BSEB 12th Compartment & Special Exams 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar
School Examination Board- BSEB की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आज यानि 26 April,
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
2023 से होगी। 08 मई तक चलने वाली इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कुल 56,435 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इनमें 26796 छात्राएं और 29640 छात्र शामिल हैं। 5825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे।
105 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा:
आपको बता दें इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए राज्यभर में 105 Exam Center बनाये गये हैं। परीक्षा दो
पाली में होगी। Patna जिला की बात करें तो 3718 परीक्षार्थियों के लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले तक छात्रों को केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा।
बताते चलें की छात्रों को देर से आने पर प्रवेश की अनुमति (Permission) नहीं होगी। पहली पाली की परीक्षा
09:30 AM बजे शुरू होगी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 PM बजे शुरू होगी।
आज इस विषय की होगी परीक्षा:
आपको बता दें पहले दिन की यानि आज पहली पाली में Science, Commerce एवं Arts संकाय के
परीक्षार्थियों के लिए Hindi विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में Biology, History और Vocational के
अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए CCTV Camera लगाया गया है। छात्र
किसी तरह की परेशानी होने पर 0612-2232227 और 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now