Business Idea : आज के समय (Today’s Time) में लगभग सभी लोग तगड़ी कमाई (Earn Money) करना
चाहते है। बताते चलें अब खेती के माध्यम (Medium Of Cultivation) से भी एक बेहतर कमाई की जा सकती है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
अगर आप भी खेती केजरिए एक बेहतर कमाई (Better Income Through Farming) करना चाहते है तो आज
हम आपको एक शानदार Business Idea बताने जा रहे है। इस बिजनेस का नाम चंदन की खेती का बिजनेस
(Sandalwood Farming) है। आप इस बिजनेस की मदद से आराम से लाखों की कमाई कर सकते हैं।
विदेश में भी है चंदन की लकड़ी की मांग:
बताते चलें चंदन की लकड़ी (Sandalwood) एक ऐसी लकड़ी है जिसकी मांग देश में तो इसके विदेश में भी काफी
अधिक है। आपको इसकी खेती करने में जितनी अधिक लागत (Cost Overrun) आती है। उससे अधिक आए
इससे कमाई (Earn Money) कर सकते है। अगर हम चंदन के पौधे (Sandalwood Plant) को बात करते
हैं तो पर पौधा पती होता है। इसका मतलब यह है कि वह खुद जमीन पर नहीं रह सकता है जीवित (Alive) रहने के
लिए किसी के सहारे की होती है यानी एक होने की आवश्यकता होती है आपका लगा है। आपको बता दें पीछे
के लगाने के 10 से 15 वर्षों के बाद आपको लकड़ी मिलना स्टार्ट हो जाती है। आज इसकी खेती (Sandalwood
Farming Business Idea) करने का विचार कर रहे हैं तो फिर जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल…
कैसे करें इसकी खेती:
अगर आप चंदन की खेती (Sandalwood Farming) करना चाहते है तो फिर आप इसकी खेती को 2 तरीकों से
कर सकते हैं। इसमें पहला तरीका होता है ऑर्गेनिक खेती यानि Organic Farming और वही हम दूसरे तरीके की
बात करें तो यह पारंपरिक खेती यानि Traditional Farming होती है। अगर आप ऑर्गेनिक खेती करते हैं,
जो चंदन के पेड़ (Sandalwood Tree) को तैयार होने में 10 वर्ष से 15 वर्ष का लगता है। वही अगर आप पारंपरिक
खेती यानि Traditional Farming करते है तो फिर भी पेड़ लगने में लगभग 20 से 25 वर्ष का वक्त लगता है।
इसके पेड़ को लगने के बाद शुरू के वर्षों तक बाहरी सुरक्षा की आवश्यकता (Need For External Protection)
नहीं होती है। इसके बाद इससे खुशबू आने लगती है। इसके बाद आपको उसको बोली होने से बचाकर रखना होता है।
क्या है इसका उपयोग:
आपको बताते चलें की चंदन का इस्तेमाल (Use Of Sandalwood) कई सारी किया जाता है जैसे
Perfume बनाने, Beauty Products बनाने में भी इसका इस्तेमाल कि जाता है। बताते चलें इसके साथ ही
आयुर्वेदिक दवाओं (Ayurvedic Medicines) में भी चंदन काफी उपयोग किया जाता है।
कितनी होती है कमाई:
बताते चलें की अगर हम चंदन के पेड़ से कमाई (Earning From Sandalwood Tree) की बात है तो फिर आप
एक पेड़ भी लगाते है तो फिर लगभग रुम कर सकते है। वहीं अगर आप 100 पेड़ लगी है। वहीं पूरा पेड़ लगाने में
कामयाब हो जाते है तो यह पेड़ जब बड़े होते है तो फिर जापको 5 करोड़ रुपए तक की कमाई हो सकती है।
आप एक पेड़ को लगाकर लगभग 5 लाख की कमाई (Earning From Sandalwood Tree) कर सकते हैं।