Friday, March 29, 2024
HomeBusinessSBI Business Idea : स्टेट बैंक के साथ मिलकर करें ये बिजनेस,...

SBI Business Idea : स्टेट बैंक के साथ मिलकर करें ये बिजनेस, कमीशन से खूब कमाई…सिर्फ भरना होगा यह फॉर्म

SBI ATM Franchise Business Idea : अगर आप अपना Business Start करने का मन बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि कम निवेश में घर बैठे मोटी कमाई (Bumper Earn Money) की जा सके, तो फिर देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट

बैंक (State Bank Of India- SBI) इसमें मदद कर सकता है. दरअसल, आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) के साथ जुड़कर एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस (SBI ATM Franchise Business) शुरू कर सकते हैं।

बताते चलें SBI ATM Franchise Business में आपको बहुत मोटी रकम का Investment भी नहीं करना होगा. यानी कम निवेश में Bumper Profit दिलाने वाला है ये बिजनेस. आज आइए जानते हैं इसके लिए कैसे Apply in कर सकते हैं?

ये कंपनियां लगाती हैं बैंकों के ATM

बताते चलें की भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) के Automated Teller Machine- ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ATM लगाने वाली कंपनियों से Contact करना होता है. दरअसल, तमाम बैंक अपने एटीएम

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लगाने के लिए विभिन्न कंपनियों से करार करती हैं। इनमें Tata Indicash, Muthoot ATM, India One ATM जैसी कंपनियां शामिल हैं. State Bank Of India- SBI की बात करें तो सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपना ATM लगाने के लिए

ज्यादा तक कॉन्ट्रैक्ट टाटा इंडीकैश (Tata Indicash) को ही देता है, ऐसे में आपको SBI ATM Franchise लेने के लिए इसी कंपनी के पास अप्लाई करना होगा। (SBI ATM Franchise Business Idea).

कितना करना होगा Investment?

बता दें ये SBI ATM Franchise लेने के लिए आखिर निवेश यानि Investment कितना करना होगा? तो बता दें Tata Indicash) इसके लिए कुल खर्च ₹5 लाख का आता है. दरअसल, इंडीकैश ATM Pranchise देने के लिए ₹2 लाख

Security Deposit के तौर पर जमा कराती है, जो कि Refundable होते हैं. इसके आवेदनकर्ता को अलावा ₹3 लाख वर्किंग कैपिटल के रूप में देने पड़ते हैं. बस इतना निवेश करके आप घर बैठे ही हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

ये Conditions करनी होती हैं पूरी

बता दें कि SBI ATM Franchise देने के लिए कुछ जरूरी शर्तें (Required Conditions) भी रखी गई हैं. इनके तहत अगर आप SBI ATM के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो फिर आपके पास करीब 80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए, जो लोगों की

आवाजाही वाले एरिया में हो और उनके आस-पास या कुछ 100 मीटर की दूरी में अन्य कंपनियों के एटीएम हों. जिस स्थान पर एटीएम लगाने का प्लान कर रहे हैं, वहां पर 24X7 विद्युत आपूर्ति होना भी जरूरी है. अन्य Conditions की बात करें एक

किलोवाट का बिजली कनेक्शन और वी-सैट (1 KW Power Connection and V-SAT) लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी की नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate- NOC) भी जरूरी है।

हर महीने होगी ₹50,000 की कमाई

अब बात करते हैं भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) के साथ अपना बिजनेस (SBI ATM Franchise Business) शुरू करने के बाद आपको कितनी कमाई (Earn Money) होगी और कैसे? तो इसे समझना बेहद आसान है,

दरअसल SBI ATM Franchise लेने वाले को हर Cash Transaction पर ₹8 देता है. वहीं ATM के जरिए होने वाले प्रत्येक Non Cash Transaction पर बैंक की ओर से ₹2 दिए जाते हैं। यानी अगर कोई ATM Card Holder आपके

वाले ATM से पैसे निकलता है, तो फिर से हर निकासी पर ₹8 मिल जाएंगे और अगर कोई व्यक्ति अपने ATM Card के जरिए ATM पर बैलेंस चेक करता है या फिर Mini Statement निकालता है, तो ये Non Cash Transaction होगा और

आपको हर Enquiry के लिए ₹2 मिल जाएंगे.इस तरीके से अगर आपकी जगह पर लगाई गई ATM मशीन पर एक दिन में 300 के करीब लोग पहुंचते हैं, और उनमें से 200 पैसे निकालते है व 100 लोग सिर्फ बैलेंस चेक करते हैं, तो आपको महीने में

लगभग 50,000 रुपये की कमाई हो जाएगी। ATM ट्रांजैक्शन करने वालों की तादाद बढ़ने के साथ आपकी कमाई में भी इजाफा होता जाएगा। (SBI ATM Franchise Business Idea).

SBI ATM Franchise के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

ID प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल बैंक अकाउंट और पासबुक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, वैध फोन नंबर इसके अलावा आपके पास GST नंबर होना चाहिए।

SBI ATM Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?

आपको बताते की Digitization के दौर में ATM लगाने वाली कंपनियों के पास फ्रेंचाइजी के लिए Apply करने का प्रोसेस भी Very Easy हो गया है. जो भी कंपनियां ये सेवाएं मुहैया करा रही है, सभी की वेबसाइट पर Apply करने का ऑप्शन

मौजूद है. इसके साथ ही SBI ATM Franchise के लिए सभी जरूरी Details भी आपको मिल जाती हैं. SBI ATM की फ्रेंचाइजी के लिए आपको वेबसाइट पर Login करना होगा. होमपेज ओपन होते ही आपको यहा पर ATM Franchise का

ऑप्शन नजर आ जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको All Details मिल जाएंगी. यहां एटीएम फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए एक Online Application Form मिलेगा, जिसे भरकर Submit करना होगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.