Bihar Board 10th Exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination
Board- BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा -2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि (Registration Date) बढ़ा दी है।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
जो स्टूडेंट्स अभी 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब मैट्रिक परीक्षा- 2024 के लिए 23 January, 2023 तक
रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 January, 2023 तक
थी, जिसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दिया है।
वेबसाईट पर उपलब्ध है रजिस्ट्रेशन फॉर्म:
बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने राज्य के माध्यमिक
स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों व प्लस + स्कूलों के प्रधान को 9वीं कक्षा में नियमित (Regular) रूप से पढ़ाई करने
वाले स्टूडेंट्स का Online Registration जल्द-से-जल्द कराने का निर्देश दिया है. यह प्रक्रिया स्कूल प्रधान द्वारा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की वेबसाइट पर ऑनलाइन कराया जायेगा।
वहीं इसके लिए BSEB ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व अनुमति Application Form अपलोड कर दिया है।
विलंब शुल्क के साथ करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
बताते चलें विद्यालय के प्रधान Registration Form पत्र स्टूडेंट्स को देंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क
भी देना होगा. नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को 320 रुपये व विलंब शुल्क 100 रुपये देना होगा. स्वतंत्र कोटि के
स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 450 रुपये के साथ 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. इसमें अंकित विवरणी के
अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा (Bihar Board 10th Exam 2024) फॉर्म भरा जाना है।
इसलिए यह आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Offline Registration Form) पूरी सतर्कता बरती जाये.
23 जनवरी तक शुल्क करवा सकते है जमा:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने बताया है कि जिन विद्यालयों की मान्यता वापस ले ली गयी है, वैसे
विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन (Online Registration Form) नहीं भरा जायेगा. इसके साथ अब तक शुल्क जमा
नहीं करने वाले स्टूडेंट्स का भी शुल्क 23 January, 2023 तक जमा करवा सकते हैं।
एक मार्च 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए उम्र:
आपको बता दें की Registration करने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 01 March, 2024 को परीक्षार्थियों की न्यूनतम उम्र
14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का Registration नहीं होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए 01
March, 2010 के बाद की जन्मतिथि के अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा- 2024 के लिए Registered नहीं किये जायेंगे।
रजिस्ट्रेशन तीन माध्यमिक परीक्षा के लिए मान्य रजिस्ट्रेशन:
आपको बता दें की तीन माध्यमिक परीक्षा के लिए मान्य रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने
बताया है कि निर्धारित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन (Online Registration Form) स्वीकार नहीं किया जायेगा।
वहीं Online Registration कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी।
