BRABU Vocational Practical Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
में वोकेशनल कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीने के 08 November, 2022 से शुरू होंगी।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
परीक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल और सेंटर लिस्ट:
गुरुवार को BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया।
बता दें परीक्षा सत्र 2019-22, 2020-23 और 2021-24 की हैं। Exam Center List भी जारी की गई है।
इन पांच जिलों में बनाएं गए परीक्षा केंद्र:
BRA Bihar University- BRABU ने TDC प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की वोकेशनल परीक्षा – 2022 के
लिए अन्य जिलों में Exam Center बनाए गए हैं। पांच जिलों में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। –
मुजफ्फरपुर में L.S. कॉलेज में आनर्स के BCA व IMB और सब्सिडियरी के Chemistry, बाटनी व इडी,
MDDM कॉलेज में आनर्स के CND व IMB और सब्सिडियरी के Botony, केमिस्ट्री, Zoology,
एआइएसइ, सीएनएसइ, क्यूएफपीएस, एफएमएसएच व इडी की Exam Center बनाया गया है।
वहीं RDS कॉलेज में आनर्स के इंड्रस्ट्रियल केमिस्ट्री व आइएफएएफ और सब्सिडियरी के फिजिक्स, केमिस्ट्री,
इसके अलावा बाटनी व जूलाजी की परीक्षा (BRABU Vocational Practical Exam 2022) ली जाएगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |