Earn Money From Farming : अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू (Business Startup) करने का प्लान कर
रहे हैं तो आपके लिए Good News है. आज हम आपको एक ऐसी खेती यानि Farming के बारे में बताएंगे, जिसके
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
जरिए आप मोटी कमाई (Bumper Earn Money From Farming) कर सकते हैं।
बताते चलें की अगर आप भी फार्मिंग (Earn Money From Farming) करके कमाई करने का सोच रहे हैं तो
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लाखों की कमाई (Earning Millions) कर सकते हैं।
कैसे होती है खेती?
बता दें की जाड़ों में आप अदरक की खेती (Ginger Farming) करके मोटा मुनाफा (Bumper Profit) कमा
सकते हैं. अदरक (Ginger) का हर घर में इस्तेमाल होता है और इसका दवाई यानि Medicine के लिए भी
इस्तेमाल होता है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में अदरक की काफी डिमांड (Demand) रहती है. आज
आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अदरक की खेती (How to do Ginger Farming) कर सकते हैं।
कितनी जगह की होगी दिक्कत:
बता दें अदरक की फसल (Ginger Crop) 8 से 9 महीनों में तैयार हो जाती है. अदरक की फसल औसतन 150 से
200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है. 1 एकड़ में 120 क्विंटल अदरक हो जाता है. एक हेक्टेयर में अदरक की
खेती (Ginger Farming) में करीब 7-8 लाख रुपये का खर्च भी आ जाता है।
कितने समय में तैयार होती है खेती:
बताते चलें की इसके अलावा इस खेती (Ginger Farming) में होने वाले मुनाफे यानि Profit की बात की
जाए तो आपको प्रति हेक्टेयर करीब 150 से 200 क्विंटल अदरक (Ginger) निकलता है. Market में अदरक की
कीमत 100 रुपये KG के करीब होती है. इस हिसाब से प्रति हेक्टेयर इसमें करीब 30 लाख तक की कमाई हो
सकती है. अगर सारे खर्च को हटा दिया जाए तो आपको 20 लाख तक का Bumper Profit हो सकता है।
अदरक की है काफी डिमांड:
बता दें की अदरक की खेती (Ginger Farming) के लिए फसल के कंद का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बड़े-बड़े
अदरक को तोड़कर (Diced Ginger) डाला जाता है। अदरक की खेती वैसे तो बारिश पर निभर्र (Ginger
Farming Is Dependent On Rain) करती है. इसे अकेले या फिर पपीता (Papaya) और अन्य वृक्षों के साथ
भी किया जा सकता है. एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है।
खेती करके कमाएं मुनाफा:
बताते चलें की जाड़ों (Winter Season) में आप अदरक की खेती (Ginger Farming) करके Bumper Profit
कमा सकते हैं. अदरक का हर घर में इस्तेमाल होता है और इसका Medicine के लिए भी इस्तेमाल होता है. सर्दियों
के मौसम में अदरक की काफी डिमांड (Ginger Is In Great Demand In The Winter Season.) रहती
है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अदरक की खेती (How to do Ginger Farming) कर सकते हैं।