BSEB 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के
सातवें दिन राज्य भर कुल छह विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित (Expelled) किया गया। नालंदा जिले से चार
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
फर्जी विद्यार्थियों (Fake Students) को दूसरे के बदले परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) देते हुए पकड़ा गया।
बुधवार को इन विषयों की हुई परीक्षा:
आपको बता दें बुधवार को राज्य भर में प्रथम पाली में भाषा विषय (Language) और द्वितीय पाली में
मनोविज्ञान (Psychology) विषय की परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023) शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई।
सुबह 09:30 AM से दोपहर 12:45 PM तक प्रथम पाली में Science, Commerce, Arts & Vocational
संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत भाषा विषयों (Language Subjects) की
परीक्षा हुई। इसमें उर्दू में 90,213, मैथिली में 39,339, संस्कृत में 5,517, प्राकृत में 1,159, मगही में 365,
भोजपुरी में 715, अरबी में 12, परशियन में 11, पाली में 321 और बंगला में 240 परीक्षार्थियों ने Exam Form
भरा था। द्वितीय पाली (Second Sitting) की परीक्षा दोपहर 01:45 PM से 05:00 PM बजे तक संचालित
हुई, जिसमें कला यानि Arts संकाय के 2,36,408 परीक्षार्थियों के लिए मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई।
द्वितीय पाली (Second Sitting) में ही वाणिज्य यानि Commerce संकाय के परीक्षार्थियों के लिए
Entrepreneurship विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें शामिल होने के लिए 33,732 परीक्षार्थियों ने
Exam Form भरा था। पटना जिले के केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित हुई।