MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में करीब 10 महीने बाद
बैठकों (Meetings) का सिलसिला शुरू होगा। जनवरी में सिंडिकेट – सीनेट (Syndicate & Senate) की बैठक
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
हुई थी। इसके बाद एक वर्ष से किसी भी बड़े निकाय की बैठक यानि Meeting नहीं बुलाई।
25 नवंबर के आसपास होगी IMC की बैठक:
बता दें की अब अगले सत्र के लिए बजट विभिन्न निकायों से स्वीकृत कर Bihar Government को भेजना है।
ऐसे में इसी महीने बैठक होगी। Implementation and – Monitoring Committee- IMC की बैठक 25
नवंबर के आसपास होगी। इसके बाद 28 November, 2022 को संबंधन समिति की Meeting होगी।
यहां से नए सत्र के लिए आवेदन करने वाले कालेजों की जांच रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद आगे बढ़ाया
जाएगा। 05 December, 2022 को एकेडमिक काउंसिल, 10 December, 2022 को सिंडिकेट और
20 December, 2022 को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है। अस्वस्थ होने से कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय
मुख्यालय में नहीं हैं। आपको बताते चलें की उनके आने के बाद तिथि बदली जा सकती है।
2023-24 के लिए बजट की तैयारी अंतिम चरण में:
बता दें की BRA Bihar University में सत्र 2023- 24 के लिए Budget तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
है। इस महीने में हर हाल में इसे तैयार कर लेना है। वित्त समिति, Syndicate व सीनेट से स्वीकृत करा इसे Bihar
Government को भेजना है। वहीं एकेडमिक काउंसिल के लिए BRABU के पास कोई खास एजेंडा ही नहीं है।
बैठक में हंगामा के आसार:
आपको बताते चलें की बड़े अंतराल से BRA Bihar University में बड़ी बैठक नहीं होने से छात्र, कर्मचारी व
शिक्षक संगठनों में रोष है। Syndicate और Senate की बैठक में विरोध, प्रदर्शन व हंगामा किया जा सकता है।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |