BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में
स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट-1 की परीक्षा अब इसी महीने 18 October, 2022 से शुरू होगी।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
परीक्षा विभाग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल:
बता दें की BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा विभाग ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है।
पहले स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा 11 October, 2011 से होनी थी। लेकिन, छात्रों के समय पर Exam Form नहीं
भर पाने के कारण परीक्षा की तारीख सात दिन बढ़ाई गई है। (BRABU TDC Part 1 Exam 2022).
बनाएं गए 35 केंद्र:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा के
लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1 लाख छात्र परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट-1 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
वहीं मुख्य विषय की परीक्षा 18 से 22 October, 2022 तक होगी। इसके बाद तीन से 14 November, 2022
तक सब्सिडियरी और जनरल कोर्स (Subsidiary & General Course) की परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा के लिए चार समूहों में बांटे गए विषय:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 के
पार्ट-1 की परीक्षा के लिए सभी विषयों को चार समूहों में A, B, C, D बांटा गया है। वहीं परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह 09:00 AM से दोपहर 12:00 PM बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:00 PM बजे से
05:00 PM बजे तक होगी। उन्होंने बताया की ग्रुप ‘A’ में Sanskrit, Music, Economics, Electronics,
Mathematics, Hindi और Sociology को शामिल किया गया है। ग्रुप ‘B’ में Chemistry, Physics,
Home Science, Pole Science and Commerce विषयों को रखा गया है। ग्रुप ‘C’ में History, Bhojpuri,
PK&J, Bangla and Urdu subject को शामिल किया गया है। ग्रुप ‘D’ में Zoology, English, Maithili,
Persian, LSW, Philosophy, AIH, Botany, Geography & Psychology विषय को रखा गया है।
12 अक्टूबर से विद्यार्थियों को मिलेगा एडमिट कार्ड:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 के
पार्ट- 1 की परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam) के लिए एडमिट कार्ड 12 October, 2022 से मिलेगा।
उन्होंने बताया की छात्रों को कॉलेज से ही Admit Card मिलेगा। कॉलेज Admit Card डाउनलोड कर छात्रों को
देंगे। अगर उसमें कोई गलती होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा। (BRABU TDC Part 1 Exam 2022).
उन्होंने बताया कि वॉक आउट होने पर दोबारा स्नातक पार्ट- 1 की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।
15 हजार छात्रों ने नहीं भरा फॉर्म:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 के
पार्ट- 1 में एक लाख 15 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया था, लेकिन Exam Form एक लाख छात्रों ने ही भरा है।
उन्होंने बताया की तारीख बढ़ाने पर भी ये छात्र Exam Form भरने कॉलेज नहीं पहुंचे।
वहीं एक लाख छात्रों में 1758 फेल और 631 प्रमोटेड छात्र भी शामिल हैं। (BRABU TDC Part 1 Exam 2022).
उन्होंने बताया की कॉलेजों से बार-बार संपर्क करने के बाद भी ये छात्र Exam Form भरने नहीं पहुंचे।