Saturday, June 3, 2023

बड़ी खबर : 16 नवंबर से शुरू होने वाली M.Phil की परीक्षा पर साल्वर गैंग की नजर, साध रहे संपर्क, जानिए विवि अधिकारी ने क्या कुछ कहा…

SHARE

BRABU M.Phil Exam 2022 Date : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (BRABU DDE) में आगामी 16 November, 2022 से शुरू हो रही हैं।

________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.

Join Whatsapp GroupJoin Now
BRABU News on FacebookFollow
Follow on GoogleClick on Star

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

एमफिल की परीक्षा पर साल्वर गैंग की नजर:

आपको बता दें की BRA Bihar University में एमफिल की परीक्षा (BRABU M.Phil Exam) पर साल्वर गैंग की

नजर है। इस परीक्षा (BRABU M.Phil Exam) में पूरे प्रदेश भर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। कई अधिकारी से लेकर

Teacher भी परीक्षा (BRABU M.Phil Exam) देंगे। ऐसे में साल्वर गैंग परीक्षा में घुसपैठ की तैयारी में है।

वहीं अभ्यर्थियों से इसके लिए संपर्क (Contact with Candidates) किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  Indian Airforce Bharti 2023 : एयरफोर्स में बहाली के लिए शुरू हुआ आवेदन, इस तारीख से पहले भर दें फॉर्म, जानें कितने पद पर होगी भर्ती

एक अभ्यर्थी ने बताया:

एक अभ्यर्थी ने बताया कि साल्वर गैंग ने उसकी जगह परीक्षा (BRABU M.Phil Exam) देने के नाम पर एक

लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने बताया कि उसके बदले वह M.Phil परीक्षा देगा। इसके लिए उसकी ID और

Photo भी मांगी है। अभ्यर्थी वर्तमान में Delhi में नौकरी करता था। उसने बताया कि 2015 बैच में Admission के

बाद मान्यता नहीं होने के कारण परीक्षा (BRABU M.Phil Exam) पर रोक लग गई थी। Patna High Court की

ओर से परीक्षा का आदेश मिलने के बाद बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) तैयारी

में है। इसी बीच साल्वर गैंग ने भी परीक्षा में लाखों रुपये उगाही करने की तैयारी कर रखी है।

BRABU के एक अधिकारी ने बताया:

BRA Bihar University के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि BRA Bihar

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए 13,536 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, विज्ञापन जारी…

University प्रशासन की जरा सी भी लापरवाही से कई अभ्यर्थियों की जगह साल्वर गैंग के सदस्य M.Phil Exam

में शामिल हो जाएंगे। इन्हें रोकने के लिए परीक्षा भवन के बाहर Admit Card से चेहरा मिलान करना जरूरी है।

इस सत्र में हुआ था छात्र-छात्राओं का एडमिशन:

बताते चलें की M.Phil सत्र 2014-15 और 2015-16 में हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र,

राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,

वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, पुस्तकालय विज्ञान, प्रबंधन, शिक्षा व कंप्यूटर विज्ञान में M.Phil के लिए छात्र –

छात्राओं का नामांकन यानि एडमिशन (BRABU M.Phil Admission 2022) हुआ था।

उस समय दूरस्थ मोड में Admission लिया गया था। बाद में कोर्स को Regular Mode में कर दिया गया।

बता दें कि एडमिशन के समय से ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का यह कोर्स विवादों में घिरा हुआ रहा है।

________________________

कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupClick Here
Follow on GoogleClick on Star

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.