Wednesday, June 7, 2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स आज होंगे सम्मानित, जानिए इस बार बोर्ड से क्या मिलेगा पुरस्कार

SHARE

BSEB Latest News : बिहार बोर्ड(BSEB) द्वारा आज यानि 3 December, 2021 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन होगा।

2021 के साथ 2020 के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स होंगे सम्मानित:

आपको बता दें की इसमें 2021 के साथ 2020 के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स(Toppers) सम्मानित होंगे।

COVID-19 के कारण 2020 में मेधा सम्मान का आयोजन नहीं किया गया था।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

दोनों सत्र मिलाकर 192 टॉपर्स सम्मानित होंगे। इनमें BSEB 10th & 12th Exam 2021 के 117 छात्र और छात्राएं शामिल हैं।

वहीं, BSEB 10th & 12th Exam 2020 के 75 विद्यार्थी शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  IDBI Bank New Vacancy 2023 : आईडीबीआई बैंक में नौकरी की भरमार, 34000 मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट तुरंत ऐसे करें अप्लाई

मैट्रिक 2021 के टॉप-10 में 95 विद्यार्थी और इंटर के टॉप-5 में 22 विद्यार्थी होंगे सम्मानित:

ज्ञात हो कि BSEB द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मैट्रिक(Matric) के टॉप-10 और इंटर(Inter) के तीनों संकाय के अलग-अलग टॉप-5 छात्र और छात्राएं शामिल हैं।

वहीं BSEB 10th Exam 2021 के टॉप-10 में 95 विद्यार्थी और BSEB 12th Exam 2021 के टॉप-5 में 22 विद्यार्थी सम्मानित होंगे।

बताते चलें की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी होंगे।

वहीं इस मौके पर अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार बोर्ड यानि BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे।

BSEB द्वारा सभी टॉपर्स को आमंत्रित कर दिया गया था। सभी टॉपर दो December, 2021 को ही बिहार बोर्ड यानि BSEB पहुंच चुके है।

प्रथम स्थान वाले को मिलेगा एक लाख रुपये और लैपटॉप:

इंटर के Science, Arts और Commerce तीनों संकाय के प्रथम टॉपर और मैट्रिक के प्रथम स्थान पर आए छात्र को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

इसके साथ एक-एक Laptop, किंडर बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और Medal दिया जायेगा।

दूसरे स्थान वाले सभी टॉपर को 75-75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को 50-50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिये जायेंगे।

इसके अलावा BSEB 12th Exam 2020 & 2021 के चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त छात्र को 15-15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और Laptop दिए जाएंगे।

वहीं, मैट्रिक के चतुर्थ स्थान से 10वां स्थान प्राप्त छात्र को 10-10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, Medal और Laptop दिए जाएंगे।

दस जिलों के डीईओ होंगे सम्मानित:

बताते चलें की BSEB 10th & 12th Exam बेहतर तरीके से कराने पर 10 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि D.E.O. को सम्मानित किया जायेगा।

इनमें अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, नालंदा Muzaffarpur,, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं।

मेधा सम्मान समारोह में BSEB क्विज प्रतियोगिता और BSEB ओलंपियाड के राज्य स्तरीय विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY