Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessRation Dealer Business Idea : राशन डीलर बनने का...

Ration Dealer Business Idea : राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका, यहां देखें आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, सैलरी की पूरी जानकारी

Ration Dealer Apply : भारत(India) में राशन डीलर लोगों को राशन बांटते (Distribute Rations) हैं।

आपको बता दें की ये राशन डीलर सरकार की तरफ से नियुक्त (Appointed By The Government) होते हैं।

राशन डीलर अच्छा पैसा भी कमाते(Ration Dealer Earn Good Money) हैं।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि आप Ration Dealer बन सकते हैं कि नहीं? इसका जवाब है हां।

हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे कोई Ration Dealer बनने के लिए Apply कर सकता है।

साथ ही ये भी बताएंगे कि Ration Dealer बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए।

अगर आप भी राशन डीलर (Ration Dealer) बन कर अपने गांव या शहर (Village/ City) के लोगों को राशन

सेवाओं का लाभ देना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए सरकार (Government) के पास Apply करना होता है।

आप भी राशन डीलर (Ration Dealer) के लिए आवेदन कर राशन डीलर बन सकते हैं।

यहां UttarPradesh- U.P. में राशन डीलर कैसे बनना है उसकी जानकारी दी गयी है।

बता दें की अलग-अलग राज्यों में Ration Dealer बनने की प्रोसस थोड़ी बहुत अलग हो सकती है।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:

आपको Aadhaar Card, निवास प्रमाण पत्र, Constable Certificate, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र,

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police- S.P.) द्वारा जारी Character Certificate और जिला

अधिकारी (District Officer) द्वारा जारी Character Certificate की रसीद चाहिए होगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता:

आपको बताते चलें की Ration Dealer बनने के लिए आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Ration Dealer बनने के लिए कम से कम 10वीं पास या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

आवेदक के खिलाफ कोई कानूनी मुकदमा (Any Legal Case Against The Applicant) न हो।

वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के तहत आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई

मामला दर्ज (No Case Registered Against Any Family Member) नहीं होना चाहिए।

आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्य का हिस्सा(Part Of A Family Member) नहीं हो और आवेदक के

खाते(Bank Account में कम से कम 40000 रु हों। इसका प्रमाण पत्र(Certificate) चाहिए होगा।

ये है आवेदन करने की प्रोसेस:

आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र(Rural Area) के लिए उचित मूल्य की दुकान (Shop Of Right Price) के

लिए आवेदन विभागीय पोर्टल पर जमा(Application Submitted On Departmental Portal) होते हैं।

दुकान का चयन उप जिलाधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी(Deputy District Magistrate and

Block Development Officer) के नेतृत्व में खुली बैठक यानि Open Meeting के माध्यम से होगा।

आपको SMS के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आप Application Form सभी दस्तावेजों

के साथ Block Development Officer- BDO के कार्यालय में ले जाएं और Offline Apply कर सकते हैं।

वहां से आप खुली बैठक यानि Open Meeting के दिन तक आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप Online प्रोसेस:

● Ration Dealer बनने के लिए सबसे पहले Govt. की राशन वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

● फिर Rural Or Urban उचित दुकान के आवंटन के लिए आवेदन पर Click करें।

● नये पेज पर आपको अपने जिले का चयन(District Selection) करना होगा।

● यदि आपके जिले के अंदर उचित दुकान के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो आपको अपना जिला दिखेगा।

● यहां आवेदन फॉर्म लिंक(Online Application Form Link) पर क्लिक करें।

● यहां सभी दस्तावेजों(Required Documents) के साथ Application Form भरें।

● यदि आवेदन में कोई समस्या आती है तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने BDO से संपर्क करें।

● Online Apply के लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है।

कम आय वालों के लिए है राशन:

बताते चलें की देश(India) की 70 फीसदी से अधिक आबादी ग्रामीण इलाकों(Rural Area) में रहती है।

जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अनाज या चावल नहीं खरीद सकते उन्हें Government सस्ते दामों पर

अनाज और चावल उपलब्ध कराती है। इनमें Below Poverty Line- BPL परिवार शामिल होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessRation Dealer Business Idea : राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका, यहां...

Ration Dealer Business Idea : राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका, यहां देखें आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, सैलरी की पूरी जानकारी

Ration Dealer Apply : भारत(India) में राशन डीलर लोगों को राशन बांटते (Distribute Rations) हैं।

आपको बता दें की ये राशन डीलर सरकार की तरफ से नियुक्त (Appointed By The Government) होते हैं।

राशन डीलर अच्छा पैसा भी कमाते(Ration Dealer Earn Good Money) हैं।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि आप Ration Dealer बन सकते हैं कि नहीं? इसका जवाब है हां।

हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे कोई Ration Dealer बनने के लिए Apply कर सकता है।

साथ ही ये भी बताएंगे कि Ration Dealer बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए।

अगर आप भी राशन डीलर (Ration Dealer) बन कर अपने गांव या शहर (Village/ City) के लोगों को राशन

सेवाओं का लाभ देना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए सरकार (Government) के पास Apply करना होता है।

आप भी राशन डीलर (Ration Dealer) के लिए आवेदन कर राशन डीलर बन सकते हैं।

यहां UttarPradesh- U.P. में राशन डीलर कैसे बनना है उसकी जानकारी दी गयी है।

बता दें की अलग-अलग राज्यों में Ration Dealer बनने की प्रोसस थोड़ी बहुत अलग हो सकती है।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:

आपको Aadhaar Card, निवास प्रमाण पत्र, Constable Certificate, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र,

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police- S.P.) द्वारा जारी Character Certificate और जिला

अधिकारी (District Officer) द्वारा जारी Character Certificate की रसीद चाहिए होगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता:

आपको बताते चलें की Ration Dealer बनने के लिए आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Ration Dealer बनने के लिए कम से कम 10वीं पास या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

आवेदक के खिलाफ कोई कानूनी मुकदमा (Any Legal Case Against The Applicant) न हो।

वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 के तहत आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई

मामला दर्ज (No Case Registered Against Any Family Member) नहीं होना चाहिए।

आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्य का हिस्सा(Part Of A Family Member) नहीं हो और आवेदक के

खाते(Bank Account में कम से कम 40000 रु हों। इसका प्रमाण पत्र(Certificate) चाहिए होगा।

ये है आवेदन करने की प्रोसेस:

आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र(Rural Area) के लिए उचित मूल्य की दुकान (Shop Of Right Price) के

लिए आवेदन विभागीय पोर्टल पर जमा(Application Submitted On Departmental Portal) होते हैं।

दुकान का चयन उप जिलाधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी(Deputy District Magistrate and

Block Development Officer) के नेतृत्व में खुली बैठक यानि Open Meeting के माध्यम से होगा।

आपको SMS के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आप Application Form सभी दस्तावेजों

के साथ Block Development Officer- BDO के कार्यालय में ले जाएं और Offline Apply कर सकते हैं।

वहां से आप खुली बैठक यानि Open Meeting के दिन तक आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप Online प्रोसेस:

● Ration Dealer बनने के लिए सबसे पहले Govt. की राशन वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

● फिर Rural Or Urban उचित दुकान के आवंटन के लिए आवेदन पर Click करें।

● नये पेज पर आपको अपने जिले का चयन(District Selection) करना होगा।

● यदि आपके जिले के अंदर उचित दुकान के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो आपको अपना जिला दिखेगा।

● यहां आवेदन फॉर्म लिंक(Online Application Form Link) पर क्लिक करें।

● यहां सभी दस्तावेजों(Required Documents) के साथ Application Form भरें।

● यदि आवेदन में कोई समस्या आती है तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने BDO से संपर्क करें।

● Online Apply के लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है।

कम आय वालों के लिए है राशन:

बताते चलें की देश(India) की 70 फीसदी से अधिक आबादी ग्रामीण इलाकों(Rural Area) में रहती है।

जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अनाज या चावल नहीं खरीद सकते उन्हें Government सस्ते दामों पर

अनाज और चावल उपलब्ध कराती है। इनमें Below Poverty Line- BPL परिवार शामिल होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -