Monday, March 27, 2023

BSEB 10th Exam 2023 Guidelines : मैट्रिक परीक्षा 2023 में जूता-मोजा पहन कर नहीं बैठ सकेंगे छात्र, यहां जारी हुई गाइडलाइन, अभी जानें…

Bihar Board 10th Exam 2023 Guidelines : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक

परीक्षा 2023 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर प्रवेश (Wearing Shoes And Socks) नहीं मिलेगा।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने प्रशासन, शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्राधीक्षक को

Bihar Board 10th Exam 2023 Guidelines को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

जूता-मोजा पहनकर आने पर नहीं मिलेगी एंट्री:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से जारी Bihar Board 10th Exam 2023 Guidelines

के अनुसार, परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने बताया है कि

अगर परीक्षार्थियों के Admit Card घर पर छूट जाए तो वे बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 से वंचित नहीं होंगे।

दोनों पाली में अलग-अलग रंग की मिलेगी कॉपियां:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर बदला पैर्टन, अब इस पैर्टन पर होगी परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी खबर

दोनों पाली में अलग-अलग रंग (Colours) की कॉपियां उपलब्ध कराई हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के

कारण एक ही Subject की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है। ऐसे में दोनों ही पाली में कॉपी समेत अन्य

सामग्री अलग-अलग रंग में होगी। इन्हीं रंगों से यह पहचान की जाएगी कि कॉपी या अन्य सामग्री किस पाली की है।

पहली पाली (First Sitting) में उत्तर पुस्तिका, OMR समेत सभी सामग्री गुलाबी रंग (Pink Colour) में होगा।

वहीं, दूसरी पाली (Second Sitting) में यह सारी चीजें मैजेंटा रंग (Magenta Colour) में होंगी।

वीक्षक को सुबह 7 बजे तक पहुंचना अनिवार्य:

बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रतिनियुक्ति

सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, अधिकारियों व कर्मियों को परीक्षा केंद्र (Bihar Board 10th Exam 2023) पर

सुबह 07:00 AM बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े

जाते हैं तो उस कमरे के वीक्षक (Exam Invigilator) भी उसके लिए कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : परिवहन विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं- 12वीं पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

पहली पाली में 09:20 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को मैट्रिक परीक्षा 2023 शुरू होने से

कम से कम 10 मिनट पहले Exam Center में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। पहली पाली में परीक्षार्थियों को 09:20

AM बजे तक और दूसरी में 01:35 PM तक ही प्रवेश की अनुमति यानि Permission दी जाएगी।

इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन यानि Exam Hall में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

विद्यार्थियों को 10 सेट कोड में मिलेगा प्रश्न पत्र:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए हैं।

बता दें A, B, C, D, E, F, G, H, I तथा J कोड के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सभी वीक्षकों को निर्देश दिया

गया है कि परीक्षार्थियों की कॉपी, OMR और उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) में निर्धारित जगह पर प्रश्न

पत्र (Question Paper) का कोड अवश्य रूप से भरेंगे, ताकि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हो।

सुबह 8 से पौने नौ बजे के बीच कोषागार से निकलेगा प्रश्न पत्र:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक परीक्षा 2023 में किसी भी तरह की अनियमितता न हो,

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Result : 31 मार्च से पहले जारी होगा स्नातक पार्ट- 1 का रिजल्ट, सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम हो सकते पेंडिंग, जानिए पूरी वजह

इसको लेकर बोर्ड ने विशेष रूप से प्रश्न पत्र (Question Paper) के निकलने के समय में सख्ती की है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि प्रथम पाली (First Sitting) की परीक्षा के लिए

Question Paper Packet दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा और इसके

लिए Exam Center से व्रजगृह की दूरी का आकलन करते हुए सुबह 08:00 AM से 08:45 AM बजे के बीच

का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच Question Paper निकलवा कर केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की

जाएगी। द्वितीय पाली (Second Sitting) के लिए 11:30 AM से 12.30 PM बजे तक प्रश्न पत्र निकालेगा।

किसी भी परिस्थिति में First Sitting के लिए 08:00 AM बजे के पहले या Second Sitting के लिए 11:30

AM के पहले प्रश्न पत्रों (Question Papers) की निकासी नहीं की जाएगी। First Sitting के लिए 09:10

AM से 09:20 AM बजे तक और Second Sitting के लिए 01:30 PM से 01:35 PM बजे तक परीक्षा कक्षा के

अनुसार निर्धारित संख्या के अनुरूप प्रश्न पत्र (Question Paper) को छांटकर तैयार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.