BRABU TDC Part-1 Spacial Exam 2020-23 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University-
BRABU में स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन के 20 हजार छात्रों की विशेष परीक्षा (BRABU TDC Part-1
Spacial Exam) के लिए कानूनी सलाह ली जाएगी। आपको बता दें शनिवार को BRA Bihar University –
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
BRABU की परीक्षा बोर्ड की बैठक (Examination Board Meeting) में यह निर्णय लिया गया।
इन 5 एजेंडा पर परीक्षा बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय:
बताते चलें की Patna High Court से इन छात्रों की स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन की स्पेशल परीक्षा
का आदेश मिला था। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University – BRABU) में शनिवार को परीक्षा
बोर्ड की बैठक हुई। बताते चलें BRA Bihar University – BRABU के कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय ने इसकी
अध्यक्षता की। वहीं इस परीक्षा बोर्ड की बैठक में कुल पांच एजेंडा पर चर्चा की गई।
स्नातक पार्ट- वन स्पेशल परीक्षा को लेकर यह हुआ निर्णय:
आपको बता दें परीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से BRA Bihar University – BRABU के 8 कॉलेजों के स्नातक सत्र
2020-23 के पार्ट वन के 20 हजार छात्रों की विशेष परीक्षा (Special Exam) लेने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
BRABU के परीक्षा बोर्ड के सदस्यों ने तय किया कि इस मामले पर BRA Bihar University – BRABU कानूनी
सलाह लेगा। इसके बाद ही इस पर कोई कदम उठाया जाएगा। (BRABU TDC Part-1 Spacial Exam)
हाईकोर्ट से इन 8 कॉलेजों के 20 हजार छात्रों की विशेष परीक्षा (Special Exam) लेने का निर्देश दिया गया था।
2020 में ही होनी थी पार्ट- वन की परीक्षा:
आपको बता दें बिना एफलिएशन (Affiliation) के इन कॉलेज ने छात्रों का नामांकन (Admission) ले लिया था।
स्नातक सत्र 2020-23 के ये छात्र हैं। स्नातक पार्ट वन की परीक्षा साल 2020 में ही होनी थी।
बताते चलें की इन छात्रों की पहले वर्ष यानि स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा 2020 में ही होनी थी।
20 हजार छात्रों का भविष्य फिर दांव परः
बता दें कि BRA Bihar University के परीक्षा बोर्ड के फैसले के बाद तत्काल इन छात्रों की परीक्षा (BRABU
TDC Part-1 Spacial Exam) अटक गई है। ऐसे में 20 हजार छात्रों का भविष्य फिर दांव पर लग गया है।
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |