Sunday, May 28, 2023

पार्ट थ्री और पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने से सबंधित दिशा निर्देश जारी

SHARE

स्नातक पार्ट- थ्री सत्र 2017-20 एवं पूर्ववर्ती छात्र 1 से 10 अक्टूबर तक अपना परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:

1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें।

2. Student Menu में “T.D.C. Part- 3 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।

3. उसके बाद अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।

4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।

5. उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।

6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।

7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।

उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर सुरक्षित रखें।

स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा प्रपत्र का शुल्क जमा करने के लिये ये प्रक्रिया करें:

  1. Google में “SBI Collect” जायें।
  2. State में “Bihar” Select करें।
  3. Type Of Corporate/Institution में “Education Institution” को Select करें।
  4. Education Institution Name में “L.S. College, Muz.” को Select करें।
  5. Select Payment Gateway में “B.A./B.SC. Exam Fees For Part- III” Select करें।
यह भी पढ़े :  BRABU P.G. Admission : पीजी में पढ़ने वाले छात्रों को अब हर सेमेस्टर में लेना होगा एडमिशन, जानिए अधिकारियों ने क्या कुछ कहा…

परीक्षा प्रपत्र शुल्क:

Genral/BC- 2 ₹1000/-
BC-1/SC/ST ₹750/- ( nearnews.in )
All Category Of Ex- Student ₹900/-

निम्नलिखित कागजातों को अपने परीक्षा फॉर्म के साथ संलग्न कर अपने-अपने विभाग में जमा करें:

  1. स्नातक पार्ट- थ्री का ऑनलाइन “Admission Form” की एक छाया प्रति।

2. स्नातक पार्ट- थ्री का ऑनलाइन “Admission Fees” की एक छाया प्रति।

3. स्नातक पार्ट- थ्री का ऑनलाइन(SBI Collect) पर “Exam Fees” जमा करने का एक छाया प्रति।

4. स्नातक पार्ट वन की “Marksheet” एवं “Admit Card” की एक छाया प्रति।

5. स्नातक पार्ट टू की “Marksheet” एवं “Admit Card” की एक छाया प्रति।

6. “Registration Slip” की एक छाया प्रति।

7. “Cast Certificate” (आवश्यकता अनुसार)

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.