BSEB 11th Admission 2022 : इस वर्ष इंटर सत्र 2022-24 में एडमिशन कराने वाले सभी विद्यार्थियों को
Unique ID मिलेगी। इसके आधार पर वर्ष 2024 की इंटर परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का Registration
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
होगा। Online Facilitation System for Students – OFSS से नामांकन कराने वाले सभी प्लस टू स्कूल व
कॉलेज को छात्रों की सूची Online Facilitation System for Students – OFSS पोर्टल पर अपडेट
करने को कहा गया है। अब तक कई स्कूल-कॉलेजों ने सूची Update नहीं की है।
BSEB ने 29 अक्टूबर तक का दिया समय:
बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने ऐसे सभी
संबंधित स्कूल कॉलेज को तलब किया है। उन्हें 29 October, 2022 तक का समय विद्यार्थियों की सूची
Online Facilitation System for Students – OFSS पोर्टल पर अपडेट करने के लिए दिया गया है।
BSEB के संयुक्त सचिव ने दिया यह निर्देश:
Bihar School Examination Board- BSEB के संयुक्त सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यार्थियों की
सूची Online Facilitation System for Students – OFSS पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य है।
जिन छात्रों की सूची OFSS पोर्टल पर अपडेट नहीं होगी, उनको Unique ID नहीं मिलेगी। यह भी माना जाएगा कि
वह छात्र नामांकित नहीं है। सभी विद्यार्थियों के नामांकन संबंधी रिपोर्ट को समिति के OFSS पर अपडेट किया
जाना है। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को User ID और Password भेजा गया है। सभी संस्थानों को निर्देश
मिला है कि जिला शिक्षा कार्यालय (District Education Office) से संपर्क कर इसे लेकर तत्काल
सभी नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन विवरण को 29 October, 2022 तक OFSS पोर्टल पर अपडेट कर दें।
छात्रों को इसके आधार पर मिलेंगे अन्य लाभ:
बताते चलें की इंटर सत्र 2022-24 के लिए नामांकित विद्यार्थियों के संपूर्ण विवरण को Online Facilitation
System for Students – OFSS पोर्टल पर अपडेट करना है। इसके अपलोड होने के बाद ही संबंधित छात्राओं
का Unique ID जनरेट हो पाएगी जिसके आधार पर उन्हें सभी सुविधाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar
School Examination Board- BSEB) की ओर से प्रदान की जा सकेंगी। इसके आधार पर नामांकित
विद्यार्थियों का इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। सूची अपडेट कराएं।
D.E.O. ने बताया:
मुजफ्फरपुर के D.E.O अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी संबंधित स्कूल-कॉलेज को सूची भेज दी गई है।
वहीं निर्देश दिया गया है कि हर हाल में बच्चों की सूची को OFSS पोर्टल पर अपडेट कर दें।